Hardik Pandya-MS Dhoni: धर्मसंकट में फंसे धोनी, ‘जंग’ से पहले मेंटॉर का आशीर्वाद लेने पहुंचे हार्दिक पंड्या!

150
Hardik Pandya-MS Dhoni: धर्मसंकट में फंसे धोनी, ‘जंग’ से पहले मेंटॉर का आशीर्वाद लेने पहुंचे हार्दिक पंड्या!


Hardik Pandya-MS Dhoni: धर्मसंकट में फंसे धोनी, ‘जंग’ से पहले मेंटॉर का आशीर्वाद लेने पहुंचे हार्दिक पंड्या!

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2022 सत्र का सुपरसंडे का दूसरा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस (CSK vs GT) के बीच खेला जाएगा। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम में होने वाले इस मैच से ठीक पहले गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya Meet MS Dhoni) विपक्षी टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) से मिलने पहुंचे। इस मोमेंट की तस्वीरें हार्दिक ने ट्विटर पर शेयर की हैं।

उन्होंने लिखा- My main man…। इसके साथ ही उन्होंने दिल का इमोजी भी शेयर किया है। हार्दिक और धोनी काफी करीब माने जाते हैं। पंड्या ने कई मौकों पर धोनी को मेंटॉर और अपना कप्तान बताते हुए कि उन्होंने माही भाई से बहुत कुछ सीखा है। एक बार तो हार्दिक अपने भाई क्रुणाल के साथ धोनी का बर्थडे मनाने के लिए रांची भी पहुंचे थे। अक्सर IPL मैच में आमने-सामने होने के बावजूद इन दोनों में लंबी बातें होती हैं। धोनी से अक्सर वह क्रिकेट के टिप्स लेते रहते हैं।

चेन्नई के लिए बढियां नहीं रहा है सीजन
गेंदबाजी सीएसके के लिए चिंता का विषय रही है। लेकिन, मौजूदा चैंपियन ने पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन किया जिसमें महीश तीक्षणा और जाडेजा की स्पिन जोड़ी ने मिलकर सात विकेट झटके। हालांकि तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी सीएसके के मुख्य गेंदबाज दीपक चाहर की अनुपस्थिति में अच्छा नहीं कर सके हैं। क्रिस जॉर्डन और ड्वेन ब्रावो ने हालांकि चीजों को नियंत्रित करने में कुल मिलाकर अच्छा प्रदर्शन किया है। बल्लेबाजी में रुतुराज गायकवाड पूरी तरह नाकाम रहे हैं। माईन अली भी कुछ खास नहीं कर सके हैं। हालांकि रोबिन उथप्पा, शिवम दुबे और अंबाती रायुडू बढ़िया योगदान दे रहे हैं।

IPL 2022: मयंक नहीं शिखर धवन कप्तान, पंजाब किंग्स को क्यों रातों-रात बदलना पड़ा अपना कैप्टन
गुजरात है गजब फॉर्म
जहां तक गुजरात की बात है तो लॉकी फर्ग्युसन और मोहम्मद शमी की तेज गेंदबाज जोड़ी विपक्षी टीम की रन गति पर लगाम कसने में कामयाब रहे हैं। खुद हार्दिक भी पूरे दमखम से गेंदबाजी कर रहे हैं। स्पिनर राशिद खान ने भी रन गति रोकने में अच्छा प्रदर्शन किया है। बल्लेबाजी विभाग में पंड्या और ओपनर शुभमान गिल दो-दो अर्धशतक जड़ चुके हैं लेकिन मैथ्यू वेड की फॉर्म चिंता का विषय बनी हुई है। राहुल तेवतिया भी फिनिशर की भूमिका बखूबी निभा रहे हैं।

Ishan Kishan News: 15 करोड़ लायक नहीं थे ईशान किशन, लगातार फ्लॉप पारी देख आग बबूला हुआ ये दिग्गज खिलाड़ी
चेन्नै बनाम गुजरात

  • एमसीए स्टेडियम, पुणे
  • दोनों टीमें पहली बार आपस में खेलेंगी


संभावित प्लेइंग XI
गुजरात:
गुजरात टाइटंस: शुभमान गिल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, हार्दिक पंड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान, लॉकी फर्ग्युसन, मोहम्मद शमी, दर्शन नालकंडे
चेन्नै सुपरकिंग्स: रोबिन उथप्पा, रुतुराज गायकवाड, मोईन अली, अंबाति रायुडू, रविंद्र जाडेजा (कप्तान), शिवम दुबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, क्रिस जॉर्डन, महीश तीक्षणा, मुकेश चौधरी



Source link