Hanuman Chalisa Twitter: ट्विटर स्पेस पर हनुमान चालीसा के रास्ते महाराष्‍ट्र की सियासत में स्पेस बनाना चाह रही आम आदमी पार्टी?

139
Hanuman Chalisa Twitter: ट्विटर स्पेस पर हनुमान चालीसा के रास्ते महाराष्‍ट्र की सियासत में स्पेस बनाना चाह रही आम आदमी पार्टी?

Hanuman Chalisa Twitter: ट्विटर स्पेस पर हनुमान चालीसा के रास्ते महाराष्‍ट्र की सियासत में स्पेस बनाना चाह रही आम आदमी पार्टी?

मुंबई: हनुमान चालीसा। राजनीत‍िक गलियारों में आजकल इसकी चर्चा खूब है। महाराष्‍ट्र में पिछले कई दिनों से इस पर हाई वोल्‍टेज ड्रामा चल रहा। अमरावती से सांसद नवनीत राणा (Navneet Rana) ने ऐलान किया था क‍ि वे महाराष्‍ट्र सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के घर मातोश्री (MatoShree) के सामने हनुमान चालीसा (Hanuman chalisa) का पाठ करेंगी। अपने विधायक पति रवि राणा (Ravi Rana) के साथ वे मुंबई पहुंची भी। लेकिन उन्‍हें जाने नहीं दिया गया और अब राजद्रोह समेत कई धाराओं में उन्हें न्‍यायिक ह‍िरासत में भेज दिया गया है। उधर एनसीपी (NCP) नेता फहेमिदा हसन खान पीएम मोदी (PM Modi) के घर के सामने हनुमान चालीसा पढ़ना चाहती हैं। इसके लिए उन्‍होंने अनुमति भी मांगी है। इस बीच इस पूरे मामले में आम आदमी पार्टी की भी एंट्री हो गई है। आप मुंबई ने ट्विटर स्‍पेस पर हनुमान चालीसा का पाठ कराया। तो क्‍या आप इस रास्‍ते महाराष्‍ट्र की सियासत में स्‍पेस बनाने की कोश‍िश कर रही?

इसे इस तरह भी देखा जा रहा क‍ि आम आदमी पार्टी ने बीजेपी की राजनीत‍ि को जवाब देने के लिए नया तरीका अपनाया है। लेकिन क्‍या आप भी श‍िवसेना और बीजेपी की राह पर है? रविवार को आम आदमी पार्टी ने ट्विटर स्पेस पर हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया। भाऊ-बंधुत्व एनी एकतेची हनुमान चालीसा शीर्षक से पार्टी ने यह कहते हुए इसका आयोजन किया कि वह भाजपा के प्रयासों से आहत हैं। आप ने सीएम उद्धव ठाकरे, पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस और मनसे प्रमुख राज ठाकरे को भी इस पाठ में आमंत्रित किया था। आम आदमी पार्टी की ओर से कहा गया कि हनुमान चालीसा हिंदू धर्म का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। पार्टी को इस बात का दुख है कि भाजपा, राणा दंपत्ति और मनसे अपनी राजनीति को आगे बढ़ाने के लिए इसका दुरुपयोग कर रहे हैं।

महाराष्‍ट्र की सियासत में स्पेस बनाने के लिए बीजेपी, श‍िवसेना की राह पर आप?
मुंबई में बीएमसी चुनाव होने वाले हैं। हाल के दिनों में देश में हुए चुनावों में आप का प्रदर्शन अच्‍छा रहा। पंजाब विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद वहां आप की सरकार है। अब पार्टी दूसरे राज्‍यों में भी स्‍पेस तलाश रही है। दो दिन पहले ही आप ने गुवाहाटी में हुए नगर निगम चुनाव में अपना खाता खोला और एक सीट पर जीत दर्ज की। ऐसे में कहीं न कहीं उसकी नजर अब बीएमसी इलेक्‍शन पर है।

आप की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य और पार्टी प्रवक्‍ता प्रीति शर्मा मेनन से हमने सवाल किया क‍ि क्‍या उनकी पार्टी बीजेपी के नक्‍शे कदम पर चलकर महाराष्‍ट्र में अपने लिए स्‍पेस ढूंढ रही है। इस पर वे कहती हैं, ‘समझने वाली बात यह है क‍ि आप को अब किसी के नक्‍शे पर चलने की जरूरत नहीं है। हम लगातार अच्‍छा प्रदर्शन कर रहे हैं। हम पूरे देश में मजबूती से आ रहे हैं। लाउडस्‍पीकर या हनुमान चालीसा को लेकर जो भी विवाद हो रहा यह नहीं होना चाह‍िए। एक भारतीय नागरिक होने के नाते हमें इसके ख‍िलाफ आवाज उठानी चाह‍िए क‍ि किसी भी धर्म को दूसरे धर्म के ख‍िलाफ खड़ा ना किया जाए, जैसे मनसे मुंबई में किया है और बीजेपी की मदद से किया है।’

‘ये कहना कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन होना चाह‍िए, ये बहुत अच्‍छी बात है। ये कहना क‍ि हम हनुमान चालीसा पढ़ेंगे, ये तो बहुत अच्‍छी बात है। लेकिन हनुमान चालीसा पढ़ने के तो कई तरीके हैं। आप घर पर पढ़‍िये, मंदिर में पढ़‍िये। हमने ट्विटर स्‍पेस पर पढ़ लिया। हमारे ट्व‍िटर स्‍पेस की मास रिपोर्टिंग की गई। इसकी वजह उसे ब्‍लॉक कर दिया। ये काम बीजेपी का था। हमने दोबारा से हनुमान चालीसा का पाठ किया। मैं तो कहती हूं क‍ि राज ठाकरे को श‍िवाजी पार्क में बड़े स्‍तर पर हनुमान चालीसा का पाठ रखाना चाह‍िए। हम लोग भी उसमें शामिल होंगे।’

वे आगे कहती हैं क‍ि राज ठाकरे बीजेपी की तरफ से महाराष्‍ट्र में माहौल खराब कर रहे हैं। और हम ये होने नहीं देंगे। रही बात आपके सवाल की तो हम तो ब‍िल्‍कुल दूसरे रास्‍ते पर जा रहे हैं। हम लोगों को बता रहे हैं क‍ि हर धर्म का सम्‍मान होना चाह‍िए। जैसे मुस्‍लिमों को फुल आजादी मिलनी चाह‍िए अजान के लिए, वैसे ही हिंदुओं को हनुमान चालीसा पढ़ने की अनुमत‍ि मिलनी चाह‍िए।

प्रीति शर्मा भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहती हैं क‍ि आपको क्रोनोलोजी समझना होगा। ये तरीका बीजेपी का है। पहले बीजेपी के लोगों ने अरविंद केजरीवाल के घर पर हमला करवाया। इसके बाद शरद पवार के घर प्रदर्शन करवाया। अब उन्‍होंने नवनीत राणा को माध्‍यम बनाकर पूरा बवाल कराया है। अगर उनका हाथ नहीं होता तो उनके नेता क‍िरीट सोमैया रात को नवनीत से मिलने कैसे चले जाते। भाजपा राज्‍य की स्‍थ‍ित‍ि को खराब करना चाहती है।

क्‍या है आप की मजबूरी?
ऐसे में अब सवाल यह है क‍ि विकास, श‍िक्षा जैसी बुनियादी मुद्दों पर बात करने वाली पार्टी आप का स्‍टैंड बदला-बदला क्‍यों लग रहा। इस बारे में मुंबई की पत्रकारिता में लगभग 15 साल से सक्र‍िय, राजनीत‍िक मामलों के जानकार वरुण सिंह कहते हैं, ‘आप आदमी पार्टी को जीत की महक मिल चुकी है। अब वह भी हर चुनाव जीतना चाहती है। महाराष्‍ट्र में पिछले चुनावों में उसे सफलता नहीं मिल पाई थी। लेकिन पार्टी ने पंचायत चुनावों में शानदार जीत दर्ज की थी। हनुमान चालीसा विवाद में कूदने की सबसे बड़ी वजह यह है क‍ि उसे यह पता है क‍ि मुसलमानों का वोट कहां जाएगा, यह फिक्‍स है। ऐसे में वह ह‍िंदुओं का वोट ही बांट सकती है। उसकी नजर इधर ही है।’

नवनीत राणा, हनुमान चालीसा, लाउडस्‍पीकर नहीं, उद्धव ठाकरे के इस डर की वजह बड़ी है?
‘राज्‍य में मुसलमानों के वोट पर समाजवादी, AIMIM और कांग्रेस का कब्‍जा रहा है।ओवैशी की पार्टी ने इधर के कुछ वर्षों में इस वोट बैंक पर अपनी अच्‍छी पकड़ बनाई है। ऐसे में आप के लिए जो स्‍पेस बचा है वह हिंदू वोटर है। पार्टी कितना ही इनकार करे। लेकिन वह भी बीजेपी, श‍िसवेना और मनसे के रास्‍ते पर है।’ वरुण आगे कहते हैं।

2021 में हुए महाराष्ट्र पंचायत चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 300 सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे। जिसमें 145 प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है। इतना ही नहीं आप को चार ग्राम पंचायतों में पूर्ण बहुमत भी मिला था। इसे महाराष्ट्र की राजनीति में आम आदमी पार्टी की दमदार एंट्री माना जा रहा। पार्टी ने हिंगोली में 11, लातूर में 5, जालना में 4, सोलापुर में 11, नागपुर में 6, गढ़चिरौली में 29, वाशिम में एक, यवतमाल में 41, बुलढाना में 18, चंद्रपुर में 10, भंडारा में 3 सीटों पर जीत दर्ज की है। इसके अलावा चार ग्राम पंचायत पैनल्स में भी पूर्ण बहुमत हासिल किया था।

राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News