Hanuman Chalisa: संदीप सोनी ने सीएम योगी को लकड़ी पर लिखी हनुमान चालीसा भेंट की, राम मंदिर में दिया जाएगा स्थान
Kanpur News: कानपुर के संदीप सोनी ने लकड़ी पर हनुमान चालीसा लिखी है। उन्होंने हनुमान चालीसा सीएम योगी आदित्यनाथ को भेंट की है।
बर्रा थाना क्षेत्र स्थित जरौली के रहने वाले संदीप सोनी की प्रधानमंत्री रोजगार योजना ने जिदंगी बदल दी। संदीप ने लकड़ी की गीता प्रधानमंत्री को भेंट की थी। उस दौरान पीएम मोदी ने संदीप को लकड़ी का काम करने की सलाह दी थी। पीएम मोदी की सलाह को प्रेरणा मानकार संदीप ने प्रधानमंत्री रोजगार योजना के तहत लोन लेकर काम शुरू किया था। आज संदीप बुलंदियों पर हैं।
लकड़ी हनुमान चालीसा बनाने में लगा 6 महीने का समय
संदीप ने बताया कि मैं चाहता हूं कि हनुमान चालीसा को रामलला के दरबार में लगाया जाए, ताकि कानपुर का नाम रोशन हो, जब शहर से लोग जाएं तो बता सकें कि लकड़ी की हनुमान चालीसा कानपुर की तरफ से लगाई गई है। संदीप को 30 इंच चौड़ी और 60 इंच लंबाई की हनुमान चालीसा तैयार करने में 6 महीने का समय लगा है।
तीन दोहे, 40 पंक्तियां
संदीप के मुताबिक, कानपुर की प्रतिभा को विश्व स्तर तक पहुंचाने के लिए अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में लगवाना चाहते हैं, जिससे कानपुर का नाम शिल्पकार के रूप में प्रसिद्ध हो। लकड़ी से बनी हनुमान चालीसा में 3 दोहे और 40 पंक्तियां हैं। पांच फीट लंबी और ढाई फीट चौड़ी है, जिसे देखकर मुख्यमंत्री ने जमकर तारीफ की है। संदीप ने अपने कारोबार में कई युवाओं को रोजगार भी दिया है।
लकड़ी की गीता लिखने में लगे 42 महीने
संदीप ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भगवत गीता और राष्ट्रपति को रक्षा स्त्रोत भेंट कर चुके हैं, जिन्हे तैयार करने में 42 महीने का समय लगा था। आईटीआई से प्रशिक्षित कारपेंटर संदीप ने साल 2010 में लकड़ी पर गीता लिखनी शुरू की थी। गीता के 706 श्लोक और 18 अध्यायों को 32 लकड़ी कार्ड बोट में लिखा था, लेकिन गिनीज बुक ऑफ रिकार्ड में इसे शामिल नहीं किया गया था।
मां के साथ पीएम से मिलने पहुंचे थे
संदीप ने 26 जून 2014 को पत्र लिखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने की इच्छा जाहिर की थी, लेकिन कोई जवाब नहीं आया। इस पर 2 नवंबर 2014 को आरटीआई के माध्यम से पत्र का जवाब मांगा तो 20 फरवरी 2016 उन्हें एक फोन आया था, जिसमें 27 फरवरी को पीएम कार्यालय पहुंचने का आमंत्रण दिया था। संदीप अपनी मां के साथ लकड़ी की गीता के साथ प्रधानमंत्री से मिलने पहुंचे थे।
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
Get Kanpur News, Breaking news headlines about Kanpur crime, Kanpur politics and live updates on local Kanpur news. Browse Navbharat Times to get all latest news in Hindi.