Hanuman Beniwal लड़ेंगे दो सीटों से विधानसभा चुनाव, BJP- Congress को घेरने के लिए बनाई खास स्ट्रेटजी
उन्होंने कहा कि केंद्र के बजट में राजस्थान से पांच-पांच मंत्री होने के बावजूद राजस्थान का नाम तक नहीं लिया गया, जबकि चुनाव के कारण कर्नाटक में विशेष पैकेज की घोषणा की गई। उन्होंने कहा कि राजस्थान में भी हमारे लिए विशेष राज्य का दर्जा देने की आवश्यकता है, हमने हमेशा आवाज उठाई है, लेकिन केंद्र में राजस्थान को नजरअंदाज किया जा रहा है।
8 मिनट तक पुराना बजट पढ़ा गया, कोई कार्रवाई नहीं
वहीं राज्य बजट में भी उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार पर ब्यूरोक्रेसी हावी है। जो घोषणाएं की गई, धरातल पर उसे उतारना मुश्किल लग रहा है। 8 मिनट तक पुराना बजट पढ़ा गया, आधा घंटा पहले बजट लीक हो गया, लेकिन किसी पर कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने आरोप लगाया कि बजरी माफिया राजस्थान में हावी है। 50 रुपए प्रति टन राज्य सरकार को राजस्व मिलता है, जबकि ठेकेदार की ओर से गरीबों से 600 रुपए तक प्रति टन वसूल किए जा रहे हैं, जो ठीक नहीं है। टोल मुक्त और बजरी की दरें कम कराने को लेकर आरएलपी हमेशा प्रदर्शन करती रहेगी।
जालोर में रेल सुविधाओं की मांग उठाएंगे सदन में
उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि आगामी संसद सत्र में जालोर की मांगों को वे संसद में प्रमुखता से उठाएंगे। उन्होंने कहा कि जालोर में ग्रेनाइट उद्योग को बढ़ावा देने के लिए अलग से रेल की मांग की जा रही है। इस मामले को सदन में उठाया जाएगा। साथ ही जिले में अनार मंडी को स्थापित करने और वंचित गांवों में नर्मदा पानी पहुंचाने का मामला भी उठाया जाएगा। साथ ही सुराणा जैसी घटनाओं की पुनरावृत्ति पूरे प्रदेश में नहीं हो, इसका जन-जागरण भी होना चाहिए।
बेनीवाल खुद दो सीटों से लड़ेंगे चुनाव
हनुमान बेनीवाल ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी आरएलपी पूरे प्रदेश की 200 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। जालोर में भी मजबूती के साथ चुनाव लड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि वे खुद दो सीट से चुनाव लड़ेंगे। भाजपा और कांग्रेस को सत्ता में आने से रोकने के लिए छोटे-छोटे दलों के साथ गठबंधन करने को भी तैयार हैं, उनसे बातचीत चल रही है। उन्होंने कहा कि गहलोत सीएम रहना चाहते हैं, पायलट मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं और भाजपा बिना संघर्ष के सत्ता में आना चाहती है, इसलिए दोनों के मिलाजुली के इस खेल में जनता बदलाव चाहती है।
राहुल को कोई सीरियस नहीं लेता
बेनीवाल ने राहुल गांधी की यात्रा को भी प्रोपेगेंडा बताया। साथ ही कहा कि राहुल गांधी को अब कोई सीरियस नहीं लेता है, लेकिन जिस प्रकार से झूठे वादे किए जा रहे हैं आगामी समय में नरेंद्र मोदी के भी राहुल जैसे हालात होने वाले हैं। क्योंकि देश में लोग बदलाव चाहते हैं।
सीएम अशोक गहलोत के गलत बजट भाषण पढ़ने पर पीएम का तंज, 40 साल पुराना किस्सा सुनाकर कांग्रेस को घेरा
रिपोर्ट : दिलीप डूडी, जालोर