Hamirpur news: आग लगने से किसान की 160 बीघे की फसल जलकर राख | The success of 160 bighas of farmers burnt to ashes due to fire | Patrika News
हमीरपुरPublished: Apr 10, 2023 06:24:00 pm
हमीरपुर जनपद में नेशनल हाईवे के किनारे खेतों में खड़ी फसल में भीषण आग लग गई थी। इस आग ने किसानों की साल भर की फसल जलाकर खत्म कर दिया है। वही किसानों का कहना है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी है।इसमें 160 बीघे की गेहूं की फसल जलकर पूरी तरह राख हो गई है।
खेत में लगी आग
हमीरपुर जनपद में किसानों के खेतों पर गेंहू की फसल पूरी तरह तैयार खड़ी हुई है। अभी कुछ दिन पूर्व ही इन पर ओलावृष्टि ने कहर परपाया था। आज सोमवार अचानक आग लगने से किसान की 160 बीघे की फसल जल कर पूरी तरह स्वाहा हो गई है। आग लगने की यह घटना हमीरपुर सदर तहसील क्षेत्र के इंगोहटा गांव में हुई है।