हमास ने महीनों तक मिसाइलें बरसाने की दी धमकी, सीजफायर कर घर में घ‍िरे बेंजामिन नेतन्‍याहू

509
हमास ने महीनों तक मिसाइलें बरसाने की दी धमकी, सीजफायर कर घर में घ‍िरे बेंजामिन नेतन्‍याहू

हमास ने महीनों तक मिसाइलें बरसाने की दी धमकी, सीजफायर कर घर में घ‍िरे बेंजामिन नेतन्‍याहू

हाइलाइट्स:

  • इजरायल और फलस्‍तीन में 11 दिन बाद संघर्ष विराम के बीच उग्रवादी गुट हमास ने चेतावनी दी है
  • हमास ने कहा क‍ि उसके पास मिसाइलों का भंडार है और कई महीनों तक हमले कर सकता है
  • हमास के साथ समझौता करके इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्‍याहू बुरी तरह से घर में घिर गए हैं

बेरूत/तेल अवीव
इजरायल और फलस्‍तीन में संघर्ष विराम के बीच हमास ने चेतावनी दी है। हमास ने कहा क‍ि उसके पास मिसाइलों का भंडार है और वह आने वाले कई महीनों तक इजरायल पर भीषण हमले कर सकता है। गाजा की लड़ाई धीरे-धीरे शांत होने और संघर्षविराम के साथ ही हमास के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को एक साक्षात्कार में यह गंभीर चेतावनी दी। उधर, हमास के साथ समझौता करके इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्‍याहू बुरी तरह से घर में घिर गए हैं।

हमास अधिकारी ओसामा हमदान ने कहा कि फलस्तीनी चरमपंथी समूह के पास ‘मिसाइलों की कोई कमी’ नहीं है और अगर वह चाहे तो इजरायल पर कई महीनों तक मिसाइलें दागना जारी रख सकता है। ओसामा हमदान ने हमास चरमपंथियों के साथ 11 दिन से जारी निर्मम युद्ध में संघर्षविराम की इजरायल की घोषणा से कुछ घंटे पहले यह बात कही। गुरुवार देर रात की घोषणा में बताया गया कि मिस्र के एक प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया गया है।
फलस्‍तीन में 11 दिनों तक तबाही मचाने के बाद इजरायल का सीजफायर का ऐलान, जश्‍न में डूबे लोग
कमांडर मोहम्मद देफ जिंदा है, इजरायल को दशकों से तलाश
हमदान ने कहा कि हमास का हाथ न आने वाला कमांडर मोहम्मद देफ, जिसकी इजरायल को दशकों से तलाश है, जिंदा है और गाजा सैन्य अभियानों का प्रभार अब भी उसके पास है। देफ उर्फ अबु खालिद, गाजा में अब तक इजरायल का सबसे वांछित लक्ष्य रहा है। वह इजरायल के उसकी हत्या करने के कई प्रयासों में जीवित बच गया है और सार्वजनिक तौर पर बिरले ही कभी नजर आया है।


इजरायल की मीडिया ने कहा कि मौजूदा इजरायल -हमास युद्ध के दौरान दो बार और उसे मारने के विफल प्रयास किए गए। यह एक दशक में चौथा मौका था। हमदान ने कहा कि देफ अब भी हमास के सैन्य शाखा कासम ब्रिगेड एवं अन्य धड़ों के ‘अभियान का प्रमुख है और संयुक्त अभियानों को निर्देशित कर रहा है।’ अपने इस बयान के लिए अधिकारी ने कोई साक्ष्य नहीं उपलब्ध कराए। साक्षात्कार में, हमदान ने कहा कि उनका समूह अगर चाहे तो महीनों तक इजरायल पर बमबारी जारी रख सकता है। हालांकि उन्होंने संघर्षविराम में भी भरोसा जताया। हमदान, हमास के शक्तिशाली निर्णायक राजनीतिक ब्यूरो के सदस्य हैं।

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्‍याहू बुरी तरह से घ‍िरे
इस बीच हमास से समझौता करके इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्‍याहू बुरी तरह से घ‍िर गए हैं। नेतन्‍याहू के कुछ राजनीतिक सहयोगी नाराज हो गए हैं। इन सहयोगियों ने अब नेतन्‍याहू को चेतावनी भी दी है। न्‍यू होप के नेता गिडीओन सआर ने सरकार की कड़ी आलोचना की है। सआर ने कहा कि इस युद्ध विराम से इजरायल के संकल्‍प बुरा असर पड़ेगा। उन्‍होंने कहा कि इस युद्धविराम को लागू करना हमास को मज़बूत करने जैसा होगा। इससे इजरायली हितों को नुक़सान पहुंचेगा। सआर ने कहा कि भविष्‍य में देश को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।

Benjamin Netanyahu

हमास के साथ समझौता करके घ‍िरे बेंजामिन नेतन्‍याहू

यह भी पढ़ें:एक साल तक बेरोजगार थे मनीष पॉल, तंगी का दर्द बयां करते हुए कहा- किराया देने के भी नहीं थे पैसे

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.

Source link