इजरायली सेना के जाल में यूं फंसे हमास के कमांडर, फिर बरसने लगे 1000 बम
हाइलाइट्स:
- इजरायली सेना ने बीते दिनों एक चाल चलकर हमास के कई सदस्यों को अपना शिकार बना डाला
- इजरायली सेना ने एक ट्वीट करके हमास को यह अहसास करा दिया कि वे जमीनी हमला करने जा रहे
- इसके बाद इजरायल ने जमीनी हमला न करके इन सुरंगों पर हवाई हमला करके बम बरसाना शुरू कर दिया
गाजा
फलस्तीन के गाजा पट्टी शहर में हमास के ठिकानों को तबाह करने में जुटी इजरायली सेना ने बीते दिनों एक चाल चलकर इस उग्रवादी संगठन के कई सदस्यों को अपना शिकार बना डाला। दरअसल, इजरायल की सेना ने गुरुवार की रात को एक ट्वीट करके हमास को यह अहसास करा दिया कि वे जमीनी हमला करने जा रहे हैं। हमास के सदस्य अपनी खुफिया सुरंगों में पहुंच गए ताकि इजरायली टैंकों का शिकार किया जा सके। इसके बाद इजरायल ने जमीनी हमला न करके इन सुरंगों पर हवाई हमला करके बम बरसाना शुरू कर दिया।
बताया जा रहा है कि इजरायल ने करीब 1000 बम दागकर कई किलोमीटर तक हमास की सुरंगों को तबाह कर दिया। इजरायल से आ रही खबरों में दावा किया गया है कि इन हमलों में हमास के कई उग्रवादी मारे गए। यही नहीं सीमा पर मौजूद इजरायली सैनिक और टैंकों ने सुरंगों से बचकर निकलने वाले हमास के सदस्यों को अपना शिकार बनाना शुरू कर दिया। ये लोग नाइट विजन डिवाइस से लैस थे और उन्होंने हमास के सदस्यों पर जोरदार हमला बोला।
हमास सदस्यों पर स्नाइपर्स ने भी लगाया निशाना
यही नहीं इजरायल ने बड़े पैमाने पर स्नाइपर्स को भी तैनात कर रखा था। हमास की सुरंगों पर इजरायल का यह हमला सोमवार को भी जारी रहा। इजराइली युद्धक विमानों ने सोमवार सुबह गाजा सिटी के कई स्थानों पर भीषण हवाई हमले किए। इसके कुछ ही घंटे पहले इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा पर काबिज चरमपंथी समूह हमास के खिलाफ चौथे युद्ध के जोर पकड़ने का संकेत दिया था। करीब 10 मिनट तक विस्फोटों से शहर का उत्तर से दक्षिण का इलाका थर्रा उठा।
एक बड़े इलाके पर भीषण बमबारी हुई और यह 24 घंटे पहले हुए हवाई हमले से भी भीषण थी जिसमें 42 फलस्तीनियों की मौत हो गयी थी। इजराइल और हमास संगठन के बीच हिंसा की इस हालिया घटना से पहले इजराइल के हवाई हमले में तीन इमारतें ध्वस्त हो गयी थीं। स्थानीय मीडिया की खबरों में कहा गया है कि शहर के पश्चिम में मुख्य तटीय सड़क पर सुरक्षा परिसर और खुले स्थान सोमवार सुबह के हमले में निशाना बने। बिजली वितरण कंपनी ने बताया कि हवाई हमले में दक्षिणी गाजा सिटी के बड़े हिस्सों को बिजली पहुंचाने वाले एकमात्र संयंत्र से बिजली की एक लाइन क्षतिग्रस्त हो गयी।
‘पूरे दम खम से हमला जारी रखे हुए हैं, यह कुछ समय तक जारी रहेगा’
हालांकि हताहतों को लेकर तत्काल कोई सूचना नहीं है। रविवार को टेलीविजन पर प्रसारित संबोधन में नेतन्याहू ने कहा था कि इजराइल पूरे ‘दम खम’ से हमला जारी रखे हुए है और यह कुछ समय तक जारी रहेगा।’ उन्होंने कहा कि हमास को ‘भारी कीमत चुकानी होगी।’ इस दौरान एकजुटता दिखाने के लिए रक्षा मंत्री और राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी बेन्नी बेन्नी गैंट्ज भी उनके साथ थे। इजराइली आपात सेवा ने बताया कि हमास ने भी गाजा में असैन्य इलाकों से इजराइल में असैन्य इलाकों की ओर रॉकेट दागे। एक रॉकेट दक्षिणी शहर अशकेलॉन में सिनेगॉग में प्रार्थना शुरू होने से कुछ देर पहले गिरा।
हालांकि, घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि मरने वालों में 16 महिलाएं और 10 बच्चे शामिल हैं और 50 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। इजराइल के हमले में ध्वस्त हुए इमारत से सटे भवन में रहने वाली हया अब्देलाल (21) ने कहा कि जिस वक्त हवाई हमले हुए, वह सो रही थीं और इसके कारण उन्हें भागकर सड़क पर जाना पड़ा। उन्होंने इजराइल पर इस तरह के हमले से पहले वहां के लोगों को चेतावनी नहीं देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘हमें शांति चाहिए। अब हम और तबाही सहन नहीं कर सकते।’
‘हमले में हमास के भूमिगत सैन्य ढांचों को निशाना बनाया गया’
इजराइली सेना के प्रवक्ता के कार्यालय ने कहा कि हमले में हमास के ‘भूमिगत सैन्य ढांचों’ को निशाना बनाया गया। मरने वालों में शिफा अस्पताल में इंटरनल मेडिसिन विभाग के प्रमुख और अस्पताल में कोरोना वायरस प्रबंधन समिति के वरिष्ठ सदस्य अयमन अैमान अबु अल-ओउफ शामिल हैं। हमले में ओउफ के दो बच्चे और परिवार का एक अन्य सदस्य भी मलबे में दब गए। नेतन्याहू की शनिवार को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन से फोन पर बातचीत हुई। बातचीत के दौरान क्या उन्होंने इमारत में हमास की मौजूदगी के सबूत के बारे में बताया, यह पूछे जाने पर नेतन्याहू ने कहा, ‘हमें अपने खुफिया अधिकारियों से इसकी सूचना मिली।’
यह भी पढ़ें: बक्सर के पास गंगा में बहती मिली लाशों पर सियासत, तेज प्रताप ने ‘गंगापुत्र’ और ‘चाचा’ को घेरा
Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.