HAL बोला- जल्द होगी तेजस की डिलिवरी: तकनीकी दिक्कत थी, दूर हो गई; एयरफोर्स चीफ की नाराजगी का VIDEO सामने आया था h3>
- Hindi News
- National
- IAF Chief AP Singh Vs HAL; LCA Tejas Fighter Jet Delivery Delay | Indian Airforce
बेंगलुरु6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
HAL के अधिकारियों के साथ बातचीत करते एयर चीफ मार्शल एपी सिंह। वीडियो- सोशल मीडिया
तेजस की डिलिवरी पर एयरफोर्स चीफ की चिंता के बाद हिंदुस्तान एयरोनॉटिकल लिमिटेड (HAL) ने बुधवार को जवाब दिया। HAL ने कहा कि हम जल्द ही वायुसेना को तेजस की डिलिवरी शुरू कर देंगे।
HAL के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर डीके सुनील ने कहा कि डिलिवरी में देरी के पीछे इंडस्ट्री को जिम्मेदार ठहराया जा रहा था, लेकिन यह देरी तकनीकी खामी की वजह से हुई है। अब इसे दूर कर लिया गया है।
HAL का बयान इसलिए आया है, क्योंकि बेंगलुरु एयर शो के दौरान वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने तेजस की डिलिवरी पर चिंता जाहिर की थी। उन्होंने कहा था कि वायुसेना को 40 फाइटर जेट्स अभी तक नहीं मिले। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में कहा गया कि वायुसेना प्रमुख ने HAL के अधिकारियों से कहा था कि मुझे इस कंपनी पर भरोसा नहीं है।
बेंगुलुरु में एयरो इंडिया शो 2025 के दौरान उड़ान भरता तेजस।
वायुसेना चीफ का VIDEO वायरल, पुष्टि नहीं
वायुसेना प्रमुख 10 फरवरी को बेंगलुरु एयरो इंडिया शो में पहुंचे थे। एक डिफेंस न्यूज पोर्टल ने एपी सिंह का वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया।
इस वीडियो में एयरचीफ मार्शल एपी सिंह एचएएल अधिकारियों के साथ बातचीत में अपनी नाराजगी जाहिर करते नजर आ रहे हैं।
वीडियो में एपी सिंह ने HAL से कहा कि वह वायुसेना की चिंताओं को दूर करें और अपनी विश्वसनीयता बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि आपको हमारी चिंताओं को दूर करना होगा और हमें अधिक आत्मविश्वास और भरोसा दिलाना होगा।
अभी HAL और वायुसेना की ओर से इस VIDEO की पुष्टि नहीं की गई है।
वायुसेना प्रमुख और सेना प्रमुख एकसाथ तेज में बैठे
एयर शो की शुरुआत से पहले रविवार को वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल ए पी सिंह और थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने LCA तेजस लड़ाकू विमान में उड़ान भरी थी। उड़ान के बाद थल सेना प्रमुख जनरल द्विवेदी ने इस अनुभव को अपने जीवन का सबसे अच्छा पल बताया था।
HAL को 2028 तक देने हैं 83 तेजस
HAL को 2021 में भारतीय वायुसेना के लिए 83 तेजस मार्क-1ए बनाने के लिए 46,898 करोड़ रुपए का कॉन्ट्रैक्ट मिला था। कंपनी के पास 2024 से 2028 के बीच 83 एयरक्राफ्ट की डिलीवरी करने का समय है।
अमेरिकी कंपनी करेगी इंजन की सप्लाई
- इस विमान को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) बना रहा है। इंजन की सप्लाई अमेरिकी कंपनी जनरल इलेक्ट्रिक करेगी।
- जनरल इलेक्ट्रिस ने पहले फरवरी-मार्च में डिलीवरी का वादा किया था। फिर अक्टूबर तक सप्लाई की बात की। मगर इसमें अभी और देरी है।
- HAL विमान और एयरफ्रेम पर काम कर रहा है। इंजन आते ही एयरक्रॉफ्ट की पहली खेप तैयार कर ली जाएगी।
MiG सीरीज के विमानों को रिप्लेस करेगा LCA मार्क-1ए एयरक्राफ्ट
भारतीय वायुसेना तेजस के LCA वैरिएंट से अपनी मौजूदा MiG सीरीज के विमानों को बदलने की तैयारी में है। LCA मार्क-1ए विमान MiG-21, MiG-23 और MiG-27 को रिप्लेस करेगा। LCA मार्क-1ए के 65% से ज्यादा उपकरण भारत में बने हैं।
LCA मार्क-1ए को एयरोस्पेस में भारत की आत्मनिर्भरता और मेक-इन-इंडिया की तरफ बड़ा कदम माना जा रहा है। स्वदेशी तेजस मार्क-1ए को पाकिस्तान बॉर्डर के पास राजस्थान के बीकानेर स्थित नाल एयरबेस पर तैनात करने की योजना है।
तेजस में उड़ान भर चुके हैं PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 नवंबर 2022 को बेंगलुरु में तेजस फाइटर प्लेन में उड़ान भरी थी। किसी भारतीय प्रधानमंत्री की फाइटर प्लेन में यह पहली उड़ान थी। तेजस में उड़ान भरने से पहले मोदी बेंगलुरु स्थित हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) भी पहुंचे थे। तेजस को HAL ने डेवलप किया है। यह सिंगल इंजन वाला हल्का लड़ाकू विमान है। वायुसेना में इसकी दो स्क्वॉ़ड्रन शामिल हो चुकी हैं
————-
यह खबरें भी पढ़ें,,,
तेजस विमानों की स्लो डिलीवरी पर एयरफोर्स चीफ की चिंता:बोले- 40 जेट्स फोर्स को अभी तक नहीं मिले, चीन जैसे देश ताकत बढ़ा रहे
इंडियन एयरफोर्स (IAF) के चीफ एपी सिंह ने बुधवार को तेजस लड़ाकू विमानों की डिलीवरी पर हो रही देरी को लेकर चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि 2009-2010 में ऑर्डर किए गए 40 तेजस विमानों की पहली खेप अभी तक नहीं मिली है। पूरी खबर पढ़ें
खबरें और भी हैं…
देश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Breaking News News
- Hindi News
- National
- IAF Chief AP Singh Vs HAL; LCA Tejas Fighter Jet Delivery Delay | Indian Airforce
बेंगलुरु6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
HAL के अधिकारियों के साथ बातचीत करते एयर चीफ मार्शल एपी सिंह। वीडियो- सोशल मीडिया
तेजस की डिलिवरी पर एयरफोर्स चीफ की चिंता के बाद हिंदुस्तान एयरोनॉटिकल लिमिटेड (HAL) ने बुधवार को जवाब दिया। HAL ने कहा कि हम जल्द ही वायुसेना को तेजस की डिलिवरी शुरू कर देंगे।
HAL के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर डीके सुनील ने कहा कि डिलिवरी में देरी के पीछे इंडस्ट्री को जिम्मेदार ठहराया जा रहा था, लेकिन यह देरी तकनीकी खामी की वजह से हुई है। अब इसे दूर कर लिया गया है।
HAL का बयान इसलिए आया है, क्योंकि बेंगलुरु एयर शो के दौरान वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने तेजस की डिलिवरी पर चिंता जाहिर की थी। उन्होंने कहा था कि वायुसेना को 40 फाइटर जेट्स अभी तक नहीं मिले। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में कहा गया कि वायुसेना प्रमुख ने HAL के अधिकारियों से कहा था कि मुझे इस कंपनी पर भरोसा नहीं है।
बेंगुलुरु में एयरो इंडिया शो 2025 के दौरान उड़ान भरता तेजस।
वायुसेना चीफ का VIDEO वायरल, पुष्टि नहीं
वायुसेना प्रमुख 10 फरवरी को बेंगलुरु एयरो इंडिया शो में पहुंचे थे। एक डिफेंस न्यूज पोर्टल ने एपी सिंह का वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया।
इस वीडियो में एयरचीफ मार्शल एपी सिंह एचएएल अधिकारियों के साथ बातचीत में अपनी नाराजगी जाहिर करते नजर आ रहे हैं।
वीडियो में एपी सिंह ने HAL से कहा कि वह वायुसेना की चिंताओं को दूर करें और अपनी विश्वसनीयता बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि आपको हमारी चिंताओं को दूर करना होगा और हमें अधिक आत्मविश्वास और भरोसा दिलाना होगा।
अभी HAL और वायुसेना की ओर से इस VIDEO की पुष्टि नहीं की गई है।
वायुसेना प्रमुख और सेना प्रमुख एकसाथ तेज में बैठे
एयर शो की शुरुआत से पहले रविवार को वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल ए पी सिंह और थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने LCA तेजस लड़ाकू विमान में उड़ान भरी थी। उड़ान के बाद थल सेना प्रमुख जनरल द्विवेदी ने इस अनुभव को अपने जीवन का सबसे अच्छा पल बताया था।
HAL को 2028 तक देने हैं 83 तेजस
HAL को 2021 में भारतीय वायुसेना के लिए 83 तेजस मार्क-1ए बनाने के लिए 46,898 करोड़ रुपए का कॉन्ट्रैक्ट मिला था। कंपनी के पास 2024 से 2028 के बीच 83 एयरक्राफ्ट की डिलीवरी करने का समय है।
अमेरिकी कंपनी करेगी इंजन की सप्लाई
- इस विमान को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) बना रहा है। इंजन की सप्लाई अमेरिकी कंपनी जनरल इलेक्ट्रिक करेगी।
- जनरल इलेक्ट्रिस ने पहले फरवरी-मार्च में डिलीवरी का वादा किया था। फिर अक्टूबर तक सप्लाई की बात की। मगर इसमें अभी और देरी है।
- HAL विमान और एयरफ्रेम पर काम कर रहा है। इंजन आते ही एयरक्रॉफ्ट की पहली खेप तैयार कर ली जाएगी।
MiG सीरीज के विमानों को रिप्लेस करेगा LCA मार्क-1ए एयरक्राफ्ट
भारतीय वायुसेना तेजस के LCA वैरिएंट से अपनी मौजूदा MiG सीरीज के विमानों को बदलने की तैयारी में है। LCA मार्क-1ए विमान MiG-21, MiG-23 और MiG-27 को रिप्लेस करेगा। LCA मार्क-1ए के 65% से ज्यादा उपकरण भारत में बने हैं।
LCA मार्क-1ए को एयरोस्पेस में भारत की आत्मनिर्भरता और मेक-इन-इंडिया की तरफ बड़ा कदम माना जा रहा है। स्वदेशी तेजस मार्क-1ए को पाकिस्तान बॉर्डर के पास राजस्थान के बीकानेर स्थित नाल एयरबेस पर तैनात करने की योजना है।
तेजस में उड़ान भर चुके हैं PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 नवंबर 2022 को बेंगलुरु में तेजस फाइटर प्लेन में उड़ान भरी थी। किसी भारतीय प्रधानमंत्री की फाइटर प्लेन में यह पहली उड़ान थी। तेजस में उड़ान भरने से पहले मोदी बेंगलुरु स्थित हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) भी पहुंचे थे। तेजस को HAL ने डेवलप किया है। यह सिंगल इंजन वाला हल्का लड़ाकू विमान है। वायुसेना में इसकी दो स्क्वॉ़ड्रन शामिल हो चुकी हैं
————-
यह खबरें भी पढ़ें,,,
तेजस विमानों की स्लो डिलीवरी पर एयरफोर्स चीफ की चिंता:बोले- 40 जेट्स फोर्स को अभी तक नहीं मिले, चीन जैसे देश ताकत बढ़ा रहे
इंडियन एयरफोर्स (IAF) के चीफ एपी सिंह ने बुधवार को तेजस लड़ाकू विमानों की डिलीवरी पर हो रही देरी को लेकर चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि 2009-2010 में ऑर्डर किए गए 40 तेजस विमानों की पहली खेप अभी तक नहीं मिली है। पूरी खबर पढ़ें