Haffkine Institute को मिली Covaxin बनाने की मंजूरी, सीएम Uddhav ने किया PM Modi का धन्यवाद

385
Haffkine Institute को मिली Covaxin बनाने की मंजूरी, सीएम Uddhav ने किया PM Modi का धन्यवाद

मुंबई: कोरोना के बढ़ते कहर के बीच केंद्र सरकार ने हाफकिन इंस्टीट्यूट को कोवैक्सिन (Covaxin) बनाने की मंजूरी दे दी है. अब हाफकिन इंस्टीट्यूट भारत बायोटेक की एंटी कोरोना वायरस वैक्सीन बनाएगा.

बता दें कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने केंद्र सरकार से मांग की थी कि हाफकिन इंस्टीट्यूट को वैक्सीन बनाने की मंजूरी दी जानी चाहिए. सीएम उद्धव ठाकरे ने वैक्सीन बनाने की मंजूरी मिलने के बाद पीएम मोदी का धन्यवाद किया.

महाराष्ट्र, चीफ मिनिस्टर ऑफिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके कहा गया कि डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, भारत सरकार ने हाफकिन इंस्टीट्यूट को भारत बायोटेक की वैक्सीन बनाने की अनुमति दे दी है. टेक्नोलॉजी ट्रांसफर की मदद से ये मुमकिन होगा.

जान लें कि केंद्र सरकार ने हाफकिन इंस्टीट्यूट को वैक्सीन बनाने के लिए 1 साल की मंजूरी दी है. इस वक्त महाराष्ट्र में कोरोना का कहर सबसे ज्यादा है. बीते 24 घंटे में यहां कोरोना के 61,695 नए केस सामने आए, जबकि 349 लोगों की मौत हो गई.

स्टेट हेल्थ डिपार्टमेंट के अनुसार, महाराष्ट्र में अब तक कोरोना के 36,39,855 केस मिल चुके हैं. इसमें से 29,59,056 संक्रमित रिकवर हो चुके हैं, जबकि 59,153 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी. राज्य में इस वक्त कोरोना के 6,20,060 एक्टिव केस हैं.
Source link