Gyanvapi Masjid verdict: ज्ञानवापी सर्वे… आखिर क्‍यों हटाए गए कोर्ट कमिश्‍नर अजय कुमार मिश्रा, क्‍या कहा अदालत ने

151
Gyanvapi Masjid verdict: ज्ञानवापी सर्वे… आखिर क्‍यों हटाए गए कोर्ट कमिश्‍नर अजय कुमार मिश्रा, क्‍या कहा अदालत ने

Gyanvapi Masjid verdict: ज्ञानवापी सर्वे… आखिर क्‍यों हटाए गए कोर्ट कमिश्‍नर अजय कुमार मिश्रा, क्‍या कहा अदालत ने

वाराणसी: वाराणसी जिला अदालत ने बुधवार को कोर्ट कमिश्‍नर अजय कुमार मिश्रा (ajay kumar mishra) को उनके पद से हटा दिया। साथ ही तल्‍ख टिप्‍पणी की कि यह जिम्‍मेदारी का पद है जिसमें पारदर्शिता और ईमानदारी जरूरी है। अजय कुमार मिश्रा के ऊपर आरोप थे कि वह ज्ञानवापी मस्जिद (gyanvpi masjid case) के सर्वे के दौरान मिली सूचनाएं मीडिया में लीक कर रहे थे। मुस्लिम पक्ष शुरू से ही अजय मिश्रा को हटाने की मांग पर अड़ा था।

अब बदले हालात में सहायक अधिवक्‍ता अजय प्रताप सिंह स्‍पेशल कोर्ट कमिश्‍नर विशाल सिंह के मार्गदर्शन में काम करेंगे। अजय प्रताप सिंह स्‍वतंत्र रूप से कुछ नहीं करेंगे। इसके अलावा 12 मई के बाद की सभी कमिशन कार्रवाई स्‍पेशल कोर्ट कमिश्‍नर विशाल सिंह के साइन से ही दाखिल होगी।
Gyanvapi Masjid Verdict: वाराणसी कोर्ट ने अजय कुमार मिश्रा को हटाया, कोर्ट कमिश्नर की रिपोर्ट जमा करने के लिए समय सीमा बढ़ाई गई
कोर्ट ने की तल्‍ख टिप्‍पणी
शासन के वकील नित्‍यानंद राय ने अजय कुमार मिश्रा को हटाए जाने के बारे में बताया, ‘कोर्ट ने कहा कि कोर्ट कमिश्‍नर की बहुत‍ जिम्‍मेदारी होती है। उनका लोकसेवक का पद होता है। उनको बहुत पारदर्शिता और ईमानदारी से काम करना चाहिए। पूर्व कोर्ट कमिश्‍नर अजय कुमार मिश्रा के सहयोगी आरपी सिंह तमाम निर्देशों के बाद भी सूचनाएं मीडिया में लीक कर रहे थे। कोर्ट ने इसे गंभीरता से लेते हुए उन्‍हें तत्‍काल कोर्ट कमिश्‍नर पद से हटा दिया है। वह कोई भी कमिशन रिपोर्ट दाखिल नहीं करेंगे। रिपोर्ट दाखिल करने की पूरी जिम्‍मेदारी स्‍पेशल कोर्ट कमिश्‍नर विशाल सिंह की होगी।

महत्‍वाकांक्षा पूरी करने को हटाया गया: अजय मिश्रा
जब मीडिया ने अजय कुमार मिश्रा से उन पर लगे आरोपों के बारे में पूछा गया तो वह बोले, ‘मैंने ऐसा कोई काम नहीं किया है जिससे कोर्ट की गोपनीयता भंग हो। मुझे विशाल जी के आरोप पर हटाया गया। कोर्ट के आदेश का मैं सम्मान करूंगा लेकिन इस बात का कष्ट हमेशा रहेगा कि विशाल जी ने अपनी महत्वाकांक्षा पूर्ण करने के लिए मुझे नीचा दिखाया है।’

यह बोले स्‍पेशल कोर्ट कमिश्‍नर विशाल सिंह
जब स्‍पेशल कोर्ट कमिश्‍नर विशाल सिंह से पूछा गया कि अजय कुमार मिश्रा को क्‍यों हटाया गया तो उन्‍होंने कहा, ‘अभी मैंने आदेश देखा नहीं है। कोशिश की जा रही है तय सीमा में रिपोर्ट सबमिट कर दी जाए।’

शुरू से ही था अजय मिश्रा का विरोध
शुरू से ही मुस्लिम पक्ष पूर्व कोर्ट कमिश्‍नर अजय कुमार मिश्रा का विरोध करता रहा था। उसका कहना था कि अजय मिश्रा निष्‍पक्ष नहीं हैं वह हिंदू पक्ष के कहने के अनुसार और हिंदू पक्ष की ही तरह बर्ताव कर रहे हैं। उन्‍हें हटाने की याचिका लेकर मुस्लिम पक्ष कोर्ट में गया था लेकिन अदालत ने अजय मिश्रा को हटाने की जगह विशाल सिंह को स्‍पेशल कोर्ट कमिश्‍नर और अजय प्रताप सिंह को सहायक कोर्ट कमिश्‍नर बना दिया था।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News