Gyanvapi Hearing: ज्ञानवापी शिवलिंग जांच के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मुस्लिम पक्ष, 19 को मामले की सुनवाई h3>
Gyanvapi Masjid Case in Supreme Court: ज्ञानवापी मस्जिद में मिले शिवलिंग जैसी आकृति की जांच के मामले को लेकर मुस्लिम पक्ष सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। मुस्लिम पक्ष इस सर्वे का विरोध कर रहा है। उनकी ओर से तत्काल इस मामले की सुनवाई की मांग की गई। सुप्रीम कोर्ट ने उनकी मांग को स्वीकार कर लिया है।
वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद का मुद्दा एक बार फिर गरमाने लगा है। सुप्रीम कोर्ट में ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के वजूखाने में मिली शिवलिंग जैसी आकृति की वैज्ञानिक जांच का मुद्दा उठाया गया है। हिंदू पक्षकारों का दावा है कि मस्जिद के वजूखाने में मिली आकृति शिवलिंग है। वहीं, मुस्लिम पक्ष इसे फव्वारा बताता रहा है। हिंदू पक्षकारों की ओर से इसके साइंटिफिक जांच की मांग की गई। हिंदू पक्षकारों का कहना है कि साइंटिफिक जांच में असलियत सामने आएगी। इससे संबंधित याचिका इलाहाबाद हाई कोर्ट में दायर की गई थी। हिंदू पक्षकारों की याचिका को स्वीकार करते हुए हाई कोर्ट ने कथित शिवलिंग की साइंटिफिक जांच का आदेश जारी किया। अब इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है। सुप्रीम कोर्ट में मुस्लिम पक्षकारों की याचिका को स्वीकार करते हुए तुरंत सुनवाई की मंजूरी दे दी है। शुक्रवार 19 मई को इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी।मुस्लिम पक्षकार की ओर से ज्ञानवापी मस्जिद के वजूखाने में मिली शिवलिंग जैसी संरचना के वैज्ञानिक परीक्षण के खिलाफ मस्जिद कमेटी सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वैज्ञानिक परीक्षण का आदेश दिया था। इस मामले में मस्जिद कमेटी की ओर से जल्द सुनवाई की मांग की गई। हाई कोर्ट की ओर से आदेश के बाद सोमवार से शिवलिंग जैसी आकृति का परीक्षण शुरू होना है। इस बीच पूरा मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। शुक्रवार को इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। मुस्लिम पक्षकार इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले पर रोक लगाने की मांग कर रहा है। दरअसल, मई 2022 में कराए गए ज्ञानवापी परिसर के एडवोकेट कमिश्नर सर्वे के दौरान कई चीजें सामने आई थीं। ज्ञानवापी मस्जिद में हिंदू प्रतीक चिह्नों के देखे जाने और वजूखाने में कथित शिवलिंग के पाए जाने के मामले के बाद विवाद गहराता जा रहा है।
एएसआई सर्वे पर भी आया है बड़ा फैसला
ज्ञानवापी परिसर के एएसआई सर्वे पर भी वाराणसी कोर्ट का बड़ा फैसला आया है। कोर्ट ने हिंदू पक्षकारों और वकील विष्णु जैन की ओर से दायर याचिका को स्वीकार करते हुए इस मामले में शुक्रवार तक मुस्लिम पक्ष से अपनी आपत्ति दर्ज कराने को कहा है। मुस्लिम पक्ष की ओर से आपत्ति दायर किए जाने के बाद इस मामले में 22 मई को सुनवाई होगी। वाराणसी जिला कोर्ट में दायर याचिका में हिंदू पक्षकार की ओर से ज्ञानवापी परिसर के वास्तविक स्वरूप को जानने और समझने के लिए अब आर्कियोलॉजिकल सर्वे रिपोर्ट की बात कही जा रही है।
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News
Gyanvapi Masjid Case in Supreme Court: ज्ञानवापी मस्जिद में मिले शिवलिंग जैसी आकृति की जांच के मामले को लेकर मुस्लिम पक्ष सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। मुस्लिम पक्ष इस सर्वे का विरोध कर रहा है। उनकी ओर से तत्काल इस मामले की सुनवाई की मांग की गई। सुप्रीम कोर्ट ने उनकी मांग को स्वीकार कर लिया है।
एएसआई सर्वे पर भी आया है बड़ा फैसला
ज्ञानवापी परिसर के एएसआई सर्वे पर भी वाराणसी कोर्ट का बड़ा फैसला आया है। कोर्ट ने हिंदू पक्षकारों और वकील विष्णु जैन की ओर से दायर याचिका को स्वीकार करते हुए इस मामले में शुक्रवार तक मुस्लिम पक्ष से अपनी आपत्ति दर्ज कराने को कहा है। मुस्लिम पक्ष की ओर से आपत्ति दायर किए जाने के बाद इस मामले में 22 मई को सुनवाई होगी। वाराणसी जिला कोर्ट में दायर याचिका में हिंदू पक्षकार की ओर से ज्ञानवापी परिसर के वास्तविक स्वरूप को जानने और समझने के लिए अब आर्कियोलॉजिकल सर्वे रिपोर्ट की बात कही जा रही है।
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें