Gwalior News : 25-25 लाख नहीं देने पर गंभीर परिणाम भुगतने होंगे… डकैत गुड्डा गुर्जर की चिट्ठी से व्यापारियों में दहशत

186
Gwalior News : 25-25 लाख नहीं देने पर गंभीर परिणाम भुगतने होंगे… डकैत गुड्डा गुर्जर की चिट्ठी से व्यापारियों में दहशत

Gwalior News : 25-25 लाख नहीं देने पर गंभीर परिणाम भुगतने होंगे… डकैत गुड्डा गुर्जर की चिट्ठी से व्यापारियों में दहशत

ग्वालियर : जिले के चीनोर कस्बे में रहने वाले आधा दर्जन व्यापारियों को मुरैना के शातिर बदमाश गुड्डा गुर्जर गैंग (Dacoit Gudda Gurjar wrote letter)का खौफ है। गुड्डा गुर्जर गैंग ने एक पत्र भेजकर व्यापारियों से टेरर टैक्स की मांग की है। डाक से पत्र (Gudda Gurjar wrote letter to gwalior traders) भेजकर गुड्डा गुर्जर गैंग ने 25-25 लाख रुपये की मांग की है। इसके बाद व्यापारियों में हड़कंप मच गया है। व्यापारियों ने पूरे मामले की जानकार चीनोर पुलिस को दी है। चीनोर थाना प्रभारी ने घटना के बारे में एसपी को जानकारी दी है। इसके बाद मामले की जांच शुरू हो गई है। एसपी ने स्थानीय पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।


दरअसल, ग्वालियर के चीनोर कस्बे में मुरैना के शातिर बदमाश गुड्डा गुर्जर गैंग ने धमकी भरा पत्र भेजकर आधा दर्जन व्यापारियों से टेरर टैक्स की मांग की है। डकैत गैंग से धमकी भरा पत्र मिलने के बाद स्थानीय व्यापारियों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी है और सुरक्षा की गुहार लगाई है। डकैत ने पच्चीस -पच्चीस लाख रुपए मांगे हैं। धमकी भरा यह पत्र कोचिंग संचालक नितेश राठौर के नाम डाक से आया था, जिसमें व्यापारी संदीप भार्गव, नितेश राठौर, बेदराम, रामबाबू गौर, गजेंद्र परिहार और नजीर खान से पच्चीस -पच्चीसलाख रुपए की डिमांड की गई है। साथ ही रुपये न भेजने पर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गई है।

Deva Gurjar Murder Case : देवा गुर्जर हत्याकांड में पुलिस का बड़ा कदम, अब आरोपी भैरू गुर्जर की संपति होगी कुर्क!
ग्वालियर एसएसपी अमित सांघी ने बताया कि धमकी भरा पत्र भेजने वाला मुरैना का 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश है। आरोपी मुरैना क्षेत्र में वारदातों को अंजाम देता था लेकिन ग्वालियर में इसका कोई मूवमेंट नहीं था। अब चूंकि व्यापारियों को धमकी भरा पत्र मिला है, इसलिए पूरे मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है। इसमें स्थानीय दो बैंक कर्मियों के नाम और अकाउंट नंबर भी सामने आए हैं। ऐसे में संभावना है कि किसी व्यक्ति ने शरारत भी की होगी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

जिसकी धमक से कांपता था पूरा चंबल, बंदूक छोड़ी तो 10 रुपये की रह गई औकात…किस्सा डाकू लोकमन की
गौरतलब है कि ग्वालियर-चंबल संभाग में डकैतों का एक अलग खौफ रहा है। कई बार डकैत इसी तरह से पत्र भेजकर पैसों की डिमांड करते रहे हैं। इस बार पुलिस को संदेह इसलिए है कि इसमें बैंककर्मियों के अकाउंट नंबर डाले गए हैं। ऐसे में ये संभव है कि किसी ने शरारत की होगी। वहीं, पुलिस ने व्यापारियों को सुरक्षा का पूरा भरोसा दिया है।

उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News