Gwalior : समलैंगिक संबंध के चलते हुई थी मिठाई व्‍यवसायी की हत्‍या, दोस्‍त की पत्‍नी बनकर रहना चाहता था छत्रपाल

100
Gwalior : समलैंगिक संबंध के चलते हुई थी मिठाई व्‍यवसायी की हत्‍या, दोस्‍त की पत्‍नी बनकर रहना चाहता था छत्रपाल

Gwalior : समलैंगिक संबंध के चलते हुई थी मिठाई व्‍यवसायी की हत्‍या, दोस्‍त की पत्‍नी बनकर रहना चाहता था छत्रपाल

Jitendra Yadav | Lipi | Updated: Aug 8, 2022, 9:54 PM

मध्‍य प्रदेश के ग्‍वालियर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां तीन द‍िन पहले हुई मिठाई व्‍यवसायी की हत्‍या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। (Disclosure in sweets businessman murder case) बताया जा रहा है कि मिठाई व्‍यवसायी अपने दोस्‍त की पत्‍नी बनकर उसके साथ रहना चाहता था, जिसके चलते उसके दोस्‍त ने गोली मारकर हत्‍या कर दी। फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है।

 

Gwalior : समलैंगिक संबंध के चलते हुई थी मिठाई व्‍यवसायी की हत्‍या, दोस्‍त की पत्‍नी बनकर रहना चाहता था छत्रपाल
ग्वालियर : सिरोल में तीन दिन पहले हुई मिठाई व्यवसायी की हत्‍या के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। बताया जा रहा है कि मृतक के दोस्‍त के साथ समलैंगिक संबंध थे, मृतक छत्रपाल अपने ही दोस्त के साथ उसकी पत्नी बनकर रहने की जिद कर रहा था। इसके कारण उसके दोस्‍त ने गोली मारकर हत्‍या कर दी।

इस पूरे मामले के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि 5 अगस्त को ग्वालियर के शिव नगर में छत्रपाल की गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या का आरोप छत्रपाल के ही दोस्त यदुनाथ सिंह और उसके दो साथियों पर लगा था। पुलिस ने 3 आरोपियों खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए यदुनाथ सिंह को गिरफ्तार कर लिया था।
Rajasthan news:दोस्त की पत्नी के साथ बनाए अवैध संबंध, फिर पायजामे के नाड़े से गला घोंट हुई हत्यायदुनाथ सिंह से पूछताछ में बताया कि उसके और मृतक छत्रपाल के बीच समलैंगिक संबंध थे। इस वजह से छत्रपाल दबाव बना रहा था कि छत्रपाल को यदुनाथ सिंह अपनी पत्नी बनाकर रखे और अपना मकान भी उसके नाम कर दे। इस बात के लिए यदुनाथ सिंह तैयार नहीं था। जब छत्रपाल ने इस बात की जिद पकड़ ली तो यदुनाथ ने सीने में गोली मारकर छत्रपाल की हत्या कर दी थी। परिजनों ने इस हत्या की वारदात में तीन लोगों के नाम बताए थे। जिसमें पुलिस ने यदुनाथ सिंह भदोरिया को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं दो आरोपियों को लेकर पुलिस जांच कर रही है।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Web Title : Hindi News from Navbharat Times, TIL Network

उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News