Gurugram News: लापरवाही में गई जान ! बुलेट व रेसर बाइक स्टंट करते हुए टकराईं, 3 की मौत

123
Gurugram News: लापरवाही में गई जान ! बुलेट व रेसर बाइक स्टंट करते हुए टकराईं, 3 की मौत

Gurugram News: लापरवाही में गई जान ! बुलेट व रेसर बाइक स्टंट करते हुए टकराईं, 3 की मौत

रेवाड़ी / गुरुग्राम: कार व बाइक पर सवार होकर सड़कों पर सरेआम स्टंट करने वाले युवा जहां अपनी जान जोखिम में डालते हैं, वहीं दूसरे के लिए भी खतरा बन जाते हैं। ऐसा ही एक दर्दनाक हादसा शुक्रवार की शाम को रेवाड़ी में उस समय पेश आया, जब स्टंट करते हुए दो बाइकें आपस में टकरा गईं। इस हादसे में 3 युवा दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। इन्हें रेवाड़ी के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। तीनों मृतक अपने माता-पिता के इकलौते पुत्र थे।

कैसे हुआ हादसा
यह दर्दनाक हादसा शुक्रवार शाम शहर के हूडा बाइपास स्थित राजेश पायलट चौक के समीप हुआ। जानकारी के अनुसार पांच दोस्त गांव टींट का 22 वर्षीय साहिल, गांव माजरा-भालखी को 24 वर्षीय हरीश, भाड़ावास का 25 वर्षीय कौशल, हजारीवास का विकास व गोठड़ा का हर्षित बुलेट व केटीएम ड्यूक रेसर बाइक पर सवार होकर बाइपास स्थित एक मशहूर रेस्तरां में नहाने के लिए जा रहे थे। साहिल व हरीश केटीएम ड्यूक बाइक पर और कौशल, विकास व हर्षित बुलेट बाइक पर सवार थे। कौशल बाइक चला रहा था और विकास व हर्षित पीछे बैठे थे।

बताया जाता है कि बीच रास्ते में उन्होंने बाइकों पर स्टंटबाजी शुरू कर दी। इस दौरान दोनों बाइकों के हैंडल आपस में अटक गए। जिससे असंतुलित होकर दोनों बाइकें तेज गति के साथ एक-दूसरे से भिड़ गईं। टक्कर इतनी भीषण थी कि साहिल, हरीश व कौशल की मौके पर ही मौत हो गई और विकास व हर्षित गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर होते ही वहां से गुजरने वाले लोग मदद को दौड़े और इसकी सूचना मॉडल टाउन थाना पुलिस को दी। पांचों दोस्तों को रेवाड़ी के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने साहिल, हरीश व कौशल को मृत घोषित कर दिया। विकास व हर्षित का उपचार चल रहा है। सूचना पाकर मॉडल टाउन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया।

गांव में मातम पसरा

जैसे ही इस यह दुखद समाचार गांवों में परिजनों के पास पहुंचा तो वहां मातम छा गया और वे रेवाड़ी के ट्रॉमा सेंटर पहुंचे। देर शाम तक मृतकों के पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया चल रही थी। जांचकर्ता अधिकारी अजय कुमार ने कहा कि सूचना पाकर परिजन अस्पताल में पहुंचे हैं। उनसे बातचीत करने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

तीनों अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे
विक्रम का पुत्र साहिल पढ़ाई कर रहा था और अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। उसकी बहन की शादी हो चुकी है। हरीश भी अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था और रेवाड़ी की एक प्राइवेट फाइनेंस कंपनी में काम करता था। उसके दो बहनें हैं। पिता अजीत मेहनत मजदूरी करते हैं। मृतक कौशल भी इकलौता पुत्र था और डेढ़ साल पूर्व ही उसकी शादी हुई थी। उसके एक बच्चा है। उसकी बहन की शादी हो चुकी है। कौशल भी एक फाइनेंस कंपनी में पॉलिसी का कार्य करता था। पिता भोलाराम खेतीबाड़ी का काम करते हैं।

पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News