Gurugram News: यू-टर्न बंद होने से गलत दिशा में दौड़ रहे वाहन, हादसे और जाम से जूझ रहा गुरुग्राम h3>
गुरुग्राम: बसई चौक पर यू-टर्न बंद होने से हीरो होंडा चौक की तरफ जाने वाला ट्रैफिक अब गलत दिशा में दौड़ रहा है। इस वजह से आए दिन सड़क हादसे और जाम लग रहा है। हालत यह है कि तपती धूप में फंसने से लोगों को खासी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। सेक्टर-37सी स्थित आरएमजी रेजिडेंसी की आरएमजी वेलफेयर असोसिएशन ने इस सिलसिले में गुड़गांव नगर निगम, पुलिस विभाग और जीएमडीए में शिकायत दी है। उनसे आग्रह किया कि समस्या का अतिशीघ्र समाधान करवाया जाए। सेक्टर-37सी और डी की मुख्य सड़क पर आरएमजी रेजिडेंसी, बीपीटीपी पार्क सरीन, बीपीटीपी टेरा, बीपीटीपी स्पेशियो, रामप्रस्था सिटी, सिग्नेचर हॉस्पिटल, मैरिज हॉल आदि पड़ते हैं। इस मुख्य सड़क का ट्रैफिक हीरो होंडा चौक जाने के लिए पहले बसई चौक से यू-टर्न करता था, लेकिन यू-टर्न की सड़क को बेरीकेड लगाकर अस्थायी तौर पर बंद कर दिया है।
करीब 2 किलोमीटर का बढ़ गया चक्कर
अब यह ट्रैफिक बसई फ्लाईओवर के ऊपर से होकर सेक्टर 9 पहुंचता है। ग्रीनवुड स्कूल के समीप से यूटर्न लेकर फ्लाईओवर पर चढ़ता है। करीब 2 किलोमीटर का लंबा चक्कर लगाना पड़ता है। इस लंबे चक्कर से बचने के लिए ट्रैफिक हीरो होंडा चौक जाने के लिए गलत दिशा में चलता है। इसकी वजह से आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। स्थानीय लोगों की मानें तो रोजाना करीब डेढ़ से दो हजार वाहन लोग गलत दिशा में वाहन चलाते हैं।
आरएमजी वेलफेयर असोसिएशन ने दिए सुझाव
सड़क हादसों से बचने के लिए आएमजी वेलफेयर असोसिएशन ने 3 सुझाव दिए हैं। इसमें बताया है कि वाइन शॉप और फुट ओवर ब्रिज के रास्ते को सर्विस रोड में बदला जाए। इससे बसई चौक पर ट्रैफिक कम हो जाएगा। वाइन शॉप टी प्वाइंट पर और पुलिस कर्मी बढ़ाकर चालान किए जाएं। क्रेन खड़ी करके अवैध पार्किंग करने वालों के चालान किए जाएं। फूड स्टॉल और रेहड़ियों को हटवाया जाए। ट्रैफिक नियमों के प्रति लोगों को जागरूक किया जाए।
20 से 25 दिन के अंदर बसई चौक से हीरो होंडा चौक की तरफ टर्न को खोल दिया जाएगा। सड़क के साथ-साथ बरसाती ड्रेन का निर्माण किया जा रहा है, जिसके चलते इस सड़क को बंद किया है।
फैजल इब्राहिम, एसई, जीएमडीए
आखिर क्यों बंद है यह यू टर्न
एलपाइन स्कूल के समीप बरसाती ड्रेन का निर्माण चल रहा है। इस वजह से इस यू टर्न को जीएमडीए ने बंद किया हुआ है।
पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News
करीब 2 किलोमीटर का बढ़ गया चक्कर
अब यह ट्रैफिक बसई फ्लाईओवर के ऊपर से होकर सेक्टर 9 पहुंचता है। ग्रीनवुड स्कूल के समीप से यूटर्न लेकर फ्लाईओवर पर चढ़ता है। करीब 2 किलोमीटर का लंबा चक्कर लगाना पड़ता है। इस लंबे चक्कर से बचने के लिए ट्रैफिक हीरो होंडा चौक जाने के लिए गलत दिशा में चलता है। इसकी वजह से आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। स्थानीय लोगों की मानें तो रोजाना करीब डेढ़ से दो हजार वाहन लोग गलत दिशा में वाहन चलाते हैं।
आरएमजी वेलफेयर असोसिएशन ने दिए सुझाव
सड़क हादसों से बचने के लिए आएमजी वेलफेयर असोसिएशन ने 3 सुझाव दिए हैं। इसमें बताया है कि वाइन शॉप और फुट ओवर ब्रिज के रास्ते को सर्विस रोड में बदला जाए। इससे बसई चौक पर ट्रैफिक कम हो जाएगा। वाइन शॉप टी प्वाइंट पर और पुलिस कर्मी बढ़ाकर चालान किए जाएं। क्रेन खड़ी करके अवैध पार्किंग करने वालों के चालान किए जाएं। फूड स्टॉल और रेहड़ियों को हटवाया जाए। ट्रैफिक नियमों के प्रति लोगों को जागरूक किया जाए।
20 से 25 दिन के अंदर बसई चौक से हीरो होंडा चौक की तरफ टर्न को खोल दिया जाएगा। सड़क के साथ-साथ बरसाती ड्रेन का निर्माण किया जा रहा है, जिसके चलते इस सड़क को बंद किया है।
फैजल इब्राहिम, एसई, जीएमडीए
आखिर क्यों बंद है यह यू टर्न
एलपाइन स्कूल के समीप बरसाती ड्रेन का निर्माण चल रहा है। इस वजह से इस यू टर्न को जीएमडीए ने बंद किया हुआ है।