Gurugram News: बैंक नीलामी में फॉर्च्युनर और स्कॉर्पियो दिलाने का झांसा देकर 24 लाख की ठगी

107
Gurugram News: बैंक नीलामी में फॉर्च्युनर और स्कॉर्पियो दिलाने का झांसा देकर 24 लाख की ठगी

Gurugram News: बैंक नीलामी में फॉर्च्युनर और स्कॉर्पियो दिलाने का झांसा देकर 24 लाख की ठगी

गुरुग्राम: बैंक नीलामी में फॉर्च्युनर व स्कॉर्पियो दिलाने के बहाने कार सेल-परचेज का काम करने वाले डीलर से करीब 24 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। आरोप है कि करीब 20 साल से काम करने वाले डीलर ने अपने साथी बैंक मैनेजर के साथ मिलकर ये फर्जीवाड़ा किया। पीड़ित की कार भी 2-4 बार चलाने के लिए ली गई और उसे भी बेच दिया गया।

शिकायत के बाद एक्टिव हुई पुलिस
पुलिस को ये शिकायत भवानी एन्क्लेव में रहने वाले परिवेश डबास ने दी है। उन्होंने कुछ समय पहले कार सेल-परचेज का काम शुरू किया है। कुछ महीने पहले सेक्टर-12ए निवासी विजय जांगिड़ से मुलाकात हुई जो राजस्थान के जोधपुर का मूल निवासी है। विजय करीब 20 साल से कार सेल-परचेज का काम कर रहा है। आरोप है कि विजय ने परिवेश से कहा कि मेरी एक निजी बैंक में जान-पहचान है और वहां नीलामी की गाड़ियां दिलाता हूं। परिवेश को नीलामी में फॉर्च्युनर व स्कॉर्पियो कार दिलाने का भरोसा देकर एडवांस में रुपये मांगे गए। परिवेश ने आरटीजीएस व अन्य तरीके से 6 लाख 80 हजार रुपये विजय के खाते में ट्रांसफर कर दिए। 13 अगस्त को विजय ने परिवेश की आई-20 कार 2-4 दिन चलाने के लिए मांगी। बाद में परिवेश ने कार वापस मांगी तो पता चला कि वो तो किसी को बेच दी गई है। फिर रुपयों के बारे में पूछा तो बोला कि कार के रुपये मैंने बैंक नीलामी की गाड़ी के लिए जमा कर दिए हैं। इस कार की कीमत 5 लाख 29 हजार 310 रुपये इंश्योरेंस कागजों में बताई गई है। फिर परिवेश ने 1 लाख रुपये उसे ट्रांसफर किए। 26 अगस्त को विजय ने परिवेश को ऑडी क्यू 5 कार दिलाई। इसके लिए 7 लाख 40 हजार रुपये आरटीजीएस से अदा किए। जबकि साढ़े 3 लाख रुपये उसके क्रेडिट कार्ड से लिए गए।

बैंक नीलामी में कार दिलाने का झांसा

एक महीने बाद विजय ने परिवेश को कहा कि ऑडी कार साढ़े 13 लाख में एक व्यक्ति लेने को तैयार है। ऑडी कार भी बेच दी और उसके रुपये परिवेश को देने के बजाय कहा कि ये रुपये भी बैंक नीलामी की कार के लिए जमा कर दिए हैं। आरोप है कि विजय ने कई बार राजस्थान सीकर स्थित उस निजी बैंक का मैनेजर बताकर कयक नाम के व्यक्ति से बात कराई। उस कथित मैनेजर ने कहा कि बैंक नीलामी की कार आपको दिला देंगे। फिर कई बार कार व रुपये वापस मांगे गए लेकिन ये लोग अलग-अलग बहाने बनाते रहे। आरोप है कि बीते कई महीनों से मानसिक तौर पर परिवेश को प्रताड़ित किया गया है। अब कार या रुपयों के लिए पीड़ित कहता है तो उसे झूठे केस में फंसाने व मारने की धमकी दी जाती है। उसने परेशान होकर पुलिस को शिकायत दी है। सेक्टर-9ए थाना के एएसआई कुलवंत ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जांच की जा रही है। अभी किसी को अरेस्ट नहीं किया गया है।

पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News