Gurugram News: पुलिस का स्टिकर लगा स्कॉर्पियो से कर रहे थे पशु तस्करी, रोकने पर KMP एक्सप्रेस पर चलाई गोलियां h3>
गुरुग्राम: पुलिस का स्टिकर लगी काले रंग की स्कॉर्पियो कार में पशु तस्करी की जा रही थी। पशु रक्षकों व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने तस्करों का पीछा किया तो कुंडली-मानसेर-पलवल एक्सप्रेसवे (Western Peripheral Expressway) पर आरोपियों की स्कॉर्पियो का पिछला टायर फट गया। उन्होंने कार रोकी तो पशु रक्षकों ने उन्हें पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन तस्करों ने 4-5 गोलियां अवैध हथियार से चलाईं और फिर कार को छोड़ खेतों में भाग गए। ये वारदात गुरुग्राम (Gurugram News) के फर्रुखनगर एरिया में हुई। बजरंग दल (Bajran Dal) की ओर से पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है।
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को सूचना मिली कि कुछ पशु तस्कर काले रंग की स्कॉर्पियो में सवार होकर कुंडली सोनीपत की ओर गए हैं और इसी रास्ते से लौटेंगे। रेवाड़ी की कृष्णा कॉलोनी निवासी टिंकू ने पुलिस को बताया कि सूचना आने के समय वह अपने अन्य साथियों के साथ फर्रुखनगर टोल पर मौजूद था।
राजस्थान की ओर जा रहे थे
सूत्र ने बताया कि इस कार में तस्कर पशुओं को भरकर केएमपी से होकर ही राजस्थान के एरिया में जाएंगे। टिंकू अपने साथी अशोक, अजय व अन्य के साथ केएमपी पर कुंडली से पलवल साइड चले गए और वहां तस्करों के आने का इंतजार करने लगे। कुछ देर बाद काले रंग की स्कॉर्पियो कार आती दिखी तो चालक को कार रोकने का इशारा किया लेकिन वो कार भगा ले गया।
4-5 राउंड किए फायर
ये भी अपनी कार से तस्करों का पीछा करने लगे तो KMP पर पातली फ्लाईओवर के ऊपर स्कॉर्पियो का पिछला टायर फट गया और आरोपियों ने वहां कार को वापस घुमाने का प्रयास किया। तभी बजरंग दल की टीम वहां पहुंची और आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया। लेकिन कार में से 5 आरोपी उतरे। जिनमें से एक ने बजरंग दल कार्यकर्ताओं के ऊपर 4-5 गोलियां चलाई और केएमपी के साइड में खेतों में अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए।
5 लोगों के खिलाफ एफआईआर
आरोपियों की फायरिंग से बजरंग दल कार्यकर्ता बाल-बाल बचे। स्कॉर्पियो कार को चेक किया तो 3 जिंदा गाय व एक बच्चा रस्सी से बांधकर उसमें बैठाए गए थे। सूचना के बाद डायल 112 की टीम व फर्रुखनगर थाना से टीम मौके पर पहुंची। गायों को गोशाला पहुंचाया गया। फर्रुखनगर थाना पुलिस ने 5 अज्ञात तस्करों के खिलाफ पशु क्रूरता, हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट व अन्य धाराओं में FIR दर्ज की है। एएसआई रूपेश ने बताया कि मामले में कार्रवाई की जा रही है।
पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को सूचना मिली कि कुछ पशु तस्कर काले रंग की स्कॉर्पियो में सवार होकर कुंडली सोनीपत की ओर गए हैं और इसी रास्ते से लौटेंगे। रेवाड़ी की कृष्णा कॉलोनी निवासी टिंकू ने पुलिस को बताया कि सूचना आने के समय वह अपने अन्य साथियों के साथ फर्रुखनगर टोल पर मौजूद था।
राजस्थान की ओर जा रहे थे
सूत्र ने बताया कि इस कार में तस्कर पशुओं को भरकर केएमपी से होकर ही राजस्थान के एरिया में जाएंगे। टिंकू अपने साथी अशोक, अजय व अन्य के साथ केएमपी पर कुंडली से पलवल साइड चले गए और वहां तस्करों के आने का इंतजार करने लगे। कुछ देर बाद काले रंग की स्कॉर्पियो कार आती दिखी तो चालक को कार रोकने का इशारा किया लेकिन वो कार भगा ले गया।
4-5 राउंड किए फायर
ये भी अपनी कार से तस्करों का पीछा करने लगे तो KMP पर पातली फ्लाईओवर के ऊपर स्कॉर्पियो का पिछला टायर फट गया और आरोपियों ने वहां कार को वापस घुमाने का प्रयास किया। तभी बजरंग दल की टीम वहां पहुंची और आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया। लेकिन कार में से 5 आरोपी उतरे। जिनमें से एक ने बजरंग दल कार्यकर्ताओं के ऊपर 4-5 गोलियां चलाई और केएमपी के साइड में खेतों में अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए।
5 लोगों के खिलाफ एफआईआर
आरोपियों की फायरिंग से बजरंग दल कार्यकर्ता बाल-बाल बचे। स्कॉर्पियो कार को चेक किया तो 3 जिंदा गाय व एक बच्चा रस्सी से बांधकर उसमें बैठाए गए थे। सूचना के बाद डायल 112 की टीम व फर्रुखनगर थाना से टीम मौके पर पहुंची। गायों को गोशाला पहुंचाया गया। फर्रुखनगर थाना पुलिस ने 5 अज्ञात तस्करों के खिलाफ पशु क्रूरता, हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट व अन्य धाराओं में FIR दर्ज की है। एएसआई रूपेश ने बताया कि मामले में कार्रवाई की जा रही है।