Gurugram Live News: अरावली की पहाड़ियों में बनेगी 4.7 किमी लंबी टनल, फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़… पढ़ें गुरुग्राम की ताजा खबरें h3>
गुरुग्राम: अरावली की पहाड़ियों में 4.7 किमी तक डबल टनल बनेगी। HRIDC (हरियाणा रेल इंफ्रास्ट्रक्चर डिवेलपमेंट कॉरपोरेशन) ने निर्माण का काम RVNL (नवरत्न कंपनी) को अलॉट किया है। यह भारत की पहली सबसे लंबी डबल टनल होगी, जिसमें से एकसाथ दो ट्रेनें गुजर सकेंगी। इस सुरंग की ऊंचाई करीब 25 मीटर होगी। 2026 तक इस प्रॉजेक्ट को पूरा करने का प्लान है। इस ट्विन टनल के बनने के बाद गुड़गांव की पलवल, नूंह और सोनीपत की रेल मार्ग से सीधी कनेक्टिविटी हो जाएगी। एचआरआईडीसी ने 1088 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली डबल टनल का काम भारत सरकार की नवरत्न कंपनियों में शामिल रेल विकास निगम यानी आरवीएनएल को सौंपा है। पढ़े गुरुग्राम की लेटेस्ट खबरें…
फर्जी कॉल सेंटर से ठगा जा रहा विदेशी नागरिकों को
सुशांत लोक-3 के एक मकान में फर्जी कॉल सेंटर चलाकर विदेशी नागरिकों को तकनीकी सहायता के नाम से ठगा जा रहा था। खास तौर पर अमेरिका के लोगों को माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के कर्मचारी बनकर तकनीकी सहायता के नाम पर ठगी की जाती थी। साइबर क्राइम थाना ईस्ट की टीम ने इस कॉल सेंटर पर रेड कर कुल 12 आरोपियों को अरेस्ट किया है। इनमें 5 महिलाएं भी शामिल हैं। इनके पास से 3 मोबाइल, 10 लैपटॉप, 2 मॉडम व 56 हजार रुपये नकद बरामद किए गए हैं।
डीजल जनरेटर पर प्रतिबंध का विरोध
कमीशन ऑफ एयर क्वॉलिटी मैनेजमेंट के डीजल जनरेटर के संचालन पर एक अक्टूबर से लगाए प्रतिबंध का विरोध यूनाइटेड असोसिएशन ऑफ न्यू गुरुग्राम ने किया है। इस सिलसिले में डीसी निशांत कुमार यादव को ज्ञापन सौंपा है। डीएचबीवीएन के एमडी अमित खत्री को ई-मेल से ज्ञापन भेजकर इस प्रतिबंध पर आपत्ति जताई है। असोसिएशन के प्रवक्ता प्रवीण मलिक के मुताबिक डीएचबीवीएन को पर्याप्त बिजली देनी चाहिए, जिससे कि जनरेटर की जरूरत नहीं पड़े। डीजल जनरेटर को पीएनजी में बदलने के लिए कम से कम 10 लाख रुपये खर्च करने पड़ेंगे।
गुरुग्राम के इन सेक्टरों में दूर होगी पानी की किल्लत
गुरुग्राम मेट्रोपोलिटन डिवेलपमेंट अथॉरिटी (GMDA) ने ओल्ड गुरुग्राम में पर्याप्त पानी पहुंचाने के लिए एक नया प्लान बनाया है। इसके अमल में आने के बाद सेक्टर 21, 22, 23, पालम विहार, उद्योग विहार के अलावा गांव डूंडाहेड़ा, मौलाहेड़ा में गर्मियों में पानी की दिक्कत नहीं आएगी। जीएमडीए ने करीब 125 करोड़ रुपये का इस्टिमेट बनाया है। सीएम मनोहर लाल की अध्यक्षता में जीएमडीए की अगली बैठक में इस प्रस्ताव को रखा जाएगा। मंजूरी मिलने के बाद टेंडर आमंत्रित करने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया जाएगा।
पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News
फर्जी कॉल सेंटर से ठगा जा रहा विदेशी नागरिकों को
सुशांत लोक-3 के एक मकान में फर्जी कॉल सेंटर चलाकर विदेशी नागरिकों को तकनीकी सहायता के नाम से ठगा जा रहा था। खास तौर पर अमेरिका के लोगों को माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के कर्मचारी बनकर तकनीकी सहायता के नाम पर ठगी की जाती थी। साइबर क्राइम थाना ईस्ट की टीम ने इस कॉल सेंटर पर रेड कर कुल 12 आरोपियों को अरेस्ट किया है। इनमें 5 महिलाएं भी शामिल हैं। इनके पास से 3 मोबाइल, 10 लैपटॉप, 2 मॉडम व 56 हजार रुपये नकद बरामद किए गए हैं।
डीजल जनरेटर पर प्रतिबंध का विरोध
कमीशन ऑफ एयर क्वॉलिटी मैनेजमेंट के डीजल जनरेटर के संचालन पर एक अक्टूबर से लगाए प्रतिबंध का विरोध यूनाइटेड असोसिएशन ऑफ न्यू गुरुग्राम ने किया है। इस सिलसिले में डीसी निशांत कुमार यादव को ज्ञापन सौंपा है। डीएचबीवीएन के एमडी अमित खत्री को ई-मेल से ज्ञापन भेजकर इस प्रतिबंध पर आपत्ति जताई है। असोसिएशन के प्रवक्ता प्रवीण मलिक के मुताबिक डीएचबीवीएन को पर्याप्त बिजली देनी चाहिए, जिससे कि जनरेटर की जरूरत नहीं पड़े। डीजल जनरेटर को पीएनजी में बदलने के लिए कम से कम 10 लाख रुपये खर्च करने पड़ेंगे।
गुरुग्राम के इन सेक्टरों में दूर होगी पानी की किल्लत
गुरुग्राम मेट्रोपोलिटन डिवेलपमेंट अथॉरिटी (GMDA) ने ओल्ड गुरुग्राम में पर्याप्त पानी पहुंचाने के लिए एक नया प्लान बनाया है। इसके अमल में आने के बाद सेक्टर 21, 22, 23, पालम विहार, उद्योग विहार के अलावा गांव डूंडाहेड़ा, मौलाहेड़ा में गर्मियों में पानी की दिक्कत नहीं आएगी। जीएमडीए ने करीब 125 करोड़ रुपये का इस्टिमेट बनाया है। सीएम मनोहर लाल की अध्यक्षता में जीएमडीए की अगली बैठक में इस प्रस्ताव को रखा जाएगा। मंजूरी मिलने के बाद टेंडर आमंत्रित करने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया जाएगा।