Gurugram Crime: बच्चे से बोला- मम्मी चोरी करते पकड़ी गई हैं, गहने-रुपये दे दो

112
Gurugram Crime: बच्चे से बोला- मम्मी चोरी करते पकड़ी गई हैं, गहने-रुपये दे दो

Gurugram Crime: बच्चे से बोला- मम्मी चोरी करते पकड़ी गई हैं, गहने-रुपये दे दो

वरिष्ठ संवाददाता, गुड़गांवः बच्चों को घर में अकेला छोड़कर बाहर निकल रहे हैं तो पहले यह खबर पढ़ लें। शहर में एक गैंग सक्रिय है। घर में अकेले रहने वाले बच्चों को टारगेट करते हैं। उनसे बोलते हैं कि मम्मी चोरी करते हुए पकड़ी गई हैं। कुछ लोग यहां आने वाले हैं। घर में जो भी कैश और जूलरी हो तुरंत दे दो। अचानक बने ऐसे हालात से बच्चे सहम जाते हैं और कीमती सामान बदमाशों के हवाले कर देते हैं। अशोक विहार फेज 1 में 3 घरों में ऐसी ही वारदात हुई है। ठग लाखों की जूलरी और कैश लेकर भाग गए। सीसीटीवी कैमरे में ठग कैद हुआ है। उसकी पहचान के प्रयास चल रहे हैं।

Lucknow News: नशीली दवाएं देकर रेप, अश्‍लील वीडियो बना ब्‍लैकमेलिंग…नौकर की करतूत से हाईप्रोफाइल सोसाइटी में हड़कंप
अशोक विहार फेज 1 निवासी शिव कुमार और उनकी पत्नी शनिवार को काम कर गए थे। घर में उनका 14 साल का बेटा अकेला था। दोपहर एक युवक घर पहुंचा और बोला कि तुम्हारी मम्मी चोरी करते हुए पकड़ी गई हैं। कुछ लोग घर आ रहे हैं। घर में जो भी कैश और जूलरी है दे दो। बच्चा घबरा गया। उसने तुरंत 30 हजार रुपये, सोने की झुमकी, बाली, 4 अंगूठी, चेन, मंगलसूत्र और चांदी की जूलरी युवक को दे दी। शाम में शिव और उनकी पत्नी घर पहुंची तो वारदात का पता चला। उन्होंने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी तो पता चला कि काली स्कूटी पर एक युवक आया था। उसने काली टोपी, सफेद शर्ट और नीली जींस पहनी थी। स्कूटी पर नंबर प्लेट नहीं लगी थी। इसी तरह 2 अन्य मकानों में भी वही युवक घुसा था। दलीप के मकान में बच्चे को इसी तरह डराकर 20 हजार रुपये, मंगलसूत्र, बाली, लॉकेट और अन्य सामान उठा ले गया। एक और व्यक्ति के घर से 35 हजार रुपये ऐसे ही ठग लिए।

Gurugram School Bus News : स्कूल बस से उतरा ही था सिद्धार्थ और… गुरुग्राम की घटना से हर मां-बाप का कलेजा कांप रहा
सेक्टर-5 थाना के एएसआई संजीव ने बताया कि रविवार को अज्ञात युवक के खिलाफ ठगी व चोरी के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।

याद रखें ये बातें

  • घर से बाहर निकल रहे तो आसपास रहने वाले किसी करीबी को नजर रखने के लिए कहें।
  • अपने आने-जाने के वक्त के बारे में ज्यादा किसी से चर्चा न करें।
  • दरवाजे पर पीप-होल जरूर लगवाएं। इससे बंद गेट से ही देख सकेंगे कि बाहर कौन है।
  • पीप-होल में 180 डिग्री का फिश आई लेंस जरूर लगा हो।
  • खिड़की पर मोटे और भारी परदे लगवाएं। पारदर्शी और हल्के परदे से बाहर से घर में कोई नजर रख सकता है।
  • बच्चे को समझाकर रखें कि पीप-होल से पहले देख ले, बाहर कोई अनजान हो तो गेट न खोले।
  • कोई सिक्यॉरिटी कोड भी बच्चे को याद कराएं। अगर मम्मी-पापा का कोई नाम लेकर घर पहुंचे तो सिक्यॉरिटी कोड पूछे। सिक्यॉरिटी कोड सही मिलने पर ही गेट खोले।
  • घर में बच्चा अकेला हो तो आपातस्थिति में पुलिस, किसी परिचित और अपना कॉन्टैक्ट नंबर जरूर याद कराएं। ऐसे नंबर कुछ जगह दीवार पर भी लिखकर टांग दें।

पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News