Gujarat Election 2022: गुजरात में बीजेपी ने शुरू किया ‘एक दिन-एक जिला’ अभियान

170
Gujarat Election 2022: गुजरात में बीजेपी ने शुरू किया ‘एक दिन-एक जिला’ अभियान

Gujarat Election 2022: गुजरात में बीजेपी ने शुरू किया ‘एक दिन-एक जिला’ अभियान

Authored by पूनम पाण्डे | Edited by सुजीत उपाध्याय | नवभारत टाइम्स | Updated: Apr 21, 2022, 6:19 PM

Gujarat Latest News: गुजरात में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Elections 2022) होना है। ऐसे में गुजरात बीजेपी चुनाव की तैयारियों में जोर शोर से जुट गई है। गुरुवार से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने ‘एक दिन -एक जिला’ कार्यक्रम शुरू किया। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल हर जिले में एक दिन गुजारेंगे और कार्यकर्ताओं से मिलकर सरकार और संगठन के बारे में फीडबैक लेंगे।

 

हाइलाइट्स

  • बीजेपी के पार्टी प्रदेश अध्यक्ष 41 दिन तक अलग अलग जिलों में रहेंगे
  • कार्यकर्ताओं से कहा 2 मई से 4 मई की छुट्टी ले लो, फिर काम में जुट जाओ
  • गुजरात में इस साल के अंत में होना है विधानसभा चुनाव, सभी दल कर रहे तैयारी
नई दिल्ली: गुजरात बीजेपी (Gujarat BJP) ने इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Elections 2022) की तैयारियां जोर शोर से शुरू कर दी हैं। गुरुवार से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने ‘एक दिन -एक जिला’ कार्यक्रम शुरू किया। इसके तहत बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल हर जिले में एक दिन गुजारेंगे और कार्यकर्ताओं से मिलकर सरकार और संगठन के बारे में फीडबैक लेंगे। पाटिल ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से कहा है कि वह 2 मई से 4 मई तक की छुट्टी लेकर आराम कर लें और इसके बाद चुनाव तक लगातार काम करने के लिए तैयार रहें।

बीजेपी इस बार लगातार छठी बार सत्ता में आने के लिए चुनावी मैदान में होगी। पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने राज्य की कुल 182 विधानसभा सीटों में से 99 सीटों पर जीत दर्ज की थी। कांग्रेस ने 77 सीटें जीतीं। बीजेपी के एक नेता ने कहा कि इस बार हमारी लड़ाई पिछले बार से ज्यादा सीटें लाने के लिए हैं। पार्टी इसके लिए पूरी तरह तैयार है। प्रदेश अध्यक्ष पाटिल गुरुवार को तापी जिले पहुंचे। यहां अलग अलग जगहों पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और सरकार को लेकर लोगों की क्या राय है, संगठन को लेकर क्या फीडबैक है, यह पूछा। पाटिल अब लगातार 41 दिन तक अलग अलग जिलों में प्रवास करेंगे।

Gujarat Election 2022: बीजेपी का बेस्ट 127, दाहोद से ‘दक्षिणी दुर्ग’ पर नजर, अबकी बार मोदी कराएंगे 150 पार?
कार्यकर्ताओं से पूरी ताकत से जुटने को कहा

तापी में ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वह तीन दिन की छुट्टी ले लें। इसका मतलब है कि तीन दिन यानी 2 मई से 4 मई तक संगठन उन्हें राष्ट्रीय स्तर का, प्रदेश स्तर का या जिला स्तर का कोई कार्यक्रम नहीं देगा। लेकिन तीन दिन की छुट्टी के बाद उन्हें विधानसभा चुनाव होने तक लगातार काम में पूरी ताकत के साथ जुट जाना है।

सरकार की योजनाओं को घर घर पहुंचाने में जुटी बीजेपी

बीजेपी के एक नेता ने कहा कि सीआर पाटिल के नेतृत्व में पार्टी ने गुजरात में न सिर्फ 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव जीता है, बल्कि 31 जिला पंचायत और 7 महानगरपालिका भी जीती हैं। साथ ही 231 तहसील पंचायत में से 213 पंचायतों में बीजेपी ने जीत दर्ज की है। बीजेपी राज्य में केंद्र सरकार की और राज्य सरकार की योजनाओं को घर घर पहुंचाने में जुटी है। बीजेपी के एक नेता के मुताबिक हमने यूपी, उत्तराखंड के चुनाव में देखा कि केंद्र और राज्य सरकार की स्कीम के लाभार्थियों ने बीजेपी की जीत पक्की की। हमें गुजरात में भी यही उम्मीद है।

गांधीनगर में बीजेपी की प्रचंड जीत, खुशी से झूमे कार्यकर्ता, देखें वीडियो


गुजरात में क‍िस्‍मत आजमाएगी ‘आप’

राज्य में इस बार आम आदमी पार्टी ने भी चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। हालांकि पिछले विधानसभा चुनाव में भी आम आदमी पार्टी ने कुछ सीटों पर चुनाव लड़ा था लेकिन कुछ खास नहीं कर पाई। लेकिन इस बार आम आदमी पार्टी नेता अभी से चुनाव को लेकर आक्रामक रुख दिखा रहे हैं। छठी बार सत्ता में आने की लड़ाई क्या बीजेपी के लिए ज्यादा चुनौतीपूर्ण होगी? इस सवाल पर कुछ दिन पहले ही गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने कहा था कि पांच बार से बीजेपी की सरकार है इसलिए इस बार लोगों का भरोसा जीतना और आसान होगा, क्योंकि सरकार ने जनहित के बहुत काम किए हैं।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Web Title : bjp started off ‘ek din-ek district’ campaign for gujarat assembly elections
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network



Source link