मैक्सिको में महिला प्रत्‍याशी का वादा, चुनाव जीती तो महिलाओं को मुफ्त में ब्रेस्‍ट को बड़ा करने की गारंटी

339
मैक्सिको में महिला प्रत्‍याशी का वादा, चुनाव जीती तो महिलाओं को मुफ्त में ब्रेस्‍ट को बड़ा करने की गारंटी

मैक्सिको में महिला प्रत्‍याशी का वादा, चुनाव जीती तो महिलाओं को मुफ्त में ब्रेस्‍ट को बड़ा करने की गारंटी

हाइलाइट्स:

  • चुनाव जीतने के लिए दुनियाभर में प्रत्‍याशी अक्‍सर अजीबोगरीब वादे करते रहते हैं
  • मेक्सिको में चुनाव लड़ रही रोसियो पीनो ने ब्रेस्‍ट को लेकर एक अनोखा किया गया है
  • रोसियो पीनो ने कहा है कि अगर वह चुनाव जीतती हैं तो ब्रेस्‍ट को बड़ा करने की गारंटी

मेक्सिको सिटी
चुनाव जीतने के लिए प्रत्‍याशी अक्‍सर अजीबोगरीब वादे करते रहते हैं, ऐसा ही एक मामला मेक्सिको से सामने आया है। मेक्सिको में संसदीय चुनाव लड़ रही ओनलीफैंस की मॉडल रोसियो पीनो (33) का ब्रेस्‍ट को लेकर किया गया अनोखा चुनावी वादा दुनियाभर में चर्चा का विषय बन गया है। रोसियो पीनो ने कहा है कि अगर वह चुनाव जीतती हैं तो सभी महिलाओं को मुफ्त में ब्रेस्‍ट को बड़ा करने की गारंटी दी जाएगी।

डेली स्‍टार से बातचीत में सेक्‍स वर्क रह चुकीं रोसियो पीनो ने कहा कि उनका सपना सांसद के रूप में मेक्सिको की संसद में जाने का है। उन्‍होंने कहा, ‘मेरा चुनावी वादा है कि सभी महिलाओं को मुफ्त में ब्रेस्‍ट को बढ़ाने की गारंटी दी जाएगी।’ प्रोग्रेसिव सोशल नेटवर्क पार्टी की प्रत्‍याशी रोसियो मेक्सिको चेंबर्स ऑफ डेप्‍युटीज के लिए चुनाव लड़ रही हैं और महिला वोटरों को लुभाने के लिए मुफ्त में ब्रेस्‍ट को बढ़ाने की गारंटी देने का वादा किया है।

रोसियो पीनो ने ब्रेस्‍ट को लेकर क‍िया वादा

कपड़े उतारकर फोटो पोस्‍ट क‍िया
रोसियो ने कहा कि सांसद बनने पर वह कैंसर को मात देने वाली महिलाओं को मुफ्त में सर्जरी कराने अधिकार दिलाएंगी। उन्‍होंने कहा, ‘ऐसी महिलाएं जिनके ब्रेस्‍ट को सर्जरी करके काट दिया गया है, उन्‍हें प्राथमिकता दी जाएगी।’ रोसियो को ला ग्रोसेरा के नाम से जाना जाता है और सोशल मीडिया पर उन्‍हें एक ‘अश‍िष्‍ट’ महिला के रूप में जाना जाता है। वह अब ब्रेस्‍ट को बड़ा करने के अभियान को चला रही हैं।

उन्‍होंने मतदाताओं से अपील की है कि उनका वोट महिलाओं को सशक्‍त बनाएगा। एडल्‍ट वेबसाइट ओनलीफैन्‍स की कंटेंट क्रिएटर रोसियो अपने 60 हजार सब्‍सक्राइबर से हर साल 144 डॉलर या 10400 रुपये लेती हैं। उधर, चुनाव प्रचार के दौरान उन्‍होंने कपड़े उतारकर एक फोटो पोस्‍ट की है। उन्‍हें उम्‍मीद है कि इस तस्‍वीर से मतदाता आकर्षित होंगे और वोट देंगे।

यह भी पढ़ें: रोचक तथ्य : इतिहास में जब जानवरों को सुनाई फांसी तथा अन्य सजा

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.

Source link