GT vs LSG Match Preview: आईपीएल में होगा गुजरात-लखनऊ का डेब्यू, मैदान पर टकराएंगे पंड्या ब्रदर्स

139
GT vs LSG Match Preview: आईपीएल में होगा गुजरात-लखनऊ का डेब्यू, मैदान पर टकराएंगे पंड्या ब्रदर्स


GT vs LSG Match Preview: आईपीएल में होगा गुजरात-लखनऊ का डेब्यू, मैदान पर टकराएंगे पंड्या ब्रदर्स

मुंबई: आईपीएल 2022 (IPL 2022) में आज दो नई टीमों का डेब्यू होगा। इसी सीजन में लीग से जुड़ी गुजरात टाइटंस के समाने लखनऊ सुपर जायट्ंस (GT vs LSG) की टीम होगी। भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या गुजरात के कप्तान हैं। यह आईपीएल में उनका कप्तानी डेब्यू भी होगा। लखनऊ की कमान भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल के हाथों में है। हार्दिक (Hardik Pandya) ने टी20 वर्ल्ड कप के बाद से कोई मुकाबला नहीं खेला है। राहुल (Kl Rahul) भी चोट की वजह से पिछली कुछ सीरीज से बाहर थे।

दोनों टीमों का यह मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। गुजरात की पारी की शुरुआत शुभमन गिल और अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज कर सकते हैं। दोनों विस्फोटक बल्लेबाज हैं। वानखेड़े की पिच में शुरुआत में तेज गेंदबाजों को उछाल मिलती है। ऐसे में सलामी बल्लेबाजों को बचकर रहना होगा। हार्दिक ने इस मैदान पर मुंबई इंडियंस के लिए काफी मुकाबले खेले हैं। गुजरात के मध्यक्रम में हार्दिक के अलावा विजय शंकर, राहुल तेवतिया और डेविड मिलर जैसे खिलाड़ी हैं।

लखनऊ के तीन ऑलराउंडर उपलब्ध नहीं
लखनऊ की बल्लेबाजी कप्तान केएल राहुल और मनीष पांडे पर निर्भर रहेगी। टीम के पास भी कई ऑलराउंडर हैं। टीम के पास क्रुणाल पंड्या, दीपक हुड्डा, कृष्णप्पा गौतम के अलावा मार्कस स्टोइनिस, जेसन होल्डर और काइल मेयर्स हैं। वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के टेस्ट मैच की वजह से होल्डर और मेयर्स अभी उपलब्ध नहीं हैं। स्टोइनिस भी पाकिस्तान में हैं। लखनऊ की गेंदबाजी में अनुभव की कमी है। आवेश खान उनके प्रमुख तेज गेंदबाज हैं। स्पिन की जिम्मेदारी युवा रवि बिश्नोई पर होगी।

आमने-सामने होंगे पंड्या ब्रदर्स
इस मुकाबले में हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या आमने-सामने होंगे। दोनों भाई पिछले सीजन तक एक ही टीम मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे। वे घरेलू क्रिकेट में भी एक ही टीम के लिए खेलते हैं। पहली बार दोनों एक आमने-सामने होंगे। इसके साथ ही दीपक हुड्डा और क्रुणाल पंड्या एक ही प्लेइंग इलेवन में खेलेंगे। पिछले साल की शुरुआत में दोनों के बीच काफी विवाद हुआ था।

संभावित प्लेइंग इलेवन
गुजरात टाइटंस: रहमानुल्लाह गुरबाज, शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), विजय शंकर, हार्दिक पंड्या, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, लॉकी फर्ग्युसन, मोहम्मद शमी, वरुण आरोन।

लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल, क्विंटन डीकॉक, इविन लुईस, मनीष पांडे, क्रुणाल पंड्या, दीपक हुड्डा, कृष्णप्पा गौतम, आवेश खान, रवि बिश्नोई, एंड्रयू टाई, दुष्मंथा चमीरा।



Source link