GT vs LSG: वाह मोहम्मद शमी वाह! केएल राहुल को बनाया पहली ही गेंद पर शिकार, देखते रह गए कप्तान

281
GT vs LSG: वाह मोहम्मद शमी वाह! केएल राहुल को बनाया पहली ही गेंद पर शिकार, देखते रह गए कप्तान


GT vs LSG: वाह मोहम्मद शमी वाह! केएल राहुल को बनाया पहली ही गेंद पर शिकार, देखते रह गए कप्तान

मुंबई: गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) की टीम को अच्छी शुरुआत देने की उम्मीदों पर उस वक्त पानी फेर दिया, जब पहली ही गेंद पर उन्हें बेहतरीन आउट स्विंग पर आउट कर दिया। केएल राहुल को भी अंदाजा नहीं था कि यह गेंद इतनी दमदार होगी। इस तरह राहुल को गोल्डन डक होना पड़ा।

दरअसल, शमी ने पहले ओवर की पहली गेंद आउट स्विंग की थी। बाहर निकलती गेंद पर राहुल बल्ला अड़ा बैठे। विकेट के पीछे मुस्तैद मैथ्यू वेड ने कैच लपकने में कोई गलती नहीं की। हालांकि, फील्ड अंपायर वीरेंद्र शर्मा ने नॉट आउट करार दिया। इसके बाद शमी पूरी तरह विश्वास में दिख रहे तो हार्दिक पंड्या ने DRS ले लिया। रीप्ले में केएल राहुल पकड़ लिए गए। वह गेंद को समझने में पूरी तरह गच्चा खा गए थे।


शमी ने लगातार तीन ओवरों में केएल राहुल (0), क्विंटन डि कॉक (7) और मनीष पांडे (6) को शिकार बनाते हुए गुजरात को दमदार शुरुआत दी। इससे पहले वानखेड़े स्टेडियम में सोमवार को खेले जा रहे आईपीएल 2022 के चौथे मैच में गुजरात टाइटंस (जीटी) के नए कप्तान हार्दिक पंड्या ने केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

Hardik Pandya vs Krunal Pandya IPL: आईपीएल इतिहास में हुआ ऐसा पहली बार, एक-दूसरे को हराने उतरे पंड्या ब्रदर्स
गुजरात की टीम में लॉकी फर्ग्युसन, मैथ्यू वेड, डेविड मिलर और राशिद खान विदेशी खिलाड़ी है तो वही लोकेश राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ की टीम दो विदेशी खिलाड़ियों क्विंटन डि कॉक और दुशमंता चमीरा के साथ मैदान में उतरी।

Yuzvendra Chahal RCB Retention: RCB ने मुझसे पूछा ही नहीं… युजवेंद्र चहल का ‘पैसे की डिमांड’ पर खुलासा, कहा- फ्रेंचाइजी ने जारी किया था ऐसा फरमान
लखनऊ सुपरजायंट्स की प्लेइंग XI
केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), एविन लुईस, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या, मोहसिन खान, आयुष बदोनी, दुष्मंता चमीरा, रवि बिश्नोई, आवेश खान

गुजरात टाइटंस की प्लेइंग XI
शुभमन गिल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), विजय शंकर, अभिनव मनोहर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, वरुण आरोन, राशिद ख़ान, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी।



Source link