GRP ने 25 हजार के इनामी चोर को किया गिरफ्तार, 2 महीना पहले पुलिस कस्टडी से फरार हुआ था आरोपी | GRP arrested a thief with a reward of Rs 25 thousand | Patrika News

10
GRP ने 25 हजार के इनामी चोर को किया गिरफ्तार, 2 महीना पहले पुलिस कस्टडी से फरार हुआ था आरोपी | GRP arrested a thief with a reward of Rs 25 thousand | Patrika News


GRP ने 25 हजार के इनामी चोर को किया गिरफ्तार, 2 महीना पहले पुलिस कस्टडी से फरार हुआ था आरोपी | GRP arrested a thief with a reward of Rs 25 thousand | Patrika News

झांसीPublished: Nov 20, 2023 04:25:06 pm

झांसी में GRP पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। 2 महीने पहले पुलिस हिरासत से तीन बदमाश फरार हो गए थे। जिनमें से आरोपी गया प्रसाद अहिरवार उर्फ गुड्डू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Criminal with reward arrested in Jhansi

जीआरपी सीओ मामले का खुलासा करते हुए।

झांसी पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामिया बदमाश गया प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया है। बदमाश दो महीने पहले झांसी रेलवे स्टेशन के पास खड़ी पुलिस वैन से अपने अन्य साथियों के साथ फरार हो गया था। अब वह फिर से चोरी के इरादे से वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन आया था। इसकी सूचना मुखबिर द्वारा पुलिस को लग गई और पुलिस ने उसे धर दबोचा।



Source link