Grammy में पंडित रवि शंकर ने रचा था इतिहास, रहमान से लेकर फाल्गुनी तक, इन भारतीयों ने जीता है अवॉर्ड

187
Grammy में पंडित रवि शंकर ने रचा था इतिहास, रहमान से लेकर फाल्गुनी तक, इन भारतीयों ने जीता है अवॉर्ड


Grammy में पंडित रवि शंकर ने रचा था इतिहास, रहमान से लेकर फाल्गुनी तक, इन भारतीयों ने जीता है अवॉर्ड

64वें ग्रैमी अवॉर्ड्स में इस बार भारतीयों की भी धूम दिखी। जहां अरोज आफताब ग्रैमी जीतने वाली पहली पाकिस्तानी महिला बनीं, वहीं 2 भारतीयों ने भी म्यूजिक इंडस्ट्री के ‘ऑस्कर’ को जीतकर देश का मान बढ़ा दिया। इंडियन म्यूजिक कंपोजर रिकी केज और इंडियन-अमेरिकन आर्टिस्ट फाल्गुनी शाह ने ग्रैमी अवॉर्ड जीता है। अब तक किन-किन भारतीय सिंगर्स को ग्रैमी अवॉर्ड मिल चुका है और किसने कितनी बार जीता है, यहां जानिए:

रिकी केज ने दो बार जीता ग्रैमी


सबसे पहले बात इंडियन म्यूजिक कंपोजर रिकी केज की। रिकी केज ने ‘बेस्ट न्यू एज एलबम’ (Best New Age Album) की कैटिगरी में ग्रैमी अवॉर्ड जीता है। यह उनका दूसरा ग्रैमी है। उन्होंने 2015 में एल्बम ‘विंड्स ऑफ समसरा’ के लिए पहला ग्रैमी जीता था। रिकी केज बेंगलुरु के रहने वाले हैं। उन्हें दूसरा ग्रैमी Divine Tides के लिए मिला है।

अरोज आफताब बनीं Grammy Awards जीतने वाली पाकिस्तान की पहली महिला, बराक ओबामा तक सुनते हैं इनके गाने
फाल्गुनी शाह


इंडियन-अमेरिकन आर्टिस्ट फाल्गुनी शाह (Falguni Shah) ने Best Children’s Album कैटिगरी में A Colorful World के लिए ग्रैमी जीता है। फाल्गुनी शाह, एआर रहमान के साथ भी परफॉर्म कर चुकी हैं। वह भारतीय मूल की एकमात्र महिला हैं, जिन्हें ग्रैमी में Best Children’s Music Album कैटिगरी में दो बार नॉमिनेशन मिला।
Grammy Awards 2022 में बेटे संग पहुंचे AR Rahman, फैंस बोले- प्लीज BTS के साथ कुछ बनाओ

पंडित रवि शंकर ग्रैमी जीतने वाले पहले भारतीय, 5 बार मिला सम्मान

Pandit Ravi Shankar

पंडित रवि शंकर ग्रैमी जीतने वाले पहले भारतीय


जिस पहले भारतीय ने ग्रैमी अवॉर्ड जीता था, वह थे मशूहर भारतीय कंपोजर पंडित रवि शंकर। उन्होंने 1968 में ग्रैमी अवॉर्ड जीता था। पंडित रवि शंकर ने West Meets East एल्बम के लिए Best Chamber Music Performance कैटिगरी में यह अवॉर्ड जीता था। इसके बाद पंडित रवि शंकर ने 1973 में दूसरा ग्रैमी अवॉर्ड जीता। 2000 में पंडित रवि शंकर ने Full Circle: Carnegie Hall 2000 के लिए बेस्ट वर्ल्ड म्यूजिक एल्बम के रूप में तीसरा ग्रैमी अवॉर्ड जीता था। पंडित रवि शंकर ने कुल 5 ग्रैमी अवॉर्ड्स जीते थे। इनमें एक लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड भी शामिल है।

सोनू निगम भी जीत चुके हैं ग्रैमी


सोनू निगम भी ग्रैमी अवॉर्ड जीत चुके हैं। इंडिया के पॉप्युलर प्लेबैक सिंगर्स की लिस्ट में शुमार सोनू निगम ने 2017 में ‘मुबारकां’ के लिए ‘मुबारकां एल्बम’ कैटिगरी में यह अवॉर्ड जीता था।
भारत का Grammy Awards 2022 में जलवा, Ricky Kej और Falguni Shah को इस कैटगरी में मिला सम्मान
एआर रहमान ने 2 बार जीता ग्रैमी


64th Grammy Awards में बेटे आमीन संग नजर आए म्यूजिक कंपोजर और सिंगर एआर रहमान ने दो बार ग्रैमी जीता। उन्होंने फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ में ‘जय हो’ गाने के लिए दो ग्रैमी जीते। उन्हें ये Best Compilation Soundtrack Album for a Motion Picture, Television or Other Visual Media और Best Song Written for a Motion Picture, Television or Other Visual Media कैटिगरी में मिले।

जाकिर हुसैन 4 बार नॉमिनेट, 1 बार जीता ग्रैमी

Zakir Hussain

जाकिर हुसैन


मशहूर तबला वादक और म्यूजिक कंपोजर जाकिर हुसैन को ग्रैमी अवॉर्ड्स में 1-2 बार नहीं बल्कि 4 बार नॉमिनेट किया गया था। पर उन्हें सिर्फ एक बार ही ग्रैमी अवॉर्ड मिला। 2008 में जाकिर हुसैन ने Global Drum Project के लिए Best Contemporary World Music Album कैटिगरी में ग्रैमी अवॉर्ड जीता था।

गुलजार

Gulzar


मशहूर गीतकार गुलजार ने फिल्म Slumdog Millionaire के लिए ‘जय हो’ गाना लिखा था और इसके लिए उन्हें ग्रैमी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

Indians who won grammy awards

ग्रैमी अवॉर्ड जीतने वाले भारतीय





Source link