Google सीईओ सुंदर पिचाई बिहार के वैभव के फैन: लिखा-8वीं के बच्चे ने क्या शानदार डेब्यू किया है; IPL में पहली गेंद पर जड़ा छक्का, 34 रन बनाए – Patna News

0
Google सीईओ सुंदर पिचाई बिहार के वैभव के फैन:  लिखा-8वीं के बच्चे ने क्या शानदार डेब्यू किया है; IPL में पहली गेंद पर जड़ा छक्का, 34 रन बनाए – Patna News

Google सीईओ सुंदर पिचाई बिहार के वैभव के फैन: लिखा-8वीं के बच्चे ने क्या शानदार डेब्यू किया है; IPL में पहली गेंद पर जड़ा छक्का, 34 रन बनाए – Patna News

बिहार के 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने IPL में शनिवार को लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ डेब्यू किया। सूर्यवंशी ने पहली ही गेंद पर छक्का जड़ा। वैभव ने 20 गेंदों में 34 रन बनाए। वैभव सूर्यवंशी बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले हैं। उनके पिता किसान हैं।

.

गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई वैभव की तारीफ की है। सुंदर पिचाई ने अपने एक्स पर लिखा है कि,

8वीं क्लास के बच्चे को IPL खेलते देखने के लिए उठा। क्या शानदार डेब्यू किया है।

QuoteImage

आउट होने के बाद भावुक हुए

यह मैच राजस्थान रॉयल्स जीत नहीं पाई। आउट होने के बाद वैभव पवेलियन लौटते वक्त भावुक दिखे थे। राजस्थान ने वैभव सूर्यवंशी को इम्पैक्ट प्लेयर बनाकर ओपनिंग करने भेजा था। वैभव ने 14 साल 23 दिन की उम्र में डेब्यू किया है। कल के मैच में उन्होंने यशस्वी जायसवाल के साथ 85 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की। वैभव को राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपए में खरीदा था।

वैभव आउट होने के बाद भावुक हो गए थे।

साल 2022 में इंडिया ए-टीम का बने थे हिस्सा

वहीं, मुकेश कुमार जिला क्रिकेट एसोसिएशन से खेलने के बाद बंगाल में अंडर-19 और बाद में बंगाल के लिए रणजी ट्राफी भी खेला है। इसके बाद उनका चयन इंडिया ए-टीम में साल 2022 में हुए। इंडिया-ए और न्यूजीलैंड के बीच हुए मैच में उन्होंने 13 ओवर में पांच विकेट लिए और सिर्फ 36 रन दिए। उनके इस बेहतर प्रदर्शन के बाद वे भारतीय टीम का हिस्सा बने।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंडर-19 में लगा चुके हैं शतक

बिहार के वैभव सूर्यवंशी का चयन भारतीय टीम में भी हो चुका है। इस साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार दिवसीय अंडर-19 सीरीज का वैभव हिस्सा रहे थे। वहां उन्होंने अपनी बल्लेबाजी की छाप छोड़ी थी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वैभव ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए महज 58 गेंदों में ही शतक पर जड़ दिया था। वैभव की इस पारी में 14 चौके और 4 छक्के शामिल थे।

रणजी ट्रॉफी में डेब्यू करने वाले कम उम्र के दूसरे खिलाड़ी

वैभव 12 साल 284 दिन की उम्र में बिहार रणजी ट्रॉफी में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी हैं। सबसे कम उम्र में रणजी में डेब्यू करने वाले वे दूसरे खिलाड़ी थे। इसके पहले अलीमुद्दीन ने (उम्र- 12 साल 2 महीने 18 दिन) डेब्यू किया था, जबकि सचिन तेंदुलकर ने 15 साल और 7 महीने 22 दिन की उम्र में डेब्यू किया था।

बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं वैभव

वैभव का जन्म 27 मार्च 2011 को समस्तीपुर के ताजपुर में हुआ था। वह बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। एक साल में विभिन्न स्तर के मैचों में 49 शतक बना चुके हैं। 5 साल की उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। वह घर पर ही 2 साल तक क्रिकेट खेलते रहे। 7 साल की उम्र में पिता समस्तीपुर के क्रिकेट एकेडमी में लेकर गए। वैभव ने यहां 3 साल तक खेला। फिर उनके पिता उन्हें पटना के संपतचक स्थित जेन एक्स क्रिकेट एकेडमी में लेकर आ गए। 10 साल की उम्र में ही वैभव ने बड़े-बड़े मैच खेले और रन बनाने भी शुरू कर दिए।

एक साल में 49 शतक और 3 दोहरे शतक बनाए

वैभव पिछले 1 साल में 49 शतक और 3 दोहरे शतक जमा चुके हैं। पिछले साल हुए हेमन ट्रॉफी के लीग और सुपर लीग में सबसे ज्यादा 670 रन बनाए। जिसमें तीन शतक और तीन अर्धशतक था। परफॉर्मेंस को देखते हुए बीसीए के पदाधिकारियों ने वैभव को एक मौका दिया।

अक्टूबर 2023 में वीनू मांकड़ टूर्नामेंट के अंडर-19 में वैभव का सिलेक्शन हुआ। चंडीगढ़ में आयोजित टूर्नामेंट में बिहार की तरफ से उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 393 रन बनाए, जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल था।

————————

ये खबर भी पढ़ें

NEWS4SOCIALएक्सक्लूसिव: ब्रायन लारा को आइडल मानते हैं क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी:NEWS4SOCIALसे शेयर की IPL की स्ट्रेटजी, कहा- द्रविड़ के अंडर खेलना सबसे बड़ी उपलब्धि

बिहार के वैभव सूर्यवंशी IPL इतिहास के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं। 13 साल के वैभव को राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपए में खरीदा था। इसी के साथ ही वह IPL इतिहास के सबसे युवा करोड़पति हैं। IPL में बिकने के बाद वैभव सूर्यवंशी ने दैनिक NEWS4SOCIALसे खास बातचीत की। उन्होंने बताया कि वह अपना आइडल किसी इंडियन प्लेयर को नहीं बल्कि वेस्ट इंडीज प्लेयर को मानते हैं। पूरी खबर पढ़ें

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News