Good News- पश्चिम मध्य रेल जोन के तीनों मंडलों को उपलब्ध कराए जा रहे नए यात्री डिब्बे | AC economy coach in these four more trains after Mangala Express | Patrika News

109
Good News- पश्चिम मध्य रेल जोन के तीनों मंडलों को उपलब्ध कराए जा रहे नए यात्री डिब्बे | AC economy coach in these four more trains after Mangala Express | Patrika News

Good News- पश्चिम मध्य रेल जोन के तीनों मंडलों को उपलब्ध कराए जा रहे नए यात्री डिब्बे | AC economy coach in these four more trains after Mangala Express | Patrika News

भोपाल रेल मंडल से चलने वाली चार अन्य रेलगाडिय़ों में जल्द ही इकोनॉमी क्लास के नए कोच लगाए जाएंगे। रेल मंत्रालय के निर्देश पर मंडलों को यह कोच उपलब्ध कराए जाए रहे हैं। रेलवे के अनुसार, नए इकोनॉमी एसी थ्री टियर कोच में बर्थ का विकल्प चुनने वाले यात्रियों को मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों में स्लीपर यात्रा के बेस फेयर का 2.4 गुना भुगतान करना होगा।

ऐसा रहेगा किराया: 300 किलोमीटर तक मूल किराया 440 रुपए होगा और दूरी बढऩे पर यह बढ़ता जाएगा। भोपाल और रानी कमलापति स्टेशन पर ये सुविधा शुरू हो गई है। गाड़ी संख्या 12617 एर्नाकुलम-हजरत निजामुद्दीन मंगला एक्सप्रेस में वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी का एक कोच 1 जून से एवं गाड़ी संख्या 12618 हजरत निजामुद्दीन-एर्नाकुलम में एक कोच 4 जून से जुड़ा।

ये मिलेंगी सुविधाएं
इकोनॉमी एसी 3 टियर कोच में रीङ्क्षडग के लिए पर्सनल लाइट, एसी वेंट््स, यूएसबी प्वाइंट, मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट, ऊपरी बर्थ पर चढऩे के लिए बेहतर सीढ़ी और खास तरह का स्नैक टेबल हैं। इसके साथ ही टॉयलेट में फुट ऑपरेङ्क्षटग टैब लगाए गए हैं।

इधर, भोपाल-दुर्ग-भोपाल के बीच चलेगी परीक्षा स्पेशल ट्रेन
वहीं दूसरी ओर रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित नॉन टेक्निकल पापुलर कैटेगरी परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन द्वारा भोपाल-दुर्ग-भोपाल के मध्य एक-एक ट्रिप परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। इस परीक्षा स्पेशल ट्रेन में 06 शयनयान श्रेणी, 10 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 18 कोच रहेंगे।

गाड़ी संख्या 01662 भोपाल-दुर्ग परीक्षा स्पेशल ट्रेन 15 जून को भोपाल स्टेशन से प्रात: 04.15 बजे प्रस्थान कर, 04:28 बजे रानी कमलापति पहुंचकर, 04.30 बजे प्रस्थान कर, 05.30 बजे होशंगाबाद पहुंचकर, 05.32 बजे प्रस्थान कर, 06.00 बजे इटारसी पहुंचकर, 06.15 बजे प्रस्थान कर, पिपरिया 07.03 बजे, नरङ्क्षसहपुर 08.03 बजे, जबलपुर 09.15 बजे, कटनी साउथ 10.25 बजे, उमरिया 12.39 बजे, शहडोल रात 1.48 बजे, अनूपपुर 2.42 बजे, उसलापुर सुबह 6.10 बजे, रायपुर 7.30 बजे, भिलाई पावर हाउस 7.58 बजे और दुर्ग 8.15 बजे पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 01661 दुर्ग-भोपाल परीक्षा स्पेशल ट्रेन 17 जून (शुक्रवार) को दुर्ग स्टेशन से रात 10 बजे रवाना होकर भिलाई पावर हाउस 10.09 बजे, रायपुर 10.36 बजे पहुंचकर, उसलापुर 12.40 बजे, पेंड्रा रोड 2.06 बजे, अनूपपुर 2.44 बजे, शहडोल 3.19 बजे, उमरिया 04.15 बजे, कटनी साउथ 07.50 बजे, जबलपुर 09.30 बजे, नरसिंहपुर 10.48 बजे, पिपरिया 11.53 बजे, इटारसी 1.10 बजे पहुंचकर,1.25 बजे प्रस्थान कर, होशंगाबाद 1.40 बजे पहुंचकर, रानी कमलापति से 3.30 बजे चलकर 3:50 बजे भोपाल स्टेशन पहुंचेगी।



उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News