Good News: चलती ट्रेन में नवजात को पड़ गई ऑक्सीजन की जरूरत, क्या गरीब क्या अमीर… सब सिलेंडर लेकर दौड़ पड़े

145
Good News: चलती ट्रेन में नवजात को पड़ गई ऑक्सीजन की जरूरत, क्या गरीब क्या अमीर… सब सिलेंडर लेकर दौड़ पड़े

Good News: चलती ट्रेन में नवजात को पड़ गई ऑक्सीजन की जरूरत, क्या गरीब क्या अमीर… सब सिलेंडर लेकर दौड़ पड़े

भोपाल : ‘ट्रेन में नवजात को ऑक्सीजन की जरूरत ( Newborn baby needs oxygen in train ) है…’, आधी रात को यह मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल होता है और लोग नन्ही सी जान को बचाने के लिए भोपाल रेलवे स्टेशन ( Bhopal Railway Station ) के लिए दौड़ पड़ते हैं। डॉक्टर, एनजीओ, रेलवे अधिकारी और कई नागरिक अपने-अपने स्तर पर मदद के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर ( oxygen cylinder ) लेकर रेलवे स्टेशन पहुंच जाते हैं।

दरअसल, 26 दिन पहले पैदा हुए बच्ची को दिल की बीमारी है। उसके परिजन गुरुवार की रात नागरपुर से दिल्ली जा रहे थे। ऑक्सीजन सपोर्ट पर वह परिजनों के साथ दिल्ली जा रही थी। लेकिन देर रात बच्ची का सिलेंडर अचानक फेल हो जाता है। इसके बाद परिजन परेशान हो जाते हैं और चलती ट्रेन से मदद के लिए मैसेज करते हैं। देखते ही देखते मैसेज वायरल हो जाता है। वायरल मैसेज भोपाल पहुंच जाता है।

बेटी के शव को कंधे पर रखकर 10 KM चला पिता, वीडियो हुआ वायरल तो हरकत में आए स्वास्थ्य मंत्री
मैसेज में क्या था ?
वायरल मैसेज में लिखा होता है कि 26 दिन की बच्ची को दिल की बीमारी है और उसे हमलोग दिल्ली लेकर जा रहे हैं। रास्ते में सिलेंडर फेल हो गया है। उसे ऑक्सीजन की तुरंत जरुरत है। अगला स्टेशन भोपाल है। ये मैसेज वायरल होते ही भोपाल स्टेशन पर मदद के लिए लोगों की कतार लग जाती है। मदद के लिए कई हाथ पहले से तैयार थे।

85 घंटे तक खाना बनाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड में दर्ज कराया नाम, अब निजी जिंदगी में भूचाल, कौन हैं शेफ लता टंडन

बच्ची की मां लता ने बताया मेरे पति ने बैकअप ऑक्सीजन सिलेंडर खत्म होने के बाद अपने दोस्तों और कुछ रेलवे अधिकारियों को मैसेज किए। उधर से जवाब मिला कि भोपाल स्टेशन पर हमलोग आपका इंतजार कर रहे हैं। जब हम भोपाल पहुंचे, उस वक्त रात के 2 बज रहे थे। स्टेशन पर मदद करने वाले लोगों की संख्या देखकर हम लोग हैरान रह गए। लता ने कहा कि मेरे बच्चे की मदद करने के लिए लोगों ने जिस तरह से सामने आए, हम उसे कभी नहीं भूल सकते।

Gwalior News : कलयुगी पिता 10 साल की मासूम के साथ 1 साल से कर रहा था दरिंदगी, रोती हुई बच्‍ची बोली- पापा बहुत गंदे हैं, इन्‍हें जेल भेज दो
जानकारी के अनुसार, स्टेशन पर ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर के साथ चाइल्ड स्पेशलिस्ट की टीम भी मौजूद थी। सबसे पहले डॉक्टर्स की टीम ने बच्ची का चेकअप किया। फिर बच्ची को ऑक्सीजन सपोर्ट पर दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया। वहीं, लता से पूछा गया कि उन्होंने केवल एक सिलेंडर के साथ लगभग 15 घंटे की यात्रा क्यों शुरू की? इस पर उन्होंने कहा कि बच्ची की स्थिति बहुत खराब थी। हम लोग आपात स्थिति में घर से निकले थे। हमारे पास ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर था लेकिन इसने काम करना बंद कर दिया, जिस कारण इस तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा।

उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News