Good News : अब कम दूरी और समय में होंगे खजराना गणेश के दर्शन | Now Khajrana Ganesh Darshan Will Be At Short Distance And Time | Patrika News h3>
कनाडिय़ा से खजराना गणेश मंदिर लिंक रोड का निर्माण शुरू , 1.5 किलो मीटर तक बनेगी 60 फीट चौड़ी सड़क
इंदौर
Published: April 15, 2022 10:50:29 am
इंदौर. लंबे समय से अटके पड़े कनाडिय़ा से खजराना गणेश मंदिर तक लिंक रोड बनाने का मुहूर्त निकालकर नगर निगम ने काम शुरू कर दिया है। रोड निर्माण का श्रीगणेश करते हुए खुदाई का काम शुरू कर रास्ते को समतल किया जा रहा है। 1.5 किलो मीटर तक 60 फीट चौड़ी सडक़ बनाई जाएगी। इससे कम दूरी और समय में भक्त भगवान खजराना गणेश के दर्शन कर पाएंगे। इधर, रोड चौड़ीकरण में कोई निर्माण कार्य बाधित नहीं है। साइट क्लीयर होने से निगम को सडक़ बनाने में कोई दिक्कत नहीं होगी।
Good News : अब कम दूरी और समय में होंगे खजराना गणेश के दर्शन
कनाडिय़ा रोड पर प्रेम बंधन गार्डन के सामने से गोयल नगर होते हुए खजराना गणेश मंदिर पार्किंग तक लिंक रोड का निर्माण निगम योजना शाखा करने जा रही है। वर्तमान में कनाडिय़ा एवं पूर्वी क्षेत्र के लोगों को खजराना गणेश मंदिर में दर्शन करने जाने के लिए पहले बंगाली चौराहा और फिर खजराना चौराहा होते हुए पहुंचना पड़ता है। यह देखते हुए कनाडिय़ा रोड पर प्रेम बंधन गार्डन की शासकीय भूमि के रास्ते गोयल नगर होते हुए खजराना गणेश मंदिर तक लिंक रोड निगम बनाने जा रही है, जो कि 18 मीटर यानी 60 फीट चौड़ा और लगभग 1350 मीटर यानी 1.5 किलोमीटर लंबी बनेगी। इस लिंक रोड के बनने से कनाडिय़ा एवं अन्य क्षेत्र के लोग सीधे ही खजराना गणेश मंदिर की पार्किंग तक कम समय और कम दूरी में पहुंच जाएंगे। साथ ही भगवान श्री गणेश के दर्शन का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
खर्च होंगे 9 करोड़ से ज्यादा और 11 महिने में बनेगा रोड रोड निर्माण पर निगम 9 करोड़ 16 लाख 46 हजार 650 रुपए खर्च करेगा। इसके लिए जहां पिछले दिनों टेंडर जारी हो गए थे, वहीं सीमांकन और सर्वे होने के बाद अब कल से सडक़ बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। अभी रोड की खुदाई कर समतल किया जा रहा है। इसका श्रीगणेश योजना शाखा के अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर, अधीक्षण यंत्री अशोक राठौर, सहायक यंत्री नरेश जायसवाल, तहसीलदार धीरेंद्र पाराशर, नायब तहसीलदार राहुल गायकवाड की मौजूदगी में हुआ। इन अफसरों ने रोड का निरीक्षण भी किया। योजना शाखा के अफसरों का कहना है कि रोड चौड़ीकरण में कोई निर्माण कार्य बाधित नहीं हैं। साइड क्लीयर होने से निगम को सडक़ बनाने में कोई दिक्कत नहीं होगी। साथ ही रोड निर्माण को लेकर जो 11 माह की मियाद रखी गई है।
अगली खबर

कनाडिय़ा से खजराना गणेश मंदिर लिंक रोड का निर्माण शुरू , 1.5 किलो मीटर तक बनेगी 60 फीट चौड़ी सड़क
इंदौर
Published: April 15, 2022 10:50:29 am
इंदौर. लंबे समय से अटके पड़े कनाडिय़ा से खजराना गणेश मंदिर तक लिंक रोड बनाने का मुहूर्त निकालकर नगर निगम ने काम शुरू कर दिया है। रोड निर्माण का श्रीगणेश करते हुए खुदाई का काम शुरू कर रास्ते को समतल किया जा रहा है। 1.5 किलो मीटर तक 60 फीट चौड़ी सडक़ बनाई जाएगी। इससे कम दूरी और समय में भक्त भगवान खजराना गणेश के दर्शन कर पाएंगे। इधर, रोड चौड़ीकरण में कोई निर्माण कार्य बाधित नहीं है। साइट क्लीयर होने से निगम को सडक़ बनाने में कोई दिक्कत नहीं होगी।
Good News : अब कम दूरी और समय में होंगे खजराना गणेश के दर्शन
कनाडिय़ा रोड पर प्रेम बंधन गार्डन के सामने से गोयल नगर होते हुए खजराना गणेश मंदिर पार्किंग तक लिंक रोड का निर्माण निगम योजना शाखा करने जा रही है। वर्तमान में कनाडिय़ा एवं पूर्वी क्षेत्र के लोगों को खजराना गणेश मंदिर में दर्शन करने जाने के लिए पहले बंगाली चौराहा और फिर खजराना चौराहा होते हुए पहुंचना पड़ता है। यह देखते हुए कनाडिय़ा रोड पर प्रेम बंधन गार्डन की शासकीय भूमि के रास्ते गोयल नगर होते हुए खजराना गणेश मंदिर तक लिंक रोड निगम बनाने जा रही है, जो कि 18 मीटर यानी 60 फीट चौड़ा और लगभग 1350 मीटर यानी 1.5 किलोमीटर लंबी बनेगी। इस लिंक रोड के बनने से कनाडिय़ा एवं अन्य क्षेत्र के लोग सीधे ही खजराना गणेश मंदिर की पार्किंग तक कम समय और कम दूरी में पहुंच जाएंगे। साथ ही भगवान श्री गणेश के दर्शन का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
अगली खबर