Gold-Silver Price Today: लगातार महंगे होते सोने-चांदी के भाव आज फिर बढ़े, जानिए अब क्या हो गई नई कीमत

176
Gold-Silver Price Today: लगातार महंगे होते सोने-चांदी के भाव आज फिर बढ़े, जानिए अब क्या हो गई नई कीमत

Gold-Silver Price Today: लगातार महंगे होते सोने-चांदी के भाव आज फिर बढ़े, जानिए अब क्या हो गई नई कीमत

नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में मजबूती तथा रुपये के मूल्य में आई गिरावट के साथ दिल्ली सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोना 271 रुपये चढ़कर 51,670 प्रति दस ग्राम (Gold price today) पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह कहा। इससे पिछले कारोबारी सत्र के दौरान सोना 51,399 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 818 रुपये की तेजी के साथ 68,425 रुपये प्रति किलोग्राम (Silver price today) पर बंद हुई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 67,607 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

रूस और यूक्रेन में तनाव बढ़ने के बीच कच्चा तेल मूल्यों में तेजी आने के कारण बृहस्पतिवार को अंतरबैंक विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये का मूल्य 15 पैसे घटकर 75.95 रुपये प्रति डॉलर रह गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,932 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी 25.40 पर लगभग अपरिवर्तित रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘बुधवार को न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स में सोने की हाजिर कीमत मजबूत होकर 1,932 डॉलर प्रति औंस रही। इससे सोने की कीमतों में मजबूती आई।’’

ऑल टाइम हाई से करीब 7000 रुपये सस्ता है सोना
सोने की कीमतों में भले ही आज तेजी देखी जा रही है, लेकिन लंबी अवधि में सोना करीब 7000 रुपये सस्ता हो चुका है। अगस्त 2020 में सोना 56,200 रुपये के अपने उच्चतम स्तर तक जा पहुंचा था और अभी सोना 49,254 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर के करीब पहुंच गया है। इस तरह सोने की कीमत अब तक करीब 7000 रुपये गिर चुकी है। अगर आप सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो ये खरीदारी का अच्छा मौका है।

पिछले सालों में सोने ने दिया कितना रिटर्न?
अगर बात सोने की करें तो पिछले साल सोने ने जीरो फीसदी रिटर्न दिया है। इससे पहले 2020 में सोने ने 28 फीसदी का रिटर्न दिया था। उससे पिछले साल भी सोने का रिटर्न करीब 25 फीसदी रहा था। अगर आप लॉन्ग टर्म के लिए निवेश कर रहे हैं तो सोना अभी भी निवेश के लिए बेहद सुरक्षित और अच्छा विकल्प है, जिसमें शानदार रिटर्न मिलता है। पिछले सालों में सोने से मिला रिटर्न आपके सामने है, जो दिखाता है कि निवेश करने से फायदा ही है।

How To Test Fake Gold: कैसे पहचानें सोना असली है या नकली, ये हैं 5 आसान से तरीके!



Source link