Gold Price Today: सोने में आज आया भारी उछाल, चांदी में भी जोरदार तेजी, जानिए क्या हैं भाव

142
Gold Price Today: सोने में आज आया भारी उछाल, चांदी में भी जोरदार तेजी, जानिए क्या हैं भाव

Gold Price Today: सोने में आज आया भारी उछाल, चांदी में भी जोरदार तेजी, जानिए क्या हैं भाव

नई दिल्ली: सोने की कीमत में बुधवार को भारी तेजी देखने को मिली है। सोने की कीमत (Gold Price Today) 55,000 रुपये के प्रमुख स्तर को पार कर गई है। सोने के साथ ही चांदी के भाव (Silver Price Today) में भी बुधवार को उछाल देखने को मिला है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर सोने का वायदा भाव (Gold Futures Price) बुधवार को 1.4 फीसद की तेजी के साथ 55,190 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं, चांदी का वायदा भाव (Silver Futures Price) 1.8 फीसद के उछाल के साथ 72,698 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया। सोने के वैश्विक भाव में भी बुधवार को तेजी देखने को मिली। बता दें कि सोने का वैश्विक भाव 19 महीने के उच्च स्तर पर पहुंच चुका है।

सोने का वैश्विक भाव
सोने की वैश्विक कीमतों की बात करें, तो बुधवार दोपहर वायदा बाजार में तेजी और हाजिर बाजार में गिरावट देखने को मिली। ब्लूमबर्ग के अनुसार सोने का वैश्विक वायदा भाव (Global Gold Price) कॉमेक्स पर बुधवार सुबह 0.56 फीसद या 11.50 डॉलर की बढ़त के साथ 2054.80 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं, सोने का वैश्विक हाजिर भाव इस समय 0.40 फीसद या 8.29 डॉलर की गिरावट के साथ 2042.47 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया।

चांदी का वैश्विक भाव
चांदी की बात करें, तो इसकी वैश्विक वायदा और हाजिर दोनों कीमतों (Global Silver Price) में बुधवार दोपहर तेजी देखने को मिली। ब्लूमबर्ग के अनुसार बुधवार दोपहर चांदी का वैश्विक वायदा भाव कॉमेक्स पर 1.19 फीसद या 0.32 डॉलर की बढ़त के साथ 27.22 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं, चांदी का वैश्विक हाजिर भाव इस समय 0.49 फीसद या 0.13 डॉलर की बढ़त के साथ 26.54 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।
Gold Price: टल रही शादियां, गहनों के ऑर्डर हो रहे कैंसिल, जानिए सोने की आसमन छूती कीमतों ने क्या किया लोगों का हाल
सेफ हैवन के रूप में मजबूत हो रहा सोना
जब भी वैश्विक स्तर पर कोई अस्थिरता देखने को मिलती है, शेयर बाजारों में गिरावट का रुख रहता है या भू-राजनीतिक तनाव देखने को मिलता है, तो सोना सेफ हैवन के रूप में मजबूत होता है। इस समय रूस-यूक्रेन की लड़ाई के रूप में एक काफी बड़ा भू-राजनीतिक तनाव देखने को मिल रहा है। साथ ही दुनिया के कई शेयर बाजारों में गिरावट का रुख भी है। यही कारण है कि निवेशक इक्विटी से अपना पैसा निकाल कर सेफ हैवन समझे जाने वाले सोने में अपना पैसा लगा रहे हैं। यही कारण है कि सोने की कीमतों में यह उछाल देखने को मिल रहा है।

क्रूड ऑयल
कच्चे तेल (Crude Oil) के वैश्विक भाव में बुधवार को तेजी देखने को मिली है। बुधवार दोपहर ब्रेंट क्रूड (Brent Oil) 1.42 फीसद या 1.73 डॉलर के उछाल के साथ 129.63 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड करता दिखाई दिया।

गेहूं, मक्का, क्रूड ऑयल, मेटल सहित इन वस्तुओं की वैश्विक कीमतों में बंपर उछाल

राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News