Gold Price Today: सोना हुआ सस्ता, चांदी की चमक भी पड़ी फीकी, जानिए आज क्या रहे भाव

148
Gold Price Today: सोना हुआ सस्ता, चांदी की चमक भी पड़ी फीकी, जानिए आज क्या रहे भाव

Gold Price Today: सोना हुआ सस्ता, चांदी की चमक भी पड़ी फीकी, जानिए आज क्या रहे भाव

नई दिल्ली: वैश्विक स्तर पर बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के अनुरूप राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना (Gold Price Today) 258 रुपये की गिरावट के साथ 51,233 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 51,491 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वायदा बाजार में भी बुधवार को सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली। एमसीएक्स एक्सचेंज पर तीन जून 2022 की डिलीवरी वाला सोना बुधवार शाम 0.68 फीसद या 351 रुपये की गिरावट के साथ 51,233 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया। इसके अलावा वैश्विक स्तर पर भी बुधवार को सोने की कीमतों में अच्छी-खासी गिरावट देखने को मिली।

चांदी भी टूटी
सोने के साथ ही चांदी की कीमतों में भी बुधवार को गिरावट दर्ज हुई। चांदी की कीमत (Silver Price Today) में बुधवार को 327 रुपये की गिरावट दर्ज हुई, जिससे यह गिरकर 64,618 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। पिछले कारोबारी सत्र में इसका बंद भाव 64,945 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था। वायदा बाजार में भी चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज हुई है। एमसीएक्स पर पांच मई 2022 की डिलीवरी वाली चांदी बुधवार को 0.21 फीसद या 138 रुपये की गिरावट के साथ 64,830 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखाई दी। इसके अलावा वैश्विक स्तर पर भी चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली।

यह भी देखें

चांदी की ज्वेलरी को ऐसे करें साफ

सोने का वैश्विक भाव
वैश्विक स्तर की बात करें, तो बुधवार शाम सोने का वायदा और हाजिर भाव दोनों गिरावट के साथ ट्रेड करते दिखे। ब्लूमबर्ग के अनुसार सोने का वैश्विक वायदा भाव (Global Gold Price) कॉमेक्स पर बुधवार शाम 0.69 फीसद या 13.10 डॉलर की गिरावट के साथ 1890.20 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं, सोने का वैश्विक हाजिर भाव इस समय 1.01 फीसद या 19.29 डॉलर की गिरावट के साथ 1886.22 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया।
Railway Special Train: लखनऊ से दिल्ली के बीच चलेगी डबल डेकर ट्रेन, जानिए कब से शुरू होगी और क्या होगी टाइमिंग
चांदी का वैश्विक भाव

चांदी के वैश्विक वायदा भाव (Global Silver Price) की बात करें तो बुधवार शाम वायदा और हाजिर दोनों कीमतों में गिरावट देखने को मिली। ब्लूमबर्ग के अनुसार, सोमवार शाम चांदी का वैश्विक वायदा भाव कॉमेक्स पर 0.21 फीसद या 0.05 डॉलर की गिरावट के साथ 23.54 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं, चांदी का वैश्विक हाजिर भाव इस समय 0.28 फीसद या 0.06 डॉलर की गिरावट के साथ 23.42 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।



Source link