अक्षय तृतीया पर तोहफा, 5 दिन मिलेगा शुद्ध सोना खरीदने का सुनहरा मौका

155
अक्षय तृतीया पर तोहफा, 5 दिन मिलेगा शुद्ध सोना खरीदने का सुनहरा मौका

अक्षय तृतीया पर तोहफा, 5 दिन मिलेगा शुद्ध सोना खरीदने का सुनहरा मौका

कोरोना संकट के कारण अगर आप अक्षय तृतीया पर सोना नहीं खरीद पा रहे हैं तो मायूस न हो। आपके पास सोना खरीदने का सुनहरा मौका है। सरकार ने एक बार फिर से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की घोषणा कर दी है। आप 17 अप्रैल से इसमें निवेश कर पाएंगे।

वित्त मंत्रालय ने बुधवार को एक बयान में बताया कि सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड मई से लेकर सितंबर के बीच छह किस्तों में जारी किए जाएंगे। वित्त वर्ष 2021-22 की पहली किस्त के तहत 17 से 21 मई के बीच खरीद की जा सकेगी और 25 मई को बांड जारी किए जाएंगे।

कब-कब होगी गोल्ड बॉन्ड की बिक्री
किस्त सब्सक्रिप्शन तिथि     बॉन्ड जारी की तारीख
सीरीज-1 17 से 21 मई,       2021 25 मई, 2021

सीरीज-2 24 से 28 मई,       2021 1 जून, 2021
सीरीज-3 31 मई से 4 जून,   2021 8 जून, 2021

सीरीज-4 12 से 16 जुलाई,    2021 20 जुलाई, 2021
सीरीज-5 09 से 13 अगस्त,   2021 17 अगस्त, 2021

सीरीज-6 30 अगस्त से 3 सिंतबर, 2021 7 सितंबर, 2021

यहां से कर सकेंगे खरीदारी

मंत्रालय के मुताबिक बांड स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, नामित डाकघरों और मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंजों, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज लिमिटेड के माध्यम से बेचे जाएंगे। लघु वित्त बैंक और भुगतान बैंकों को बॉन्ड बेचने की अनुमति नहीं होगी।

ऑनलाइन भुगतान पर मिलेगी छूट

वित्त मंत्रालय ने बताया कि सोने के बॉन्ड का दाम इंडिया बुलियन एण्ड ज्वैलर्स एसोसिएशन लिमिटेड द्वारा जारी दाम के सामान्य औसत भाव पर होगा। यह दाम निवेश की अवधि से पहले के सप्ताह के अंतिम तीन कारोबारी दिवस के दौरान 999 शुद्धता वाले सोने का औसत भाव होगा। बॉन्ड खरीदने के लिए ऑनलाइन या डिजिटल माध्यम से भुगतान करने वालों को बॉन्ड के दाम में 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट मिलेगी।

न्यूनतम कितने से कर सकते हैं निवेश

बॉन्ड की अवधि आठ वर्षों की होगी जिसमें पांच साल बाद अगले ब्याज भुगतान की तिथि पर बॉन्ड से हटने का भी विकल्प होगा। स्वर्ण बॉड में निवेश एक ग्राम के मूल यूनिट के अनुरूप किया जा सकेगा। कम से कम एक ग्राम सोने के लिये निवेश करना होगा। कोई भी व्यक्ति और हिंदू अविभाजित परिवार अधिकतम चार किलोग्राम मूल्य तक का बॉन्ड खरीद सकता है जबकि ट्रस्ट और समान संस्थाएं के लिए खरीद की अधिकतम सीमा 20 किग्रा है। बांड खरीदने के लिए अपने ग्राहक को जानो (केवाईसी) संबंधी मानदंड उसी तरह के होंगे जैसे कि बाजार से सोना खरीदते हुये होते हैं।

सोने का भाव जल्द 50 हजार रुपये पहुंचने की उम्मीद

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज की रिपोर्ट के अनुसार, सोने की कीमतें जल्द ही 50,000 रुपये प्रति दस ग्राम और अगले 12-15 महीनों में 56,500 रुपये या उससे अधिक होने की उम्मीद है। डॉलर की कीमतों में गिरावट, अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड में इजाफा, ईटीएफ मांग में तेजी और वैश्विक स्तर पर ब्याज दरों में कमी जैसे कई कारक हैं, जिस पर बाजार के भागीदारों की नजर है। आने वाले समय में सोने की कीमत में तेजी आनी है। ऐसे में मौजूदा समय में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश करना फायदेमंद होने वाला है।

पीएम किसान: कल 14 मई को आएगी 8वीं किस्त, लिस्ट में चेक करें अपना नाम

यह भी पढ़ें: इस देश के लोग अंतिम संस्कार में खाते हैं लाशें , अजीब हैं ये परम्परा

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.

Source link