Ghaziabad News Today Live: गाजियाबाद में डेंगू की दस्तक, कॉलेजों में 16 तक छुट्टी h3>
गाजियाबाद में डेंगू का मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है। कई जगहों पर लार्वा मिला है। वहीं, चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से संबद्ध कॉलेजों में छुट्टी बढ़ा दी गई है।
गाजियाबाद: संचारी रोग नियंत्रण अभियान के दौरान जिले में डेंगू ने दस्तक दे दी है। दयानंद नगर में रहने वाले 53 वर्षीय व्यक्ति डेंगू संक्रमण की चपेट में आए हैं और निजी अस्पताल में भर्ती हैं। फिलहाल उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। दूसरी ओर एमएमजी अस्पताल के ब्लड बैंक में नवंबर में लगी ब्लड एफ्रेसिस मशीन शुरू होने से पहले ही खराब हो गई है। अब आशंका है कि सरकारी स्तर पर मरीजों को प्लेटलेट्स नहीं मिल सकेंगे।दयानंद नगर में रहने वाले विक्रम चंदेला (54) को तेज़ बुखार की शिकायत पर शंकर लाल अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां जांच के बाद उन्हें डेंगू की पुष्टि हुई है। अस्पताल प्रबंधन की ओर से इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को भेजी गई, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया और क्षेत्र में एंटी लार्वा स्प्रे और फॉगिंग के निर्देश दिए गए हैं। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता ने बताया कि फिलहाल विक्रम की हालत स्थिर है और विभाग की ओर से उनकी निगरानी की जा रही है।
विजयनगर में स्थिति विस्फोटक
स्वास्थ्य विभाग की जांच के दौरान विजयनगर की सुंदरपुरी और माधोपुरा में डेंगू लार्वा को लेकर हालात बेहद गंभीर हैं। दोनों कॉलोनियों में 50 से ज्यादा स्थानों पर डेंगू लार्वा मिला है। जिसके बाद विभाग में हड़कंप मचा है। मलेरिया विभाग की कई टीमों को दोनों कॉलोनियों में दवा के स्प्रे और फॉगिंग के लिए लगाया गया है। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता ने बताया कि इसके बाद सिटी क्षेत्र में गहनता से अभियान चलाया जा रहा है। सुंदरपुरी और माधोपुरा में सफाई व्यवस्था और जल जमाव को खत्म करवाने के लिए नगर निगम को भी लिखा गया है।
बच्ची से दुष्कर्म मामले में युवक को 25 साल का कारावास
गाजियाबाद: मासूम बच्ची से दुष्कर्म मामले में कोर्ट ने अंतिम सुनवाई के बाद दोषी करार दिए गए युवक को 25 वर्ष के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही उस पर 30 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। जुर्माने से मिली धनराशि पीड़िता को दी जाएगी। विशेष लोक अभियोजक उत्कर्ष वत्स ने बताया कि थाना लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति के यहां 27 अप्रैल 2017 को शादी समारोह में 7 वर्ष की बच्ची अपनी मां के साथ आई थी। शादी समारोह से बच्ची अचानक गायब हो गई। बच्ची के परिजनों ने उसे सभी संभावित स्थानों पर तलाशा मगर उसका कोई पता नहीं चला। अगले दिन बच्ची जंगल में बदहवास स्थिति में मिली। बच्ची ने पिता को बताया कि शादी समारोह में आया अनिल उर्फ लिली उसे अपने साथ ले गया था। उसने उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद वह उसे बदहवास स्थिति में छोड़कर फरार हो गया था।
कॉलेजों में अब 16 तक रहेगा ग्रीष्मावकाश
गाजियाबाद : चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में ग्रीष्मावकाश बढ़ा दिया गया है। ग्रीष्मावकाश अब 16 जुलाई तक रहेगा। कुलसचिव के अनुसार सभी संबद्ध कॉलेजों में पूर्व में 22 मई से 10 जुलाई तक ग्रीष्मावकाश घोषित किया गया था, जिसे अब बढ़ाकर 16 जुलाई तक कर दिया गया है। इसका कारण कांवड़ यात्रा को माना जा रहा है। गाजियाबाद, मेरठ आदि जिलों से ही कांवड़ यात्रा निकलती है। ऐसे में रास्ते बंद हो जाने से शिक्षकों व छात्र-छात्राओं को कॉलेज पहुंचने में दिक्कत होती है।
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar PradeshNews