Ghaziabad News Live Today: युवक पर दो बदमाशों ने ताबड़तोड़ बरसाईं गोलियां, तीन थानों में 12 फ्लोर की बिल्डिंग बनेगी h3>
गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश में पुलिस अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है, लेकिन अपराधी आए दिन वारदात को अंजाम देने से नहीं डर रहे हैं। ताजा मामला गाजियाबाद के मोदी नगर से सामने आया है। मोदीनगर के कादराबाद में एक युवक पर दो बदमाशों ने तबाड़तोड़ गोलियां बरसा दीं और फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस आरोपियों की धरपकड़ के लिए जुट गई है।
3 थानों में 12 फ्लोर की बिल्डिंग में बनेगा पुलिसवालों का आवास
गाजियाबाद में पुलिसकर्मी भी अब हाईराइज बिल्डिंगों में रहेंगे। गाजियाबाद में पहली बार इस बार पुलिस के लिए आवास का निर्माण कराया जा रहा है। पुलिस कमिश्नरेट के 3 थानों में फ्लैट बनाने को मंजूरी मिल गई है। निर्माण करने वाली एजेंसी ने इसका प्लान बनाना शुरू कर दिया है। पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्र ने बताया कि अंकुर विहार, लोनी और मसूरी थाने में पुलिसकर्मियों के लिए नए फ्लैट बनाए जाएंगे। यह फ्लैट कॉन्स्टेबल से इंस्पेक्टर रैंक तक के पुलिसकर्मियों को आवंटित होंगे।
अंकुर विहार, मसूरी और लोनी में बनने वाले पुलिस के आवास 12 मंजिला बिल्डिंग में होंगे। हर बिल्डिंग में 48 से लेकर 54 तक फ्लैट होंगे। जमीन की उपलब्धता के साथ आगे भी आवास के लिए पुलिस काम कर रही है, जिससे ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों को घर के भटकना न पड़े। जिले में पुलिस लाइन में करीब 600 आवास के साथ थानों में कुछ आवास हैं। इसके अलावा अन्य पुलिसकर्मियों को जिले में ट्रांसफर के बाद अपने घर की व्यवस्था खुद करनी पड़ती है। इन नए फ्लैट के साथ आवास की कुछ कमी दूर होगी।
IPS अफसर की मां से ठगी का प्रयास
गाजियाबाद के राजनगर में रहने वाली आईपीएस अधिकारी की मां के साथ ठगी के प्रयास का मामला सामने आया है। इस संबंध में उन्होंने कविनगर थाने में केस दर्ज कराया है। साइबर सेल की मदद से मामले की जांच की जा रही है। अयोध्या में एसपी क्षेत्रीय अभिसूचना के पद पर तैनात आईपीएस संजीव त्यागी की मां राजकुमारी त्यागी के पास रिश्तेदार बनकर ठग ने कॉल किया था। उसने 9 लाख 70 हजार रुपये अकाउंट में भेजने की बात कही। बाद में खुद के विदेश में होने की बात कहकर 2 लाख 50 हजार रुपये भेजने को बोला। शक होने राजकुमारी ने बेटे को कॉल किया तो ठगी के प्रयास के बारे में पता चला।
आज जारी नहीं हो सकेगा CCSU का रिजल्ट
चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी ने आज सभी पाठ्यक्रमों का परीक्षा परिणाम जारी करने की बात कही थी, लेकिन कई कॉलेजों ने इंटरनल, प्रैक्टिकल और मौखिक परीक्षा के अंक अब तक वेबसाइट पर अपलोड नहीं किए हैं। इसी वजह से रिजल्ट आज जारी नहीं सकेगा। यूनिवर्सिटी के कुलपति ने इस पर नाराजगी जताई है। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि 35वां दीक्षांत समारोह 5 अक्टूबर को होना है। इसी वजह से 20 अगस्त तक सभी कॉलेजों को अंक अपलोड करने के निर्देश दिए गए हैं। अब अंक अपलोड करने के लिए 3 दिनों का और समय दिया गया है। चेतावनी दी गई है कि 3 दिन में अंक अपलोड न हुए तो इसके बगैर रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। इसके बाद श्रेष्ठता सूची में कोई स्टूडेंट शामिल न हो सका तो उसका दायित्व संबंधित कॉलेज के प्रिंसिपल और निदेशक का होगा।
उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News
3 थानों में 12 फ्लोर की बिल्डिंग में बनेगा पुलिसवालों का आवास
गाजियाबाद में पुलिसकर्मी भी अब हाईराइज बिल्डिंगों में रहेंगे। गाजियाबाद में पहली बार इस बार पुलिस के लिए आवास का निर्माण कराया जा रहा है। पुलिस कमिश्नरेट के 3 थानों में फ्लैट बनाने को मंजूरी मिल गई है। निर्माण करने वाली एजेंसी ने इसका प्लान बनाना शुरू कर दिया है। पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्र ने बताया कि अंकुर विहार, लोनी और मसूरी थाने में पुलिसकर्मियों के लिए नए फ्लैट बनाए जाएंगे। यह फ्लैट कॉन्स्टेबल से इंस्पेक्टर रैंक तक के पुलिसकर्मियों को आवंटित होंगे।
अंकुर विहार, मसूरी और लोनी में बनने वाले पुलिस के आवास 12 मंजिला बिल्डिंग में होंगे। हर बिल्डिंग में 48 से लेकर 54 तक फ्लैट होंगे। जमीन की उपलब्धता के साथ आगे भी आवास के लिए पुलिस काम कर रही है, जिससे ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों को घर के भटकना न पड़े। जिले में पुलिस लाइन में करीब 600 आवास के साथ थानों में कुछ आवास हैं। इसके अलावा अन्य पुलिसकर्मियों को जिले में ट्रांसफर के बाद अपने घर की व्यवस्था खुद करनी पड़ती है। इन नए फ्लैट के साथ आवास की कुछ कमी दूर होगी।
IPS अफसर की मां से ठगी का प्रयास
गाजियाबाद के राजनगर में रहने वाली आईपीएस अधिकारी की मां के साथ ठगी के प्रयास का मामला सामने आया है। इस संबंध में उन्होंने कविनगर थाने में केस दर्ज कराया है। साइबर सेल की मदद से मामले की जांच की जा रही है। अयोध्या में एसपी क्षेत्रीय अभिसूचना के पद पर तैनात आईपीएस संजीव त्यागी की मां राजकुमारी त्यागी के पास रिश्तेदार बनकर ठग ने कॉल किया था। उसने 9 लाख 70 हजार रुपये अकाउंट में भेजने की बात कही। बाद में खुद के विदेश में होने की बात कहकर 2 लाख 50 हजार रुपये भेजने को बोला। शक होने राजकुमारी ने बेटे को कॉल किया तो ठगी के प्रयास के बारे में पता चला।
आज जारी नहीं हो सकेगा CCSU का रिजल्ट
चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी ने आज सभी पाठ्यक्रमों का परीक्षा परिणाम जारी करने की बात कही थी, लेकिन कई कॉलेजों ने इंटरनल, प्रैक्टिकल और मौखिक परीक्षा के अंक अब तक वेबसाइट पर अपलोड नहीं किए हैं। इसी वजह से रिजल्ट आज जारी नहीं सकेगा। यूनिवर्सिटी के कुलपति ने इस पर नाराजगी जताई है। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि 35वां दीक्षांत समारोह 5 अक्टूबर को होना है। इसी वजह से 20 अगस्त तक सभी कॉलेजों को अंक अपलोड करने के निर्देश दिए गए हैं। अब अंक अपलोड करने के लिए 3 दिनों का और समय दिया गया है। चेतावनी दी गई है कि 3 दिन में अंक अपलोड न हुए तो इसके बगैर रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। इसके बाद श्रेष्ठता सूची में कोई स्टूडेंट शामिल न हो सका तो उसका दायित्व संबंधित कॉलेज के प्रिंसिपल और निदेशक का होगा।