Ghaziabad News: बालकनी से गुजर रही थी हाईटेंशन लाइन, कपड़े सुखाते वक्त करंट से गई युवती की जान

122
Ghaziabad News: बालकनी से गुजर रही थी हाईटेंशन लाइन, कपड़े सुखाते वक्त करंट से गई युवती की जान

Ghaziabad News: बालकनी से गुजर रही थी हाईटेंशन लाइन, कपड़े सुखाते वक्त करंट से गई युवती की जान

साहिबाबाद: साहिबाबाद की डीएलएफ कॉलोनी में शनिवार को 11केवी लाइन की चपेट में आने से एक युवती (22) की मौत हो गई। दोपहर साढ़े 3 बजे युवती अपने घर में कपड़े धो रही थी। एक कपड़ा उड़कर पास की लोहे की जाली में फंस गया। यहां से 11केवी की लाइन गुजर रही थी। युवती पर्दे की रोड से कपड़ा उठाने लगी, उसी दौरान उसे करंट लग गया और वह गिर गई। आनन फानन में परिवार के लोग उसे जीटीबी लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक उसे मृत घोषित कर दिया गया। सूचना मिलने पर बिजली निगम के अधिकारी भी युवती के घर पहुंचे और पूरा मामला जाना। वहीं, इस पर आगे आदेशानुसार कार्रवाई करने का भी परिवार को आश्वासन दिया। आसपास के लोगों ने यह भी आशंका जताई है कि युवती की मौत करंट के बाद हार्ट अटैक से हुई। जिसकी पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही की जा सकेगी।

घर में चल रही थी ईद की तैयारी, खुशियों की जगह पसरा मातम
डीएलएफ कॉलोनी में तबस्सुम अपने परिवार के साथ रहती थी। तबस्सुम 4 भाई-बहनों में सबसे बड़ी थी। शनिवार को घर में ईद की तैयारियां चल रही थीं। साफ-सफाई, पेंट के साथ-साथ कपड़े भी धुल रहे थे। तबस्सुम के भाई अरबाज ने बताया कि पिता घर में पेंट कर रहे थे, मां भी साफ सफाई में लगी थी। तबस्सुम कपड़े धो रही थी। दोपहर करीब साढ़े 3 बजे का समय था, जब वह कपड़े सुखा रही थी तो एक कपड़ा पास के ही घर की लोहे की जाली में फंस गया। इसके करीब से 11केवी हाईटेंशन लाइन गुजर रही थी। तबस्सुम ने उसे पर्दे की लोहे की रॉड से उठाने का प्रयास किया। जैसे ही रॉड लोहे के ग्रिल के पास गई और गीला पर्दा उठाया तो 11केवी की लाइन की रेंज में आने से करंट लगा। भाई अरबाज ने बताया कि तबस्सुम बालकनी में गिरी तो मां ने शोर मचाया। अरबाज ने बताया कि पूरी बॉडी पीली पड़ चुकी थी। जिसके बाद पिता और अन्य रिश्तेदार मिलकर जीटीबी अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हांलाकि अभी बॉडी का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा, जिसकी रिपोर्ट रविवार तक आने की उम्मीद है।

11 केवी की रेंज में आने से लगा करंट या आया हार्ट अटैक
बिजली निगम के स्टाफ ने बताया कि तबस्सुम 11केवी की लाइन के प्रत्यक्ष रूप से चपेट में नहीं थी। जैसी तबस्सुम की स्थिति बताई गई है, बॉडी पीली रेंज में आने से पड़ती है। जबकि सीधा चपेट में आने से बॉडी झुलस जाती है। लाइन भी ट्रिप करती है, लेकिन आसपास के लोगों के मुताबिक लाइन ट्रिप नहीं हुई। न ही कोई ब्लास्ट हुआ, जिससे अभी यही माना जा रहा है कि बॉडी रेंज में आई थी और कपड़ा गीला होने के कारण करंट तेज लगा, जिससे शरीर पीला पड़ा। एसडीओ विजय कुमार सैनी ने बताया कि इसमें कोई भी सूचना बिजली निगम तक नहीं पहुंची। अगर लाइन ट्रिप करती तो मामला पता भी चलता। आसपड़ोस के लोगों ने उन्हें बताया कि तबस्सुम को जब करंट लगा, तब डंडा नीचे गिरा और वह भागकर अंदर गई। मां को बताया कि उन्हें करंट लगा है, जिसके बताने के तुरंत बाद उनकी मौत हो गई। इसमें हार्ट अटैक जैसी बात भी सामने आ रही हैं, लेकिन मौत के कारण की पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही की जा सकेगी।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News