Ghaziabad News: गाजियाबाद में बुर्के में परीक्षा देने आई छात्रा को यूनिफॉर्म में आने को कहा h3>
Reached school wearing Burqa: यूपी के गाजियाबाद में एक छात्रा बुर्का पहनकर परीक्षा देने पहुंच गई। इस दौरान उसको यूनिफार्म में आने के लिए कहा गया। बाद में उसको अनुमति दे दी गई।
गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के साहिबाबाद स्थित श्यामपार्क के लाजपत राय डिग्री कॉलेज में बुधवार को एमएससी मैथ्स की परीक्षा देने बुर्के में पहुंची छात्रा को ड्रेस कोड में आने को कहा गया। इस पर छात्रा ने ऐसा करने से मना कर दिया। उसने प्रिंसिपल से मिलकर बुर्के में ही परीक्षा देने की अनुमति मांगी। छात्रा ने कहा कि वह बुर्के में खुद को सहज महसूस करती है, इसलिए वह इसे पहनती है। इसके बिना कॉलेज आना संभव नहीं। छात्रा की बात सुनकर प्रिसिंपल ने उसे अनुमति दे दी। प्रिंसिपल डॉ. यूपी सिंह का कहना है कि बच्चों की पढ़ाई में दिक्कत न आए इसका वे पूरा ख्याल रखते हैं। बुर्के में आने पर न पहले कभी टोका गया है और न ही आगे ही टोका जाएगा।बुधवार को कॉलेज में परीक्षाएं थीं। इस दौरान वहां पहुंचे छात्रों की चेंकिग की जा रही थी। जो कॉलेज यूनिफॉर्म में नहीं आया, उसे नियमों का पालन करने की सलाह दी जा रही थी, तभी एमएससी की मैथ्स की एक छात्रा बुर्का में परीक्षा देने पहुंची तो उसे भी यूनिफॉर्म में आने के लिए कहा गया। प्रिंसिपल डॉ. यूपी सिंह का कहना है कि इस दौरान छात्रा ने यही जवाब दिया कि वह बुर्के में खुद को सहज महसूस करती है, इसलिए वह इसे पहनती है। इसके बाद उसे अनुमति दे दी गई। परीक्षा के दौरान छात्रा को कोई दिक्कत नहीं हुई।
परीक्षा के दौरान यूनिफॉर्म में आना अनिवार्य होता है
प्रिंसिपल ने बताया कि कॉलेज में विद्यार्थियों के लिए ड्रेस कोड है। यह इसलिए है, ताकि सभी विद्यार्थी एक जैसे परिवेश मे हों। उनकी बाहर भी पहचान हो सके। परीक्षा के दौरान यूनिफॉर्म में आना अनिवार्य होता है। ऐसे में बुधवार को ऐसे सभी विद्यार्थियों को टोका गया, जो यूनिफॉर्म में नहीं थे। बुर्का पहनने वाली छात्रा को भी टोका गया। प्राचार्य का कहना है कि छात्रा ने बुर्का पहनने के जब तर्क दिया तो उसे परीक्षा केंद्र में जाने की अनुमति दे दी गई।
अन्य बहनें भी इसी कॉलेज की छात्रा हैं
कॉलेज मैनेजमेंट ने बताया कि छात्रा को मिलाकर इस कॉलेज में उनकी छह बहने पढ़ती हैं। सभी पढ़ाई में अव्वल हैं। दो बहने पढ़ाई पूरी कर चुकी हैं। अन्य अभी यहां पढ़ रही हैं। कभी किसी को बुर्के में आने पर नहीं टोका गया। जब प्रिंसिपल कॉलेज में यूनिफॉर्म के लिए अन्य बच्चों को कह रहे थे तो उसे भी टोका गया, क्योंकि नियम सभी बच्चों के लिए एक जैसे हैं।
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News
Reached school wearing Burqa: यूपी के गाजियाबाद में एक छात्रा बुर्का पहनकर परीक्षा देने पहुंच गई। इस दौरान उसको यूनिफार्म में आने के लिए कहा गया। बाद में उसको अनुमति दे दी गई।
परीक्षा के दौरान यूनिफॉर्म में आना अनिवार्य होता है
प्रिंसिपल ने बताया कि कॉलेज में विद्यार्थियों के लिए ड्रेस कोड है। यह इसलिए है, ताकि सभी विद्यार्थी एक जैसे परिवेश मे हों। उनकी बाहर भी पहचान हो सके। परीक्षा के दौरान यूनिफॉर्म में आना अनिवार्य होता है। ऐसे में बुधवार को ऐसे सभी विद्यार्थियों को टोका गया, जो यूनिफॉर्म में नहीं थे। बुर्का पहनने वाली छात्रा को भी टोका गया। प्राचार्य का कहना है कि छात्रा ने बुर्का पहनने के जब तर्क दिया तो उसे परीक्षा केंद्र में जाने की अनुमति दे दी गई।
अन्य बहनें भी इसी कॉलेज की छात्रा हैं
कॉलेज मैनेजमेंट ने बताया कि छात्रा को मिलाकर इस कॉलेज में उनकी छह बहने पढ़ती हैं। सभी पढ़ाई में अव्वल हैं। दो बहने पढ़ाई पूरी कर चुकी हैं। अन्य अभी यहां पढ़ रही हैं। कभी किसी को बुर्के में आने पर नहीं टोका गया। जब प्रिंसिपल कॉलेज में यूनिफॉर्म के लिए अन्य बच्चों को कह रहे थे तो उसे भी टोका गया, क्योंकि नियम सभी बच्चों के लिए एक जैसे हैं।
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप