Ghaziabad Game Jihad: इस ऑनलाइन गेमिंग ऐप पर भी एक्टिव था बद्दो, ATS और आईबी करेगी पूछताछ h3>
Ghaziabad game jihad: अभी तक की जांच में फोर्टनाइट गेमिंग ऐप और डिस्कॉर्ड नाम के चैटिंग ऐप की बात सामने आई थी। अब एक और ऐप का नाम सामने आया है, जिस पर बद्दो और अन्य एक्टिव थे। एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि वेलॉरेंट नाम की ऐप के बारे में जानकारी मिली है। यह भी गेमिंग ऐप है। बद्दो और अन्य इस पर एक्टिव थे। इस ऐप के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।
आरोपी बद्दो की फाइल फोटो
गाजियाबाद: ऑनलाइन गेमिंग ऐप (Ghaziabad game jihad)की आड़ में नाबालिग लड़कों का धर्मांतरण कराने के मामले में शाहनवाज मकसूद खान उर्फ बद्दो (23) को गाजियाबाद पुलिस ने ट्रांजिट रिमांड पर लिया है। मुंबई पुलिस ने रविवार को अलीबाग से उसे गिरफ्तार किया था। गाजियाबद लाकर बद्दो से आगे की पूछताछ की जाएगी। गाजियाबाद पुलिस के अलावा एटीएस और आईबी भी बद्दो से पूछताछ करेगी। आरोपी को 15 जून तक कोर्ट में पेश भी करना होगा। अभी तक की जांच में एक और ऐप का नाम सामने आया है, जिस पर बद्दो और अन्य सबसे ज्यादा एक्टिव रहते थे। डीसीपी सिटी निपुण अग्रवाल ने बताया कि मुंबई पुलिस के सहयोग से गाजियाबाद पुलिस ने बद्दो को गिरफ्तार किया है। उसे ट्रांजिट रिमांड पर गाजियाबाद लाया जा रहा है।
वेलॉरेंट नाम की ऐप पर भी था एक्टिव
अभी तक की जांच में फोर्टनाइट गेमिंग ऐप और डिस्कॉर्ड नाम के चैटिंग ऐप की बात सामने आई थी। अब एक और ऐप का नाम सामने आया है, जिस पर बद्दो और अन्य एक्टिव थे। एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि वेलॉरेंट नाम की ऐप के बारे में जानकारी मिली है। यह भी गेमिंग ऐप है। बद्दो और अन्य इस पर एक्टिव थे। इस ऐप के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।
एक मोबाइल और लैपटॉप बरामद
30 मई को कविनगर थाने में धर्मांतरण का केस दर्ज होने के बाद से बद्दो फरार था। पुलिस के अनुसार, बद्दो उर्फ शाहनवाज 12वीं पास है और अपने परिवार के साथ ही कॉस्मेटिक के सामान के एक्सपोर्ट का काम करता है। फरार होने के दौरान उसने लोकेशन के साथ 6 सिम कार्ड भी बदले। पुलिस ने उसके पास से एक मोबाइल और लैपटॉप बरामद किया है। उसकी भी जांच की जाएगी।
अभी तक नहीं मिला सीधा कनेक्शन
धर्मांतरण के प्रयास में बद्दो और अब्दुल रहमान का नाम आया है। दोनों को ही पुलिस ने गिरफ्तार किया है। हालांकि, अभी तक उनके बीच में सीधा कोई कनेक्शन नहीं मिला है। पुलिस का दावा है कि 4 किशोरों की गवाही और जो डेटा पुलिस को मिला है, वे जरूरी सबूत हैं।
गेमिंग टूर्नामेंट में खेलता था साथ
जांच में सामने आया कि बद्दो किशोरों को साथ लेकर उन्हें यूरोप और अमेरिका में होने वाले बैटल गेम के ऑनलाइन टूर्नामेंट में हिस्सा दिलवाता था। वह उनके साथ ही टीम के रूप में खेलता था, यहां उन्हें ज्यादा फायदा पहुंचाने और लीग में आगे बढ़ाकर जिताने का झांसा देकर धर्मांतरण का प्रयास किया जाता था। कुछ युवा उसकी बातों में आकर इस प्रकार की हरकतें करने लगते थे। बद्दो बैटल गेम में प्रो प्लेयर बन गया था। इसे ही वह युवाओं को प्रभावित करता था और बाद में उनका ब्रेनवॉश किया जाता था।
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar PradeshNews