Ghaziabad Fire: गाजियाबाद की फैक्ट्री में भयंकर आग, दूर तक दिखाई दीं उठती लपटें

17
Ghaziabad Fire: गाजियाबाद की फैक्ट्री में भयंकर आग, दूर तक दिखाई दीं उठती लपटें

Ghaziabad Fire: गाजियाबाद की फैक्ट्री में भयंकर आग, दूर तक दिखाई दीं उठती लपटें


गाजियाबाद में दोपहर एक फैक्ट्री में आग लग गई। आग को बुझाने की कोशिश की जा रही है। बताया जा रहा है कि आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल है।

 

तेजेश चौहान, गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद के थाना विजयनगर इलाके के इंडस्ट्रियल एरिया साउथ साइड में अचानक उस वक्त भगदड़ मच गई, जब वहां स्थित एक थर्माकोल की पैकेजिंग फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। शुरुआती दौर में आग पर काबू पाने का लोगों ने प्रयास किया, लेकिन देखते ही देखते आग ने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया और धूं-धूं कर जलने लगी। पूरे आसमान में धुआं छा गया। आनन-फानन में इसकी सूचना दमकल विभाग की टीम को दी गई। सूचना के आधार पर दमकल विभाग की करीब एक दर्जन गाड़ी मौके पर पहुंची और घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

पैकेजिंग फैक्ट्री में लगी भीषण आग

थाना विजय नगर क्षेत्र साउथ साइड इंडस्ट्रियल ई-21 में प्रकाश पैकेजिंग के नाम से थर्माकोल की पैकिंग और थर्माकोल शीट बनाने वाली एक बड़ी फैक्ट्री है, जिसमें पैकिंग के लिए थर्माकोल की शीट तैयार की जाती है। दोपहर करी दो बजे फैक्ट्री में शार्ट-सर्किट हुआ और आग लग गई है। शुरुआत में वहां मौजूद कर्मचारियों और आसपास के लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन थर्माकोल होने के कारण आग ने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया और तेज लपट और धुआं के साथ आग लगने लगी। सूचना पर दमकल विभाग के करीब एक दर्जन गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया।

माल जलकर हुआ राख

राहुल पाल ने बताया कि दमकल विभाग की टीम को करीब 2:00 बजे के आसपास प्रकाश पैकेजिंग फैक्ट्री में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना के आधार पर तत्काल प्रभाव से मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग को फैलने से रोक लिया और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया कि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन फैक्ट्री में रखा माल जल गया। उन्होंने बताया कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News