Ghaziabad Corona Update: 17 दिन में मिले 679 कोरोना संक्रमित, फिर भी कम नहीं हो रही लापरवाही, बिना मास्क घूम रहे लोग

19
Ghaziabad Corona Update: 17 दिन में मिले 679 कोरोना संक्रमित, फिर भी कम नहीं हो रही लापरवाही, बिना मास्क घूम रहे लोग

Ghaziabad Corona Update: 17 दिन में मिले 679 कोरोना संक्रमित, फिर भी कम नहीं हो रही लापरवाही, बिना मास्क घूम रहे लोग

गाजियाबाद:उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में कोरोना संक्रमण के साथ ही सभी जगह लापरवाही भी बढ़ती जा रही है। बाजारों में ही नहीं बल्कि अस्पतालों में भी मरीजों के साथ स्टाफ के चेहरों पर मास्क नजर नहीं आ रहे हैं। वहीं, स्कूलों में मास्क अनिवार्य होने के बावजूद सोमवार को कई स्कूलों में लापरवाही नजर आई। कुछ स्कूलों ने मास्क के नियम का पालन किया, लेकिन कई स्कूलों में बच्चे बिना मास्क के पहुंचे और स्कूल प्रबंधन ने उन्हें मास्क भी उपलब्ध नहीं करवाए।लगातार बढ़ रही है लापरवाही
अस्पतालों में मरीजों के साथ ही स्टाफ भी मास्क लगाना जरूरी नहीं समझ रहा है। सोमवार को सरकारी अस्पतालों में मरीजों की भारी भीड़ थी, लेकिन किसी के चेहरे पर मास्क नजर नहीं आए। एमएमजी अस्पताल में सुबह के समय पर्चा बनवाने वाली लाइन में हालात बेहद खराब थे। छोटी सी जगह में लगभग 150 से ज्यादा लोग कई लाइनों में लगे हुए थे और किसी के चेहरे पर मास्क नहीं था। ओपीडी और पैथ लैब के अलावा वार्डों में भी ऐसे ही हालत नजर आए। वहीं, अस्पताल के अधिकांश स्टाफ भी बिना मास्क के ही नजर आए। हालांकि डॉक्टरों ने मास्क लगा रखे थे।

मास्क लगाकर आने की दी हिदायत
इसके अलावा मास्क अनिवार्य किए जाने के बाद सोमवार को पहली बार स्कूल खुले थे। अधिकांश स्कूलों में बच्चे बिना मास्क के ही पहुंचे। कुछ स्कूलों ने बच्चों को एंट्री गेट पर ही मास्क उपलब्ध करवा दिए और अगले दिन से मास्क लगाकर आने की हिदायत दी, लेकिन कई स्कूलों में बच्चे बिना मास्क के ही क्लास में बैठे नजर आए। यहां तक कि स्कूल प्रबंधन ने न तो उन्हें मास्क उपलब्ध करवाए और न ही अगले दिन से मास्क लगाकर आने की हिदायत ही दी।

वहीं, बाजारों में हालत सबसे ज्यादा खराब हैं। दुकानदार न तो मास्क लगा रहे हैं और न ही ग्राहकों को इसके बारे में जागरूक ही कर रहे हैं। शहर से सभी बाजारों में कोविड प्रोटोकॉल को लेकर लापरवाही बरती जा रही है। किसी भी दुकान पर सैनिटाइजर भी नजर नहीं आ रहा है।

63 लोगों में हुई कोरोना की पुष्टि
ज़िले में सोमवार को कोरोना के 63 नए मरीज मिले। इसके साथ ही 24 मरीजों का आइसोलेशन पूरा हुआ। फिलहाल जिले में कोरोना के 403 एक्टिव पेशेंट हैं, इनमें से 15 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। अप्रैल में अब तक 679 संक्रमित मिल चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग जिले में जांच की संख्या नहीं बढ़ पा रहा है। रविवार को विभाग की ओर से 756 आरटीपीसी और 801 एंटीजन जांच की गई है। इनमें से 63 लोगों की जांच पॉजिटिव आई।

मकनपुर और राजनगर में सबसे ज्यादा संक्रमित मिल रहे हैं। इसके अलावा विजयनगर, दीनदयालपुरी, बुलंदशहर रोड औद्योगिक क्षेत्र के अलावा शिप्रा सन सिटी में भी संक्रमण तेजी से फैल रहा है। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता का कहना है कि संक्रमण बढ़ रहा है, ऐसे में लोगों को सतर्कता बरतने की जरूरत है और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर मास्क का प्रयोग जरूर करें।

कंबाइंड अस्पताल से गंभीर मरीज मेरठ रेफर
संजय नगर स्थित कंबाइंड अस्पताल में सोमवार को कोरोना के 3 मरीज भर्ती रहे। इनमें से 70 वर्षीय मरीज जेब लाल का ऑक्सीजन लेवल 86 रह गया। नोडल अधिकारी डॉ. सूर्यांशु ओझा ने बताया कि मरीज को डायबिटीज होने की वजह से हालत में सुधार नहीं हो पा रहा था। बीमारी की गंभीरता को देखते हुए मरीज को दोपहर में मेरठ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News