Ghaziabad accident: गाजियाबाद में चलते चलते अचानक पीछे चलने लगा ट्रक, 2 ऑटो और बाइक को कुचला, 2 की मौत, 8 घायल

205
Ghaziabad accident: गाजियाबाद में चलते चलते अचानक पीछे चलने लगा ट्रक, 2 ऑटो और बाइक को कुचला, 2 की मौत, 8 घायल

Ghaziabad accident: गाजियाबाद में चलते चलते अचानक पीछे चलने लगा ट्रक, 2 ऑटो और बाइक को कुचला, 2 की मौत, 8 घायल

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नया बस अड्डे के पास फ्लाईओवर पर दर्दनाक हादसा हो गया। सीमेंट से लदे एक ट्रक के अचानक ही पीछे की तरफ आने के कारण उसके पीछे चल रहे दो ऑटो और एक बाइक चपेट में आ गई। इनमें से एक ऑटो ट्रक के नीचे दब गया, जबकि दूसरा ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने के बाद पास के ही नाले में जा गिरा। इस दौरान दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 8 लोगों को जिला एलएमजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें से 6 लोगों की हालत गंभीर होने के कारण दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती किया गया है। उधर, पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश में जुटी हुई है।

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार देर रात शहर कोतवाली क्षेत्र के नया बस अड्डा के पास वाले फ्लाईओवर पर सीमेंट से भरा एक ट्रक जा रहा था। उसके पीछे अन्य वाहन भी चल रहे थे। जैसे ही वह पुल पर चढ़ रहा था, तभी अचानक ट्रक पीछे की तरफ आ गया, जिसकी चपेट में ट्रक के पीछे चल रहे दो ऑटो और एक बाइक चपेट में आ गई। हादसा होते ही ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। चीख-पुकार की आवाज सुनकर आसपास के लोग और रैपिड मेट्रो के स्टेशन पर कार्य कर रहे कर्मचारी मौके पर दौड़े। आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन और मौके पर मौजूद लोगों की मदद से ट्रक के नीचे फंसे ऑटो और सवारियों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। इस दौरान दो लोगों की मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल 8 लोगों को जिला एमएमजी अस्पताल पहुंचाया गया।

सीमेंट की बोरियों से लदा था ट्रक
एसपी सिटी प्रथम निपुण अग्रवाल ने बताया कि देर रात नया बस अड्डा के पास वाले फ्लाईओवर पर सीमेंट से लदा एक ट्रक जा रहा था, लेकिन अचानक ही ट्रक पुल पर चढ़ते वक्त अनियंत्रित होकर पीछे की तरफ फिसल गया। इस दौरान ट्रक के पीछे चल रहे दो ऑटो एक बाइक उसकी चपेट में आ गए। सूचना मिलते ही तत्काल प्रभाव से मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया। इनमें से मूल रूप से इटावा के रहने वाले विशाल पुत्र रमाकांत यादव और ऑटो चालक सुनील कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि योगेंद्र, जगमोहन सिंह, समीर, दीपचंद, इसरार, गिरीश, योगेश गिरी व एक अन्य समेत कुल 8 लोगों को जिला एमएमजी अस्पताल में भर्ती किया गया, लेकिन इनमें से गिरीश और योगेश को छोड़कर सभी को दिल्ली रेफर कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि दोनों मृतक और घायलों के घर वालों को इस घटना की जानकारी दे दी गई है। उन्होंने बताया कि योगेश और गिरीश को छोड़कर अन्य 6 लोगों की हालत गंभीर है। जिन्हें दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में रेफर किया गया है। उधर, ट्रक चालक की भी तलाश शुरू कर दी गई है।
इनपुट- तेजेश चौहान

अब NBT ऐप पर खबरें पढ़िए, डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News