Ghaziabad में बच्चा चोरी कर भाग रहे युवक को भीड़ ने पकड़ा, बदायूं का रहने वाला

31
Ghaziabad में बच्चा चोरी कर भाग रहे युवक को भीड़ ने पकड़ा, बदायूं का रहने वाला

Ghaziabad में बच्चा चोरी कर भाग रहे युवक को भीड़ ने पकड़ा, बदायूं का रहने वाला


गाजियाबाद में बच्चा चोर को लोगों ने दौड़ाकर पकड़ लिया है। सूचना पर पहुंची पुलिस युवक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है।

 

तेजेश चौहान, गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक बार फिर बच्चा चोरी का मामला सामने आया है। जिसके चलते थाना नंदग्राम क्षेत्र अंतर्गत आने वाली पॉश कॉलोनी की चार्म्स कैसल सोसाइटी में एक व्यक्ति को बच्चा चोरी के आरोप में सोसायटी के लोगों ने पकड़ लिया। व्यक्ति करीब डेढ़ साल की बच्ची को ले जा रहा था। लोगों का मानना है कि इसके साथ दो अन्य और भी व्यक्ति थे, जो मौके से फरार हो गए। जैसे इसकी जानकारी सोसाइटी के अन्य लोगों को मिली तो बड़ी संख्या में लोग गेट पर पहुंचे और पुलिस पर तमाम सवाल खड़े करते हुए जमकर हंगामा किया। उधर, पकड़े गए व्यक्ति के कब्जे से बच्ची को बरामद करते हुए आरोपी को पुलिस के हवाले किया गया।

डेढ़ साल की बच्ची को ले जाते हुए शख्स को पकड़ा

मिली जानकारी के अनुसार, थाना नंद ग्राम क्षेत्र अंतर्गत आने वाली राज नगर एक्सटेंशन कॉलोनी की चार्म्स कैसल सोसाइटी में भावेश कुमार नाम के एक शख्स अपने परिवार के साथ रहते हैं। भावेश कुमार की करीब डेढ़ साल की दो जुड़वा बच्चियां हैं। ऑफिस से आने के बाद सोमवार देर शाम भावेश कुमार अपनी बच्चियों को लेकर पार्क गए थे, लेकिन जब वह अपने कुछ साथियों के साथ बात कर रहे थे तो इसी दौरान एक बच्ची उनसे कुछ दूरी पर चली गई। पार्क में मौजूद एक व्यक्ति ने मौका पाते ही बच्ची को उठाया और भागने का प्रयास किया, लेकिन जब भावेश कुमार ने अपनी बच्ची को ले जाते देखा तो उन्होंने शोर मचाया। जिसके बाद लोग इकट्ठा हुए और बच्चा ले जाने वाले व्यक्ति को पकड़ लिया गया। साथ ही स्थानीय पुलिस को भी सूचित कर आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया। इस दौरान सोसाइटी के लोग बड़ी संख्या में एकत्र हुए और सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर हंगामा किया।

सोसाइटी के लोगों ने जमकर किया हंगामा

एसीपी नंदग्राम आलोक दुबे ने बताया कि सूचना के आधार पर तत्काल प्रभाव से मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया, जिसने अपना नाम रतन निवासी बदायूं बताया है। बच्ची के पिता की तहरीर के आधार मामला दर्ज कर आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आरोपी के खिलाफ अग्रिम कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News