Ghaziabad: फॉर्च्युनर कार में चल रहा था ऑनलाइन कसीनो, गाजियाबाद से 2 आरोपी गिरफ्तार

43
Ghaziabad: फॉर्च्युनर कार में चल रहा था ऑनलाइन कसीनो, गाजियाबाद से 2 आरोपी गिरफ्तार

Ghaziabad: फॉर्च्युनर कार में चल रहा था ऑनलाइन कसीनो, गाजियाबाद से 2 आरोपी गिरफ्तार

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से पुलिस ने आईपीएल मैच पर सट्टा लगा रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से फॉर्च्युनर गाड़ी, कसीनो कॉइन्स, 35 हजार रुपये, मोबाइल फोन, क्रेडिट कार्ड और सट्टे के हिसाब की कॉपी आदि बरामद की है। पुलिस का कहना है कि आरोपी फॉर्च्युनर गाड़ी में बैठकर अलग-अलग जगहों पर सट्टा खिलवाते थे। वह जगह बदल-बदल कर गाड़ी खड़ी करते, ताकि आसानी से लोकेशन ट्रेस नहीं हो सके। साथ ही गाड़ी के भीतर कसीनो भी चलाते थे।

पुलिस के मुताबिक, साहिबाबाद के श्याम पार्क एक्सटेंशन इलाके में जांच के दौरान सफेद रंग की फॉर्च्युनर गाड़ी में कुछ लोगों को बैठे हुए और उसके आसपास खड़े लोगों को देखा गया। पुलिस गाड़ी के पास पहुंची तो बाहर खड़े लोग भाग निकले। गाड़ी में बैठे दोनों लोगों से पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना नाम सोनू कसाना और राहुल कसाना निवासी रिस्तल व असालातपुर बताया। गाड़ी की तलाशी में पुलिस को वहां से 2400 कसीनो कॉइन्स, 35 हजार रुपये, दो पेन, 10 क्रेडिट कार्ड, 4 मोबाइल फोन व एक कॉपी बरामद हुई।

पूछताछ में पता चला कि सोनू कसाना और राहुल कसाना फॉर्च्युनर में बैठकर आईपीएल मैच पर ऑनलाइन सट्टा खिलवा रहे थे। दोनों मोबाइल में चैट देखकर उसे कॉपी में नोट कर रहे थे। पुलिस की ओर से मौके से बरामद मोबाइल फोनों में क्रिकेट लाइन गुरु नाम का ऐप इंस्टाल था। इसी ऐप के जरिये लोगों को ऑनलाइन सट्टा खिलवाया जा रहा था। इस दौरान इन मोबाइल फोनों से अन्य मोबाइल पर वॉट्सऐप ऐप मैसेज, ऑडियो रिकॉर्डिंग और ऑडियो मैसेज के जरिये के जरिये सट्टे के रुपयों के लेन-देन का हिसाब रखा जा रहा था। पुलिस पूछताछ में दोनों ने बताया कि वह अपने अन्य साथी उत्तम, वरुण, नितिन व चिंटू के साथ मिलकर लोगों को ऑनलाइन सट्टा खिलवाते थे। सट्टे के रुपयों का लेनदेन मोबाइल फोन, डेबिट व क्रेडिट कार्ड व यूपीआई के माध्यम से किया जाता था।

सीटें लिटाकर बनाते थे कसीनो

आरोपियों के पास से 2400 कसीनो कॉइन्स भी बरामद हुए हैं। इस बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि वह गाड़ी की सीटें लिटाकर उसे कसीनो का रूप दे देते थे और लोगों को चलती गाड़ी में कसीनो खिलाते थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है और उनके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।

आईपीएल मैच में ऑनलाइन सट्टा खिलवाने व गाड़ी में कसीनो चलाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उनके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।

-विवेक चंद, डीसीपी

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News