Ghaziabad: आपत्तिजनक हाल में Girlfriend के साथ जा रहे लड़के को रोककर समझाया तो कर दिया हमला, युवक की मौत
Ghaziabad Clash Murder: आपत्तिजनक स्थिति में गर्लफ्रेंड के साथ स्कूटी पर जा रहे एक लड़के को समझाने की भारी कीमत चुकानी पड़ी। आरोपी लड़के ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर समझाने की कोशिश कर रहे युवक की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
हाइलाइट्स
- कपल को आपत्तिजनक हालत में देख रोका तो पीट दिया
- लड़के ने दोस्तों के साथ मिलकर मारा, अस्पताल में युवक की मौत
- गाजियाबाद पुलिस ने छह आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
घटना स्थल के पास कुछ लोगों ने बताया कि एक युवक और युवती स्कूटी पर जा रहे थे, दोनों की हालत कुछ आपत्तिजनक थी। इस पर विराट ने लड़के को टोक दिया और वहां रहने वाले परिवार का हवाला दिया। विराट ने उनसे कहां कि वो लोग कहीं और चले जाए। इस बात को लेकर लड़के से विराट की लड़ाई हो गई। आरोपी लड़की ने स्कूटी खड़ी कर अपने दोस्तों पर मौके पर बुला लिया। लड़के के साथ उसके दोस्तों ने विराट पर लाठी-डंडे और ईंट से हमला कर दिया। हमले में विराट गंभीर तौर से घायल हो गया।
गैर इरादतन हत्या की बढ़ेगी धारा
विराट को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों को जानलेवा हमले, मारपीट और जान से मारने की धमकी के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वहीं सोमवार को घायल विराट की जीटीबी अस्पताल में मौत हो गई। मामले में गाजियाबाद पुलिस अब आरोपियों पर गैर इरादतन हत्या की धारा बढ़ाएगी।
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप