German Tanks: रूस की ‘तीसरे वर्ल्ड वॉर’ की धमकी से नहीं डरा जर्मनी, खुलकर आया यूक्रेन के साथ, देगा घातक टैंक

145
German Tanks: रूस की ‘तीसरे वर्ल्ड वॉर’ की धमकी से नहीं डरा जर्मनी, खुलकर आया यूक्रेन के साथ, देगा घातक टैंक

German Tanks: रूस की ‘तीसरे वर्ल्ड वॉर’ की धमकी से नहीं डरा जर्मनी, खुलकर आया यूक्रेन के साथ, देगा घातक टैंक

बर्लिन : रूस और यूक्रेन युद्ध को अब दो महीने से अधिक समय हो गया है। इस जंग में एक तरफ पुतिन की सेना और बड़ी सेना में भाड़े के सैनिक हैं तो दूसरी तरफ यूक्रेन सेना है जिसके हाथों में पश्चिम के दिए हुए हथियार हैं। रूस ने यूक्रेन को हथियार मुहैया कराने के लिए ‘तीसरे विश्व युद्ध’ की धमकी दी है। लेकिन जर्मनी ने इन धमकियों से डरने के बजाय घोषणा की है कि वह यूक्रेन को एंटी-एयरक्राफ्ट टैंक मुहैया कराएगा। मंगलवार को जर्मनी के रक्षा मंत्रालय ने इसकी घोषणा की।

सीएनएन की खबर के अनुसार जर्मनी के रक्षा मंत्री क्रिस्टीन लैंब्रेच ने मंगलवार को जर्मनी में रैमस्टीन यूएस एयर फ़ोर्स बेस पर अंतरराष्ट्रीय रक्षा अधिकारियों की एक बैठक के दौरान यूक्रेन को गेपर्ड एंटी-एयरक्राफ्ट सिस्टम देने की घोषणा की। उन्होंने कहा, ‘हम कल फैसला किया कि हम एंटी-एयरक्राफ्ट सिस्टम के साथ यूक्रेन का समर्थन करेंगे। यूक्रेन को इस वक्त जमीन से हवाई क्षेत्र को सुरक्षित करने के लिए इसकी जरूरत है।’
India Japan News: रूस पर ‘तटस्‍थ’ रहा भारत, दोस्‍त जापान को बदलना पड़ा प्‍लान, यूक्रेनी शरणार्थियों को यूं भेजेगा मदद
2010 से एक्टिव ड्यूटी में नहीं है गेपर्ड सिस्टम
रूस के हमले के बाद यह पहली बार है जर्मनी इस तरह के भारी हथियार यूक्रेन को देने पर सहमत हुआ है। 2010 में जर्मनी ने गेपर्ड सिस्टम को एक्टिव ड्यूटी से हटा दिया था। शुरुआत में जर्मनी कीव को हथियार मुहैया कराने का विरोध करते हुए सिर्फ मानवीय सहायता और मेडिकल उपकरण देने पर सहमत हुआ था। जर्मनी की दशकों पुरानी नीति के तहत वह संकट क्षेत्र में घातक हथियारों की आपूर्ति नहीं करता है। जर्मनी रक्षा मंत्री की हालिया घोषणा बेहद अहम है क्योंकि रूस ने दुनिया को तीसरे विश्व युद्ध की धमकी दी है।

रूस की तीसरे विश्वयुद्ध की चेतावनी
यूक्रेन में भीषण जंग के बीच रूस के व‍िदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने चेतावनी दी है कि दुनिया में तीसरे व‍िश्‍वयुद्ध का खतरा वास्‍तव‍िक है। लावरोव ने यह भी कहा कि यूक्रेन के साथ शांति वार्ता जारी रहेगी। रूसी व‍िदेश मंत्री ने आरोप लगाया कि यूक्रेन के राष्‍ट्रपति जेलेंस्‍की अच्‍छे अभिनेता हैं और बातचीत का नाटक कर रहे हैं। लावरोव ने मास्‍को टाइम्‍स से बातचीत में कहा, ‘तीसरे व‍िश्‍वयुद्ध का खतरा वास्‍तविक है और इसे कम करके नहीं आंका जा सकता है।’



Source link