GDP Growth Update : कोरोना से अर्थव्यवस्था बेहाल, IMF ने भारत की जीडीपी ग्रोथ का अनुमान घटाया

104
GDP Growth Update : कोरोना से अर्थव्यवस्था बेहाल, IMF ने भारत की जीडीपी ग्रोथ का अनुमान घटाया


GDP Growth Update : कोरोना से अर्थव्यवस्था बेहाल, IMF ने भारत की जीडीपी ग्रोथ का अनुमान घटाया

हाइलाइट्स

  • IMF ने अब जीडीपी ग्रोथ 9.5 फीसदी रहने का अनुमान जताया है। पहले उसने जीडीपी ग्रोथ 12.5 फीसदी रहने का अनुमान जताया था।
  • उसने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) की ग्रोथ के अनुमान को बढ़ाकर 8.5 फीसदी कर दिया है।
  • आईएमएफ ने वैश्विक अर्थव्यवस्था (Global Economy) की ग्रोथ के अनुमान को 6 फीसदी पर बनाए रखा है।

नई दिल्ली
अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF) ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए भारत की जीडीपी ग्रोथ (GDP Growth) का अनुमान घटा दिया है। उसने अब जीडीपी ग्रोथ 9.5 फीसदी रहने का अनुमान जताया है। पहले उसने जीडीपी ग्रोथ 12.5 फीसदी रहने का अनुमान जताया था। इसने इस साल मार्च-मई के दौरान कोरोना की दूसरी लहर की (Second wave of corona) अर्थव्यवस्था पर असर को देखते हुए अपने अनुमान में कटौती की है।

आईएमएफ (IMF) ने कैलेंडर वर्ष (जनवरी से दिसंबर) 2021 में वैश्विक अर्थव्यवस्था (Global Economy) की ग्रोथ के अनुमान को 6 फीसदी पर बनाए रखा है। उसने कहा है कि विकसित देशों की ग्रोथ रेट के अनुमान को बढ़ाया गया है। लेकिन इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ा है, क्योंकि कोरोना की नई लहर के चलते कई दूसरे देशों की ग्रोथ के अनुमान को घटाया गया है।

क्या आईपीओ में निवेश का मौका चूक जाने से निराश हैं, आपके लिए है यह आसान रास्ता

आईएमएफ ने मंगलवार को अपना नया वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक (World Economic Outlook) जारी किया। इसमें कहा गया है, “मार्च से मई के दौरान कोरोना की घातक दूसरी लहर के बाद भारत की ग्रोथ की संभावना में कमी की गई है। इस झटके से रिकवरी सुस्त रहने की उम्मीद है।” हालांकि, उसने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) की ग्रोथ के अनुमान को बढ़ाकर 8.5 फीसदी कर दिया है। यह पहले के उसके अनुमान के मुकाबले 1.6 फीसदी ज्यादा है।

इस रिपोर्ट में कहा गया है कि वैश्विक अर्थव्यवस्था की रिकवरी को लेकर दो तरह की तस्वीर दिख रही है। कोरोना की वैक्सीन ने दुनिया को दो हिस्सों में बांट दिया है। पहले हिस्से में वे देश हैं, जिनकी पहुंच वैक्सीन तक है। इससे उन देशों में आर्थिक गतिविधियां सामान्य होने की उम्मीद है। दूसरे हिस्से में वे देश हैं, जहां कोरोना का संक्रमण फिर से पैर पसार सकता है और मौतें हो सकती हैं।

इंपोर्टेड EV पर आयात शुल्क: टेस्ला और हुंडई के बयान पर ओला के भाविश अग्रवाल ने ऐसे दिया करारा जवाब

2021 में दुनिया की विकसित अर्थव्यवस्थाओं की ग्रोथ अब 5.6 फीसदी रहने की उम्मीद है। यह अप्रैल के अनुमान से आधा फीसदी ज्यादा है। इन देशों में आबादी के ज्यादा हिस्से को वैक्सीन लग चुकी है। अमेरिका की ग्रोथ अब 7 फीसदी रहने का अनुमान जताया गया है। पहले यह 6.4 अनुमान फीसदी था। चीन की ग्रोथ के अनुमान को 0.3 फीसदी घटाकर 8.1 फीसदी कर दिया गया है।

आईएमएफ के रिसर्च डिपार्टमेंट की प्रमुख गीता गोपीनाथ ने कहा है, “वैक्सीनेशन की उम्मीद से तेज रफ्तार और आर्थिकि गतिविधियां सामान्य होने से कुछ देशों की ग्रोथ के अनुमान को बढ़ाया गया है। हालांकि, भारत सहित कुछ देशों की ग्रोथ के अनुमान को घटाया गया है। कोरोना की नई लहर के असर को देखते हुए ऐसा किया गया है।”

सरकार ने मासिक आर्थिक रिपोर्ट जारी की, वित्त वर्ष 2021 की तीसरी तिमाही में जीडीपी में वृद्धि



Source link