Gauri Khan को मिला अवॉर्ड, Shahrukh Khan ने यूं की सोशल मीडिया पर खिंचाई

344
Gauri Khan को मिला अवॉर्ड, Shahrukh Khan ने यूं की सोशल मीडिया पर खिंचाई


नई दिल्ली: बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और गौरी खान (Gauri Khan) के साथ हाल ही में तब सुर्खियां बटोरीं, जब दोनों ने अपने दिल्ली वाले घर को एयरबीएनबी को किराए पर देने की खबर दी, जिसमें ‘भाग्यशाली जोड़ी’ को महल जैसे घर में रहने का मौका दिया गया. अब निर्माता और इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान (Gauri Khan) को अवॉर्ड मिलने की वजह से ये जोड़ी चर्चा में है. 

शाहरुख खान (Shahrukh Khan) अपनी एक्टिंग के साथ अपने शानदार सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए भी जाने जाते हैं. उनके इस मजाकिया स्वभाव का शिकार आए दिन उनकी पत्नी गौरी खान (Gauri Khan) भी होती हैं. वह मौका मिलते ही गौरी की टांग खींचने का कोई मौका नहीं छोड़ते. इस बार भी उनका एक ऐसा ही ट्वीट लोगों को गुदगुदा रहा है. दरअसल शाहरुख की पत्नी गौरी खान एक अच्छी आर्किटेक्चर हैं. अब उन्हें आर्किटेक्चरल डाइजेस्ट इंडिया नाम की कंपनी ने अपनी ‘एडी100’ लिस्ट में शामिल किया है. इसी को लेकर गौरी खान ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘एडी100 लिस्ट का हिस्सा होने और इस ट्रॉफी को पाकर बहुत रोमांचित हूं. धन्यवाद.’ 

इस अवॉर्ड को लेकर शाहरुख खान ने पत्नी गौरी के ट्वीट को रिट्वीट किया और इसमें जो बात लिखी है वह बात लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला रही है. उन्होंने मजाकिया अंदाज में लिखा है, ‘चलो घर में किसी को तो अवॉर्ड मिल रहे हैं.’

वर्क फ्रंट की बात करें तो फिलहाल शाहरुख खान (Shahrukh Khan) अब आने वाली फिल्म ‘पठान’ में बिजी हैं. नवंबर से ‘पठान’ (Pathan) की शूटिंग शुरू हो चुकी है. कहा जा रहा है कि यह फिल्म एक स्पाई यूनिवर्स पर आधारित है. फिल्म में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और सलमान खान (Salman Khan) भी नजर आएंगे.

एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें





Source link