नई दिल्ली: बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और गौरी खान (Gauri Khan) के साथ हाल ही में तब सुर्खियां बटोरीं, जब दोनों ने अपने दिल्ली वाले घर को एयरबीएनबी को किराए पर देने की खबर दी, जिसमें ‘भाग्यशाली जोड़ी’ को महल जैसे घर में रहने का मौका दिया गया. अब निर्माता और इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान (Gauri Khan) को अवॉर्ड मिलने की वजह से ये जोड़ी चर्चा में है.
शाहरुख खान (Shahrukh Khan) अपनी एक्टिंग के साथ अपने शानदार सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए भी जाने जाते हैं. उनके इस मजाकिया स्वभाव का शिकार आए दिन उनकी पत्नी गौरी खान (Gauri Khan) भी होती हैं. वह मौका मिलते ही गौरी की टांग खींचने का कोई मौका नहीं छोड़ते. इस बार भी उनका एक ऐसा ही ट्वीट लोगों को गुदगुदा रहा है. दरअसल शाहरुख की पत्नी गौरी खान एक अच्छी आर्किटेक्चर हैं. अब उन्हें आर्किटेक्चरल डाइजेस्ट इंडिया नाम की कंपनी ने अपनी ‘एडी100’ लिस्ट में शामिल किया है. इसी को लेकर गौरी खान ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘एडी100 लिस्ट का हिस्सा होने और इस ट्रॉफी को पाकर बहुत रोमांचित हूं. धन्यवाद.’
I am thrilled to be a part of the AD100 list, and to receive this trophy! Thank you @ArchDigestIndia #AD100 #ADIndia #gaurikhandesigns #gkd pic.twitter.com/Xi3s8lG0kQ
— Gauri Khan (@gaurikhan) December 14, 2020
इस अवॉर्ड को लेकर शाहरुख खान ने पत्नी गौरी के ट्वीट को रिट्वीट किया और इसमें जो बात लिखी है वह बात लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला रही है. उन्होंने मजाकिया अंदाज में लिखा है, ‘चलो घर में किसी को तो अवॉर्ड मिल रहे हैं.’
Chalo ghar mein kisi ko toh award mil rahein hain!!! https://t.co/zwrawI4zdm
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) December 14, 2020
वर्क फ्रंट की बात करें तो फिलहाल शाहरुख खान (Shahrukh Khan) अब आने वाली फिल्म ‘पठान’ में बिजी हैं. नवंबर से ‘पठान’ (Pathan) की शूटिंग शुरू हो चुकी है. कहा जा रहा है कि यह फिल्म एक स्पाई यूनिवर्स पर आधारित है. फिल्म में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और सलमान खान (Salman Khan) भी नजर आएंगे.