फिलिस्तीन के सपोर्ट में उतरीं Gauhar Khan, फैन्स से इजरायली प्रोडक्ट्स के बहिष्कार की मांग
‘नेस्कैफे’ और ‘लॉरियल’ के प्रोडक्ट्स का करें बहिष्कार
गौहर खान ने इजरायल से जुड़े कुछ प्रोडक्ट्स की लिस्ट जारी की है। उन्होंने इसके साथ लिखा है कि फिलिस्तीन का दर्द महसूस करने वाले लोग इन प्रोडक्ट्स का बहिष्कार करें। गौहर खान का यह पोस्ट अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। गौहर खान ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा है, ‘यदि आप फिलिस्तीन पर हो रहे अत्याचार के लिए दिल से दुखी हैं, तो इन चीजों का बहिष्कार करें।’
कंगना, नोरा भी रख चुकी हैं अपनी राय
इजरायल और फिलिस्तीन के मुद्दे पर जहां बीते दिनों सोशल मीडिया पर कंगना रनौत और क्रिकेटर इरफान पठान आपस में भिड़ गए थे, वहीं नोरा फतेही ने साफ शब्दों में कहा कि वह इजरायल को सपोर्ट कर रही हैं। नोरा ने इजरायल की गाजा पर की गई कार्रवाई पर गुस्सा जाहिर किया था और फिलिस्तीनी लोगों के दर्द में उनके साथ खड़ी नजर आई थीं।
गौहर ने लगाई ट्रोल की क्लास
दूसरी ओर, अभी एक दिन पहले ही गौहर खान अपने एक पोस्ट पर ट्रोल की क्लास लगाने के कारण चर्चा में थीं। दरअसल, गौहर ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह पति जैद दरबार के पैरों में लेटी हुई नजर आ रही हैं। इस वीडियो पर कॉमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा कि इस्लाम में यही लिखा है कि एक महिला की जगह हमेशा पुरुषों के पैरों में होती है। गौहर इस कॉमेंट पर भड़क गईं।‘इसे प्यार, दोस्ती और साथ कहते हैं, सीखो’
गौहर ने ट्रोल की क्लास लगाते हुए कहा, ‘नहीं इसे दोस्ती, प्यार, एक-दूसरे का साथ और आराम कहते हैं। इस्लाम में औरतों को ना पुरुष से ऊपर बताया गया है और ना ही नीचे, बल्कि वो पुरुष के बराबर होती हैं जिससे वो उसके दिल के करीब रह सकें। कुछ बोलने से पहले सीखो।’
यह भी पढ़ें: सीज किए गए ऑक्सिजन सिलिंडर और कोरोना की दवाइयों को तुरंत रिलीज करने का हो सुप्रीम निर्देश
Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi, sports hindi news, Bollywood Hindi News, technology and education etc.