नई दिल्ली: भारत के 72 वें गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने वीरता पुरस्कारों (Gallantry Awards Portal) के लिए संशोधित ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया. आजादी के बाद से शौर्य पुरस्कार पाने वालों के प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए हुई शुरुआत में बस एक क्लिक में भारत के बहादुर सैनिकों, सशस्त्र बल कर्मियों की प्रेरक कहानियां देखने और समझने को मिलेंगी. देश भर के सैनिक स्कूलों के बच्चों को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने वीरता पुरस्कारों को लेकर अहम जानकारी साझा की.
Glad to launch the revamped #GallantryAwards Web Portal today. The website (https://t.co/qTrSbq44C3 ) has been designed and developed to display the information on Gallantry Awards and the Awardees post independence. Please visit the website and share your feedback with us. pic.twitter.com/Qmug5pbUDR
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) January 25, 2021
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘ मुझे यह बताते हुए बड़ी प्रसन्नता और गर्व हो रहा है कि रक्षा मंत्रालय, गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पोर्टल के नए वर्जन की शुरुआत कर रहा है. जो हमारे सैनिकों के पराक्रम के संपूर्ण प्रदर्शन और उनके शौर्य की प्रशंसा करने के लिए एक वर्चुअल प्लेटफार्म होगा.
राष्ट्रनिर्माण में युवा शक्ति की भूमिका
रक्षा मंत्री ने कहा, ‘ यह पोर्टल एक ऐसे मजबूत सामाजिक-सांस्कृतिक तंत्र को प्रोत्साहित करेगा जिसमें हमारे वीरता पुरस्कार विजेताओं और उनके परिजनों की वचनबद्धता, समर्पण तथा उनकी शक्ति का आदर और सम्मान किया जाता है. नए वीरता पुरस्कार पोर्टल के सर्वाधिक महत्वपूर्ण हितधारक हमारे राष्ट्र की बाल शक्ति (बच्चे) और युवा शक्ति (यूथ) होंगे.
ये भी पढ़ें- Kannada Bigg Boss 3 एक्स कंटेस्टेंट Jayashree Ramaiah का घर में मिला शव, फांसी के फंदे से लटक कर दी जान
समर्पण की भावना बढ़ाने में मददगार होगा नया वर्जन
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने अपने संबोधन में ये भी कहा, यह पोर्टल समर्पण की भावना जागृत करने में मददगार होगा. वहीं युवा पुरुषों और महिलाओं को ‘एक नए भारत-एक सुरक्षित और समृद्ध राष्ट्र’ हेतु योगदान देने के लिए प्रेरित करेगा. राजनाथ सिंह ने कहा कि वो नए वीरता पुरस्कार पोर्टल के लॉन्च और कामयाबी से जुड़े सभी लोगों को शुभकामनाएं देते हैं. उन्होंने भरोषा जताया कि सभी के संयुक्त समर्पित योगदान से यह पोर्टल भूतपूर्व सैनिकों और युद्ध वीरों के अमर योगदान पर प्रकाश डालने में अहम भूमिका निभाएगा.
साल 2017 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी शुरुआत
गौरतलब है कि वर्ष 2017 में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने भारत के वीर सैनिकों के अदम्य साहस के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए भारत के प्रथम ऑनलाइन प्लेटफार्म के रूप में वीरता पुरस्कार पोर्टल (www.gallantryawards.gov.in) का शुभारंभ किया था.