G20 Summit Security: परिंदा भी नहीं मार सकता पर! किले में तब्दील हुआ ‘भारत मंडपम्’ , सैटेलाइट से हो रही निगरानी h3>
प्रगति मैदान के अंदर कहीं भी पुलिस की मौजूदगी नजर नहीं आई, लेकिन इसका मतलब यह कतई नहीं है कि यहां दिल्ली पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों की तैनाती नहीं है। दिल्ली पुलिस को खाकी की जगह एक अलग ड्रेस कोड में रखा गया है, ताकि भारत मंडपम् आने वाले विभिन्न देशों के राष्ट्राध्यक्ष और अन्य विदेशी मेहमानों को यहां खाकी ही खाकी नजर ना आए। दिल्ली पुलिस के सिपाही से लेकर डीसीपी, जॉइंट पुलिस कमिश्नर, स्पेशल पुलिस कमिश्नर से लेकर पुलिस कमिश्नर तक सभी खाकी में नहीं बल्कि सिविल ड्रेस में तैनात हैं।
सैटेलाइट से भी हो रही निगरानी
सुरक्षा एजेंसियों से जुड़े सूत्रों ने बताया कि केवल अमेरिका की ही नहीं बल्कि भारत भी प्रगति मैदान के भारत मंडपम् को केंद्र में रखते हुए इसके 20 किलोमीटर के दायरे तक की सैटेलाइट से निगरानी कर रहा है। प्रगति मैदान के चारों ओर की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। भारत मंडपम् के तमाम एंट्री-एग्जिट गेटों पर सुरक्षा का कड़ा पहरा रखा गया है। यहां केवल स्पेशल पास जारी किए हुए सुरक्षा अधिकारियों और अन्य स्टाफ को ही आने-जाने की अनुमति है। बाकी को इसके आसपास तक भी जाने की भी इजाजत नहीं है।
एयरफोर्स और एंटी ड्रोन सिस्टम तैनात
दिल्ली में जमा हो रहे विभिन्न देशों के राष्ट्राध्यक्षों की सुरक्षा को देखते हुए एयरफोर्स भी अलर्ट है। सूत्रों का कहना है कि राफेल को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है। जो किसी भी इमरजेंसी की स्थिति से निपटने में सक्षम हैं। केवल आईजीआई एयरपोर्ट ही नहीं बल्कि प्रगति मैदान के चारों ओर भी एंटी ड्रोन सिस्टम की तैनाती की गई है। जिससे कि किसी भी अज्ञात फ्लाइंग ऑब्जेक्ट के इस ओर आते ही उसे खत्म कर दिया जाए। सुरक्षा एजेंसियों को इस बात की पूरी छूट दी गई है कि वह किसी भी अज्ञात फ्लाइंग ऑब्जेक्ट को देखते ही शूट कर दें।